Amit ff yt Biography, Age, Comedy, Monthly Income, Education,Girlfriend,Networth & more

Amit ff yt Biography In Hindi

अमित एफएफ वाईटी जीवनी, आयु, मासिक आय, शिक्षा, प्रेमिका, नेटवर्थ और बहुत कुछ

सोशल मीडिया का मतलब पैसों की बरसात इसके लिए आपको सिर्फ धैर्य रखकर अपने टैलेंट को मेहनत करके दिखाने की जरूरत होती है और इसका जीता जागरण उदाहरण हम आज के इस ब्लॉक पोस्ट में देंगे जो पहले बहुत गरीब थे लेकिन आज बहुत अमीर है।
उनका नाम है अमित कुमार प्रजापति जिनके यूट्यूब पर साथ चैनल है और अब तक सब मिलकर 25 मिलियन से भी ज्यादा मतलब 250 लाख से भी ज्यादा मतलब 2.5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसे जुड़ चुके हैं तो आज हम अमित कुमार के गरीबी जीवन से लेकर यूट्यूब पर साथ चैनल के मालिक और प्रसिद्ध यूट्यूब पर बने की कहानी को विस्तार से जाने जानने के साथ-साथ उनके परिवार शिक्षा कमाई और युटुब पर बनने से पहले की कहानी को भी विस्तार से जानेंगे तो लिए शुरू करते हैं….

Amit ff Yt
Amit FF Yt Photo

 

‘Amit ff yt’ का जन्म, घर और बचपन

सबसे पहले तो हम आप लोगों को बता दें कि अमित कुमार का पूरा नाम अमित कुमार प्रजापति है जिनका जन्म एक बहुत ही साधारण गरीब परिवार में भारत देश के झारखंड राज्य के बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के देवग्राम पंचायत में आसनसोल गांव में हुआ था और अभी वह तो दिखने में बिल्कुल बच्चे जैसे लगते हैं क्योंकि उनका हाइट ऊंचाई छोटा है लेकिनउनका उम्र अभी लगभग 21 वर्ष हो चुका है। और उनके पिताजी गांव में ही खेती-बाड़ी किया करते थे अमित का एक बड़ा भाई भी है जिनका शादी अभी नहीं हुआ है।
घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अमित की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी आंगनवाड़ी और सरकारी विद्यालय से शुरू हुई और इसके बाद उन्होंने मैट्रिक का एग्जाम पास किया इसके बाद फिर उन्होंने ट्वेल्थ में पास किया मतलब वे इंटर तक की पढ़ाई कर चुके हैं लेकिन अब ए पूरी तरह से यूट्यूब पर ध्यान दे रहे हैं और शायद उन्होंने फिलहाल अपनी आगे की बधाई रोक दी है।

‘Amit ff yt’ के YouTuber बनने से पहले संघर्ष की कहानी?

अमित कुमार का जन्म बहुत ही गरीब साधारण परिवार में हुआ था इस कारण उनकी पढ़ाई गांव के ही सरकारी विद्यालय से शुरू हुई और उन्होंने जैसे तैसे करके मैट्रिक और फिर इंटरमीडिएट (12th) तक पढ़ाई की इस दौरान अमित अपने माता-पिता के काम में भी सहयोग करते थे इसके बाद उनके पास इतने पैसे नहीं थे वे आगे की पढ़ाई कर सके इसलिए अमित ने ट्वेल्थ पास करने के बाद फिलहाल अपनी पढ़ाई रोक दी और एक इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में हेल्पर और इलेक्ट्रीशियन के तौर पर दुकान में काम करने लगे जहां उन्हें TV, DTH, Fan, Motor इत्यादि जैसी छोटी-मोटी चीज बनाना होता था और इसके लिए उन्हें महीने में 3000 मिलता था।
उनके पास एक मोबाइल भी था जिससे वे हमेशा यूट्यूब पर वीडियो देखा करते थे तो वे कई सारे फेमस Youtuber का Video देखकर उनसे प्रेरित होकर Youtuber बनने का सपना अमित ने बना लिया क्योंकि वह सोचने लगे कि जब मुझसे भी गरीब लड़के और लोग यूट्यूब पर video बनाकर पैसे कमा रहे हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं।
ऐसा सोचकर अमित ने एक यूट्यूब चैनल बनाया और उसे पर गेमिंग, कॉमेडी, फ्री फायर टाइप का वीडियो अपलोड करने लगें लेकिन काम करना नहीं छोड़ा था अमित दुकान में काम करते हुए ही वीडियो बनाने के लिए 1 से 2 घंटे का छुट्टी लेकर video बनाते थे इसके अलावा छुट्टी के दिनों में वीडियो बनाया करते थे।
अमित के एक बड़े भैया हैं जो अमित को वीडियो बनाने से मना करते थे कि पढ़ाई करो वीडियो बनाने से कुछ नहीं होने वाला है लेकिन उनके माता-पिता हमेशा उनके सपोर्ट करते थे क्योंकि माता पिता का कहना था कि अमित अपना खर्चा तो खुद उठा ही रहा है तो अगर कुछ समय निकाल करके वीडियो बना रहा है तो इसमें मुझे कोई एतराज नहीं है।

