Drew Hicks Biography, Wife, Father, Nationality, Age, Income, Girlfriend and More

Drew Hicks Biography In Hindi

ड्रू हिक्स की जीवनी, पत्नी, पिता, राष्ट्रीयता, उम्र, आय, प्रेमिका और बहुत कुछ

आज हम एक ऐसे शख्स के Personal और Professional Life के बारे में जानेंगे जिनका “घर अमेरिका में है लेकिन दिल भारत में है।”
भारत हमेशा से ही एक ऐसा सर्वगुण संपन्न देश रहा है कि जो भी विदेशी इस देश में आते हैं। वह इस देश के रहन-सहन, खान पान और संस्कृति के मुरीद हो जाते।
आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में जानेंगे जो भारत आकर यहां के रहन-सहन, खान पान और संस्कृति को तो अपनाया ही साथ ही यहां की प्रमुख भाषा हिंदी, भोजपुरी और मैथिली भी सीखी।
उस शख्स का नाम है Drew Hicks इस इंसान के बारे में हम इतनी जोरदार तरीके से इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि यही वह इंसान है जो अपना बचपन 5 साल से 11 साल तक भारत के बिहार राज्य में बिताया और यही उन्होंने बिहार की प्रमुख भाषा हिंदी ,भोजपुरी और मैथिली सीखी।
इस इंसान का शारीरिक बनावट और चेहरे की दिखावटी तो अमेरिकी है या अंग्रेजों जैसा है, इसलिए जब यह हिंदी या भोजपुरी बोलते हैं तो इन्हें हिंदी बोलते देखकर भारत के लोग बहुत अचंभित हो जाते हैं। और इस समय वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए हैं क्योंकि ये हिंदी भाषा या भोजपुरी भाषा में बोलते हुए शॉर्ट्स वीडियो बनाकर Social media apps जैसे Instagram, Facebook, YouTube पर Upload करते हैं। जो लोगों को काफी पसंद आता है इसलिए इनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।
तो उनके फॉलोअर्स और जो भी इनको सोशल मीडिया पर देखा है वह यह जानने के लिए बहुत ही उत्सुक हो जाते हैं कि आखिर Drew Hicks अमेरिका में रहते हुए हिंदी और भोजपुरी कैसे सीखी? इनका भारत से क्या रिश्ता है? इनका भारत के बिहार राज्य से क्या रिश्ता है क्योंकि ये हमेशा बिहार राज्य के बारे में बढ़ाई करते रहते हैं। भारत में कौन उनके रिश्तेदार या दोस्त हैं?
तो आईए इन्हीं सब सवालों के जवाब जानने के साथ-साथ उनके Personal और Professional Life के बारे में भी विस्तार से जानते हैं…

Drew Hicks Biography
Drew Hicks Photo

 

Drew Hicks का घर, जन्म और बचपन

Drew Hicks के पिता अमेरिका से बिलॉन्ग करते हैं और वह अमेरिका में ही पेंटिंग का बिजनेस करते थे। उनके पिता का एक दोस्त भारत के बिहार राज्य में रहते थे। तो उनके दोस्त ने Drew Hicks के पिता को बताया कि बिहार के मधुबनी जिला का मधुबनी पेंटिंग काफी फेमस है। आप चाहे तो मधुबनी आकर मधुबनी पेंटिंग के बारे में जान और सीख सकते हैं और अमेरिका में इसका बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि मधुबनी का पेंटिंग विश्व प्रसिद्ध है और इसके काफी मूल्य है।
इसलिए Drew Hicks के पिता जब Drew Hicks 5 साल के थे उसी समय अमेरिका से भारत के बिहार राज्य में मधुबनी रहने के लिए आ गए।
Drew Hicks की आयु जब 5 वर्ष थी तभी उनके पिता मधुबनी आए थे और वह Drew Hicks के 11 वर्ष होने तक मधुबनी में ही रहे। इस दौरान Drew Hicks के पिता तो अपने बिजनेस के काम में लगे रहते थे। लेकिन Drew Hicks अपने घर के अगल-बगल के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता थे ,कभी-कभी दोस्तों के साथ घूमने निकल जात थे इसी दौरान Drew Hicks ने उन बच्चों की बाते सुनते सुनते हिंदी सीखना शुरू कर दिया। और फिर धीरे-धीरे बोलने लगे और यह सिलसिला 11 वर्षों तक चला। इसके कारण Drew Hicks हिंदी और मैथिली बहुत अच्छे से बोलना और समझना आ गया।

Drew Hicks ने अमेरिका जाकर India और Bihar राज्य के बारे में क्या बोला?