‘Amit ff yt’ के 0 Subscriber से 25M Subscribrs तक का सफर

अमित कुमार इलेक्ट्रीशियन दुकान में काम करते थे उसी समय कई सारे यूट्यूबर से मोटिवेट होकर उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और अपने काम से समय निकालकर कॉमेडी, गेमिंग, और फ्री फायर टाइप की वीडियो अपलोड करने लगे शुरुआत में उन्होंने तीन चार लड़के मिलकर वीडियो शूट करते थे और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते थे हालांकि शुरुआत में बहुत ही कम Response आते थे लेकिन फिर भी वह अपना वीडियो अपलोड करना नहीं छोड़ा और वह लगातार एक दिन में एक वीडियो अपलोड करते रहे क्योंकि उन्हें भरोसा था कि किसी न किसी दिन कोई ना कोई वीडियो जरूर वायरल हो जाएगा इसलिए उन्होंने प्रयास करना नहीं छोड़ा और धैर्य रखकर वह सिर्फ अपने काम पर फोकस करते रहे।
और हुआ भी कुछ ऐसा ही की लगभग 50-60 वीडियो अपलोड करने के बाद उनका एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो गया जिस पर 15 से 20 मिलियन व्यूज हो गए और इससे उनके चैनल पर लगभग 40-50 हज़ार सब्सक्राइबर्स भी हो गए इससे उनका मोटिवेशन तो बड़ा लेकिन यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हुआ क्योंकि उस समय Shorts से यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होता था तो उन्होंने फिर भी अपना काम चालू रखा और लगातार वीडियो अपलोड करते रहे तो उनका 10 -20 वीडियो में से एक वीडियो बार-बार viral वायरल होने लगा और इसी तरह से जब उनके चैनल पर Criteria पूरा हो गया तो उनका चैनल भी मोनेटाइज हो गया और सबसे पहले उनका यूट्यूब से 9000 पैसे बैंक में आया।

जब अमित का एक यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया तो उन्होंने लगातार उस चैनल पर शॉर्ट्स और फुल वीडियो बनाकर डालने लगे तो उनका शॉर्ट्स वीडियो लगातार वायरल होने लगा और सब्सक्राइबर काफी ज्यादा बढ़ने लगा।
इतना ज्यादा रिस्पांस मिलने लगा तो अमित ने एक के बाद एक नए चैनल बनाने शुरू कर दिए और अब तक अमित ने इस तरह से 7 यूट्यूब चैनल बना चुके हैं और किसी में Shorts वीडियो, किसी में Vlog वीडियो, किसी में Teacher और Student का वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो किसी में Game की video upload करते हैं।
उनके सभी चैनल पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिलने लगा है तो अब तक अमित 7 यूट्यूब चैनल के मालिक बन चुके हैं और सभी यूट्यूब चैनल मिलाकर उनके 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
और अब अमित अपना इलेक्ट्रिशियन का जॉब और साथ में फिलहाल पढ़ाई भी छोड़ चुके हैं और फुल टाइम युटुब पर ही काम कर रहे हैं तो दिन पर दिन उनका सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि और Followers बढ़ता ही जा रहा है।

Amit Kumar Prajapati On Youtube

 