Drew Hicks ने कई Interview और Podcast में इंडिया और बिहार राज्य के बारे में बोला है कि भारत देश का रहन-सहन और खानपान काफी सादगी और संस्कार से भरा हुआ है।
इस देश में किसी के भी घर में अगर कोई मेहमान आते हैं तो उसे घर के लोग अपने मेहमानों की मेहमानबाजी बहुत अच्छे तरीके से करते हैं। उन्हें अपने घर में जो भी उपलब्ध होता है उन्हें सब ससम्मान बिठाकर खिलाते हैं इसलिए सच में भारत “अतिथि देवो भवः” को मानने वाला देश है।
और साथ में उन्होंने भारत के बिहार राज्य के बारे में कहा है कि इस राज्य का लिट्टी चोखा और समोसा काफी फेमस और स्वादिष्ट हैं। बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में जो 500-1000 में मिलते हैं वे वे बिहार में कहीं पर भी ₹5 ₹10 में मिल जाते हैं।
हमें यहां का रहन-सहन, खानपान, संस्कृति और संस्कार काफी पसंद आया इसलिए उन्होंने कहा है कि “हमारा घर तो अमेरिका में है लेकिन दिल भारत में है।”
इसलिए हमें जब भी समय मिलता है तो हम भारत जरूर और सबसे पहले आने का प्रयास करते हैं।

Drew Hicks ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री मोदीजी के बारे में क्या कहा?

Drew Hicks ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे में कहा है कि जब भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तो उसे समय का भारत और आज का भारत में बहुत अंतर है। मनमोहन सिंह उतने एक्टिव नहीं रहते थे और वह इसलिए देश-विदेश में उतने चर्चित नहीं थे। मनमोहन सिंह का नाम प्रधानमंत्री के तौर पर देश में या विदेश में बहुत कम लोग जानते थे। लेकिन आज के समय में जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं तो यह मनमोहन सिंह की तुलना में काफी ज्यादा एक्टिव और देश-विदेश में चर्चित हैं। उनके प्रधानमंत्री के बनने के बाद भारत की ख्याति विदेश में मनमोहन सिंह के तुलना में काफी ज्यादा फैला है। नरेंद्र मोदी जी देश के न्यूज़, अखबार, टीवी, और सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह के तुलना में काफी ज्यादा दिखाई देते हैं और इन्हें देश-विदेश का लगभग हर एक बच्चा, युवा और बुजुर्ग जानता है। नरेंद्र मोदी जी का देश और विदेश नीति काफी अच्छा है और इनका काम करने का ढंग मनमोहन सिंह से बिल्कुल अलग और बेहतरीन है।

Drew Hicks, Social Media पर क्यों और कैसे Famous हुए?

Drew Hicks जब 5 साल के थे तभी उसके पिताजी भारत के बिहार राज्य में मधुबनी जिला के मशहूर पेंटिंग को जानने, समझने के लिए और बिजनेस करने के लिए वे आए थे। और Drew Hicks के 11 साल होने तक वहीं रुके थे। इस दौरान Drew Hicks ने अपने घर के बगल के बच्चों के साथ रहकर हिंदी, भोजपुरी और मैथिली भाषा सीखी। फिर जब उसके पिताजी अमेरिका चले गए। तो कुछ सालों बाद Drew Hicks ने हिंदी में बोलते हुए सोशल मीडिया पर Interview और Podcast देने लगे। साथ ही Instagram और YouTube पर हिंदी में बोलते हुए शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे।

तो जब लोगों ने Drew Hicks को हिंदी को अमेरिकन एसेंट(Accent) में बोलते हुए देखा तो भारतीयों को काफी पसंद आया। उनका आवाज बहुत अच्छा लगा और साथ ही भारतीय यह सोचने पर मजबूर हुए की एक अमेरिकन इतनी अच्छी हिंदी कैसे जान सकता है? तो इन्ही सब सवालों का जवाब जानने के लिए लोगों ने Drew Hicks के बारे में सोशल मीडिया पर सर्च करने लगे।
और दूसरी ओर Drew Hicks Social media sites जैसे Instagram, Facebook और YouTube पर अपना video हिंदी, भोजपुरी में बोलते हुए Upload करने लगे थे जो कि काफी Viral होने लगा इससे Drew Hicks की प्रसिद्धि और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स दिन पर दिन बढ़ते गया और Drew Hicks फेमस होते गए।

Drew Hicks ने भारत में उनके साथ घटित एक कौन सी घटना के बारे में बताया?