‘Amit ff yt’ का Team और उनके Team Members

अमित शुरूआत में इलेक्ट्रीशियन दुकान में काम करते हुए उससे कुछ समय निकालकर दो-तीन लोगों के साथ वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते थे लेकिन अब उनकी जिम्मेदारी काफी बढ़ चुकी है एक तरफ तो यूट्यूब पर 7 चैनल बना चुके हैं और दूसरी तरफ यह सभी यूट्यूब चैनल काफी तेजी से बढ़ रहे हैं काफी अच्छा रिस्पांस आ रहा है और इसलिए सब्सक्राइबर्स भी सभी 7 चैनल को मिलाकर 25 मिलियन से भी ज्यादा हो चुका है तो सभी चैनल को संभालना और वीडियो बनाना दो-तीन लोगों से संभव नहीं है इसलिए यह टीम अब बढ़ चुका है और इस टीम में अब टोटल 10 लोग शामिल हो चुके हैं और यह सभी मिलकर एक साथ काम करते हैं इनमें से कोई एक वीडियो शूट करता है, कोई वीडियो एडिटिंग करता है, कोई एक्टिंग करता है, कोई कैमरा करता है, इस तरह से सभी का अपना-अपना काम है और सभी अपने काम को बहुत मेहनत से करते हैं इस टीम में के सभी मेंबर्स का नाम आप नीचे देख सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि इस टीम के कप्तान और मार्गदर्शक अमित कुमार है।

-Amit Kumar Prajapati
-Sonu Ansari
-Mohammad Arif Hussain
-Mohan Kumar
-Balram Kumar
-Abhay Kumar
-Hasnain
-Chintu Kumar
-KL koushar
-Manoj karmali

Amit ff yt photo
Amit FF YT Team

  • Drew Hicks की बायोग्राफी पढ़ेClick Here

‘Amit ff yt’ के महीने की कमाई और नेटवर्थ ( Monthly Income & Networth)

एक समय था जब अमित कुमार एक छोटे से इलेक्ट्रीशियन की दुकान में पूरे महीने काम करके महीने के मात्र 3000 कमाते थे
लेकिन अब वह अपने मेहनत परिश्रम और यूट्यूब के मदद से अभी महीने 1 से 2 लाख से भी ज्यादा कमा रहे हैं क्योंकि इनकी यूट्यूब पर 7 यूट्यूब चैनल है और इन सभी मिलकर 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं तो अपने युटुब मोनेटाइजेशन, ब्रांड प्रमोशन और इसके अलावा से भी काफी अच्छी कमाई करते हैं क्योंकि इनके इंस्टाग्राम पेज पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं तो इंस्टाग्राम पर भी ब्रांड प्रमोशन करके अच्छी खासी कमाई करते हैं।
अमित ने अपनी कमाई से एक नई Car खरीदी है, लगभग 10 लाख रुपए का यूट्यूब स्टूडियो बनवाया है, 1 लाख से भी ज्यादा का कैमरा खरीदा है और 5 आईफोन वीडियो एडिटिंग के लिए खरीद रखा है साथ ही उन्होंने आईपैड भी खरीदा हुआ है।
उनकी कमाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि यूट्यूब सब्सक्राइबर भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। और जो भी कमाई होती हैं उसका अपने Team Members के साथ अपने अपने काम के हिसाब से बंटवारा भी करते हैं।
Salary – 1 से 2 लाख / Monthly
Networth – 3 से 4 करोड़

‘Amit ff yt’ का फोन नंबर ( Contact number)

अमित अपने टीम के साथ मिलकर गेमिंग, कॉमेडी और भी तरह-तरह के वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं अमित के यूट्यूब पर 7 यूट्यूब चैनल है अब तक कुल 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब हो चुके हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी 2 मिलीयन फॉलोअर्स है तो अमित कुमार का यह बड़ा परिवार और फॉलोअर्स हमेशा अपने अमित भाई से मिलना या उनसे बात करना चाहता है तो अगर आप लोग उनसे बात करना चाहते हैं तो आप उन्हें उनके Instagram, Facebook पर Direct Message भेज सकते हैं या नीचे उनका Email I’d दिया गया है, जिस पर आप Email भेजकर उनसे बात कर सकते हैं, अगर आपका Message Send करने का कारण Genuine होगा तो वो आपको जरुर Reply करेंगे।

A) Instagram – @amit.ff_yt
B) Facebook – @amitffyt
C) Email id – amitffbussiness@gmail.com
amitffconnect@gmail.com