Drew Hicks ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब भारत में थे तो उन्हें दिल्ली में एक जगह से दूसरे जगह जाना था। जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो को चुना तो ऑटो ड्राइवर ने उसे अंग्रेज समझकर लगभग 5-6 किलोमीटर के लिए ₹50 की जगह ₹700 ₹800 मांगने लगे। तब Drew Hicks ने ऑटो ड्राइवर से कहा भैया मैं हिंदी जानता हूं। आप हमसे पैसा ज्यादा क्यों मांग रहे हैं जबकि मेरा किराया मात्र 50-60 रुपए होंगे। ऑटो ड्राइवर उनसे हिंदी सुनकर काफी अचंभित हुआ और शर्मिंदगी भी महसूस की फिर उसने Drew Hicks से कम पैसे लिए। इसके अलावा Drew Hicks ने Interview में और बताया कि इंडिया में मैं जहां भी जाते थे तो हर लोग उसे एक आश्चर्यजनक नजरों से देखता था और कोई हमें अंग्रेज समझता था तो कोई कश्मीरी समझता था।

Drew Hicks ने कब और कैसे हिंदी बोलना सीखा?

Drew Hicks जब 5 वर्ष के थे उसी समय उसके पिता अमेरिका से भारत के बिहार राज्य के मधुबनी जिला में मधुबनी के मशहूर पेंटिंग की बिजनेस करने के लिए आए थे। तो उसके पिता तो ज्यादातर अपने बिजनेस और कामों में बिजी रहते थे। तो इधर Drew Hicks अपने घर के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता था या उनके साथ घूमने निकल जाता था इसी दौरान उन्होंने उन बच्चों के साथ-साथ घूमने के दौरान कई लोगों से हिंदी, भोजपुरी और मैथिली भाषा सीखी।
चुकी Drew Hicks के पिता मधुबनी में लंबे समय तक लगभग 11 वर्षों तक रहे। इसलिए Drew Hicks ने हिंदी को काफी लंबे समय में काफी आसानी से बोलना और समझना सीख लिया। जो कि उनके लिए काफी लाभदायक रहा क्योंकि उन्होंने हिंदी सीख कर हिंदी में बोलते हुए शॉर्ट्स वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर Upload करके काफी फेमस हो गए और अभी खूब पैसे कमा रहे हैं।

Drew Hicks का परिवार और पत्नी ( Wife)

Drew Hicks जब 5 वर्ष के थे तभी उसके पिता भारत के बिहार राज्य के मधुबनी जिले में जिले के फेमस पेंटिंग को जानने समझने और बिजनेस करने के लिए आए थे। और उसके पिताजी यहां 11 सालों तक रहे। इस दौरान रवि ने अपने दोस्तों से अगल-बगल के लोगों से तथा अलग-अलग जगहों पर घूमने की वजह से अलग-अलग लोगों से हिंदी सुनने और समझने से उन्होंने हिंदी बोलना और समझना काफी अच्छे से सीख लिया। इसके बाद जब उसके पिताजी अमेरिका चले गए तो उन्होंने वहां जाकर हिंदी में शॉर्ट्स वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड करने लगे जिससे वह भारत में काफी फेमस हो गया। क्योंकि लोग उनकी video देखकर लोग सोचने लगे की एक अमेरिका का इंसान हिंदी इतने अच्छे से कैसे बोल सकता है? तो Drew Hicks अभी एक सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं और उन्होंने शादी भी कर ली है। उनकी पत्नी जो की एक अमेरिकी लड़की है वह भी हिंदी जानते हैं क्योंकि Drew Hicks ने उन्हें हिंदी बोलना और समझना सिखा दिया है।Drew Hicks के एक बेटा और एक बेटी है और वह भी थोड़ी-थोड़ी हिंदी जानते हैं। रवि ने अपने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता या और किसी भी परिवार का नाम या उनसे related कोई जानकारी नहीं दिया है अगर वह देंगे तो हम पोस्ट मे Update करेंगे।

Drew Hicks Wife
Drew Hicks अपनी पत्नी के साथ

 

Drew Hicks का Income और Networth :-

Drew Hicks फिलहाल अमेरिका में एक आलीशान घर में रहते हैं। वहां वे कभी-कभी अपनी पत्नी बच्चों और किसी यूट्यूब पर या किसी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ हिंदी में बोलते हुए कॉमेडी टाइप के शॉर्ट्स बोर्ड वीडियो बनाते हैं और उसे अपने सोशल मीडिया App जैसे Instagram, Facebook और YouTube पर अपलोड करते हैं उनका video काफी viral होता है जिसके कारण उनके Social Media पर लाखों Followers और Subscribers हो चूके हैं जिससे वे YouTube Monetization, Google Adsense और Brand Promotion करके महीने के हजारों रुपए कमाते हैं। उनके पास एक आलीशान घर, कार और बाइक मौजूद है।
इसके अलावे आप नीचे देख सकते हैं कि Drew Hicks की महीने की लगभग कमाई कितनी है इसके साथ-साथ उनके नेटवर्थ कितना है।
Salary – 50 से 1 लाख/ monthly
Networth – 4 से 5 करोड़ लगभग

Drew Hicks का फोन नंबर ( Contact of Drew Hicks )

Drew Hicks से अगर आपलोगों को Contact करना है तो आप उन्हें उनके Instagram, Facebook पर Direct Message भेज सकते हैं या नीचे उनका Email I’d दिया गया है, जिस पर आप Email भेजकर उनसे बात कर सकते हैं, अगर आपका Message Send करने का कारण Genuine होगा तो वो आपको जरुर Reply करेंगे। उनका Phone no. और Whatsapp no. Social media पर privacy के कारण Available नहीं है,

A) Email I’d – contactindiadrew@gmail.com
B) YouTube – @indiadrew77 ( 585k+ Subscribrs)
C) Instagram – @indiadrew77 ( 963k + followers)

Drew Hicks से संबंधित कुछ तथ्य ( Fact)

I) Drew Hicks अमेरिका से है लेकिन उनका बचपन भारत में ही गुजरा इसलिए वह हमेशा कहते हैं कि ” मेरा घर अमेरिका में है लेकिन दिल भारत में है।”

ii) Drew Hicks अमेरिका से है लेकिन उन्हें भारत का खानपान रहन-सहन संस्कृति काफी पसंद आता है इसलिए वे अमेरिका से हमेशा भारत आते जाते रहते है।

iii) Drew Hicks भारत के बिहार राज्य में रहकर हिंदी और भोजपुरी भाषा सीखी फिर उन्होंने हिंदी भाषा में वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड किया जिससे भी काफी फेमस हो गए हैं क्योंकि उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ।

iv) Drew Hicks को यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उसे यूट्यूब की तरफ से Silver Play Button 🥈 अवार्ड मिल चुका है।

v) Drew Hicks को यूट्यूब चैनल पर 10 लाख ( 1 Million) सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उसे यूट्यूब की तरफ से Golden Play Button 🥈 अवार्ड मिल चुका है।

Vi) अमेरिकन होने के बाद भी भारत देश का नाम रोशन करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Drew Hicks को National Creators Award 2024 मे Award दिया।

Drew Hicks Award
Drew Hicks भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से Award लेते हुए

 

  • Zartasha Kashif की बायोग्राफी पढ़ेClick Here

Vii) Drew Hicks के पिताजी बनारस के Banaras Hindu University (BHU) मैं पढ़ाई भी किए हैं इसके अलावा वह बिहार के मधुबनी में मिथिला पेंटिंग भी सीखी है।

Viii) Drew Hicks एक अमेरिकन लड़की से शादी कर चुके हैं और उनका एक बेटा भी है फिलहाल वे अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में रहते हैं।

ix) Drew Hicks का इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल ‘Indiadrew77’ के नाम से है क्योंकि वे इंडिया के कारण ही सोशल मीडिया पर फेमस हुए हैं।

X) Drew Hicks के सोशल मीडिया पर अब तक सब मिलाकर 20 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और उससे वे महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं।

9) Drew Hicks के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ about of Drew Hicks)

Drew Hicks वैसे तो अमेरिका के है लेकीन Famous इंडिया में हो गए हैं वे अपने लगन, मेहनत और हिंदी, भोजपुरी बोलकर वीडियो बनाने की वजह से Social Media पर काफी Famous हो गए हैं उनके video को लाखों लोग देखते हैं और साथ ही उनके लाखों followers और subscribers हो गए हैं जो Drew Hicks से related बहुत सारे सवाल social media पर पूछते रहते हैं जिसका जवाब निचे दिया गया है,

Q) Drew Hicks के पत्नी का नाम (Wife name) क्या है?
Ans- Drew Hicks ने अपनी पत्नी का नाम तो नहीं बताया है लेकिन वह एक अमेरिकी लड़की है जो हिंदी भी जानती है और दोनों साथ में इंस्टाग्राम पर अपलोड भी करते हैं।

Q) Drew Hicks के पिता (Father) कौन है?
Ans- Drew Hicks ने अपने पिता का नाम सोशल मीडिया पर नहीं बताया है लेकिन उन्होंने अपने पिता के बारे में बताएं कि वह भारत में रहकर ही पढ़ाई किए हैं तो मेरे पिता एक अमेरिकी होने के साथ-साथ भारतीय भी हैं।

Q) Drew Hicks की राष्ट्रीयता (Nationality) क्या है?
Ans- Drew Hicks अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) राज्य में रहते हैं लेकिन उनका दिल भारत में रहता है और हमेशा भारत आते-जाते रहते हैं और उनके फेमस होने का कारण भी भारत देश ही है।

Q) Drew Hicks किस देश (Country) के रहने वाले हैं?
Ans- Drew Hicks अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) राज्य में रहते हैं लेकिन उनका दिल भारत में रहता है और हमेशा भारत आते-जाते रहते हैं और उनके फेमस होने का कारण भी भारत देश ही है।

Q) Drew Hicks का उम्र (Age) कितना है?
Ans- 29 years लगभग

Q) Drew Hicks का जन्म स्थान (Birthplace) कहां है?
Ans- Drew Hicks का जन्म स्थान तो अमेरिका है लेकिन उनका बचपन पूरा भारत में ही गुजारा है इसलिए Drew Hicks कहते है कि “घर अमेरिका में है लेकिन दिल भारत में है।”

Q) Drew Hicks की नागरिकता (Citizenship) क्या है?
Ans- अमेरिकन

Q) Drew Hicks की ऊंचाई (Height) कितनी है?
Ans- 4 फीट 8 इंच

Q) Drew Hicks कौन है?
Ans- Drew Hicks एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो की अमेरिकन होते हुए भी हिंदी में अपना वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं उनका वीडियो काफी वायरल होता है उनका Social Media पर 20 लाख से भी ज्यादा followers है।

Q) Drew Hicks क्या यूट्यूब चैनल (YouTube channel name) का नाम क्या है?
Ans- @indiadrew77

Q) India Drew का वास्तविक नाम (Real name) क्या है?
Ans- Drew Hicks

Q) Drew Hicks का कमाई (Income) कितना है।
Ans- 50हज़ार + monthly

Q) Drew Hicks का कुल संपत्ति (Networth) कितना है?
Ans- 4 से 5 करोड़ लगभग

Q) Drew Hicks का जन्मदिन (Birthday) कब है?
Ans- 5 जून 1995 लगभग

Q) Drew Hicks का शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) क्या है?
Ans- Under Graduation

Q) Drew Hicks का पता ( Address) क्या है?
Ans- फ्लोरिडा ( Florida) , अमेरिका

Q) Drew Hicks का वजन ( weight ) कितना है?
Ans – 75 किलोग्राम लगभग

ऊपर हमने News, vlog, YouTube, interviews और उनके अलग अलग social media platforms
से जानकारी लेकर Drew Hicks के Social Media Carrier के बारे में सही और सटीक शब्दों में बताने की कोशिश की है, तो अगर ऊपर दी गई जानकारी में कुछ छूट गई हो या कोई त्रुटी हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं हम उसे Update करेंगे।

आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!! 🙏🙏🙏❣

Leave a comment