‘Amit ff yt’ से संबंधित कुछ तथ्य ( Facts)

i) अमित कुमार का पूरा नाम अमित कुमार प्रजापति है।

ii) अमित कुमार का जन्म एक बहुत ही साधारण गरीब परिवार में भारत देश के झारखंड राज्य के बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के देवग्राम पंचायत में आसनसोल गांव में हुआ था।

iii) अमित कुमार अमित कुमार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके हैं और फिलहाल आगे की पढ़ाई रोक दी है और वह पूरा ध्यान यूट्यूब पर फोकस करते है।

iv) अमित कुमार की आयु लगभग 21 वर्ष हो चुकी है और वे महीने के लख रुपए भी कमा रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है क्योंकि उनका कहना है कि मेरे एक बड़े भैया हैं वो शादी करेंगे उसके बाद हम शादी करेंगे।

v) एक ऐसा समय था जब अमित कुमार अपने खर्च निकालने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करते थे काम करने के बाद पूरे महीने में सिर्फ ₹3000 मिलते थे।

Vi) अमित कुमार के यूट्यूब पर 7 चैनल है और इन सभी चैनल को मिलाकर अब 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

Vii) अमित कुमार के टीम में 10 लोग हैं जो अलग-अलग तरह के काम जैसे कैमरा, एडिटिंग, वीडियो शूट, एक्टिंग का काम करते हैं।

Viii) अमित कुमार अपने सब्सक्राइबर्स को अच्छे Quality Content देने के लिए कैमरा ,आईफोन, कार, यूट्यूब स्टूडियो खरीद चुके हैं ताकि वीडियो शूट करने में कोई परेशानी नहीं हो।

ix) अमित कुमार के टीम में 10 लोग हैं और यह सभी के मेहनत परिश्रम और यूट्यूब की मदद से महीने के 1 से 2 लख रुपए कमाते हैं।

X) अमित कुमार अपनी टीम के कप्तान है और उनका सपना है कि झारखंड राज्य का नाम रोशन करें और झारखंड के साथ उनका नाम जोड़ा जाए।

Xi) ‘Amit ff yt’ के Team में 10 members हैं Amit Kumar Prajapati,Sonu Ansari,Mohammad Arif Hussain,Mohan Kumar
,Balram Kumar,Abhay Kumar,Hasnain,Chintu Kumar,KL koushar,Manoj karmali जो YouTube पर 7 Channel को Manage करते हैं।

Xii) ‘Amit ff yt’ Team को यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उसे यूट्यूब की तरफ से अब तक 7 Silver Play Button 🥈 अवार्ड मिल चुका है।

Xiii) ‘Amit ff yt’ Team को यूट्यूब चैनल पर 10 लाख ( 1 Million) सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उसे यूट्यूब की तरफ से 3 Golden Play Button 🥈 अवार्ड मिल चुका है।

Xiv) ‘Amit ff yt’ के 7 Youtube channel का नाम आपलोग नीचे देख सकते हैं –
A) @amitffytcomedy
B) @amitffcomedy
C) @amitff2.077
D) @backbenchersvines_
E) @amitkavlog_
F) @abhayffyt6926
G) @backbenchers827

‘Amit ff yt’ के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ about of ‘Amit ff yt’ )

Q) ‘Amit ff yt’ कहां का है?
Ans- भारत देश के झारखंड राज्य के बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के देवग्राम पंचायत में आसनसोल गांव के रहनेवाले है।

Q) ‘Amit ff yt’ का नेटवर्थ ( Networth) कितना है?
Ans- 3 से 4 करोड़ लगभग

Q) ‘Amit ff yt’ महीने की कमाई ( Monthly Income) कितनी है?
Ans- 1 से 2 लाख / Monthly

Q) ‘Amit ff yt’ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ( Educational qualification) क्या है?
Ans- 12th Passed

Q) ‘Amit ff yt’ का उम्र कितना है?
Ans- 21 वर्ष लगभग

Q) ‘Amit ff yt’ का पूरा नाम ( Real name) क्या है?
Ans- अमित कुमार प्रजापति

Q) ‘Amit ff yt’ का ऊंचाई कितना है?
Ans- 4 फीट लगभग

Q) ‘Amit ff yt’ का वजन कितना है?
Ans- 48 किलोग्राम लगभग

Q) ‘Amit ff yt’ कौन है?
Ans- अमित कुमार एक यूट्यूब और कॉमेडियन है जिनके यूट्यूब पर साथ यूट्यूब चैनल है और 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और पूरा नाम अमित कुमार प्रजापति है।

ऊपर हमने News, vlog, YouTube, interviews और उनके अलग अलग social media platforms
से जानकारी लेकर Drew Hicks के Social Media Carrier के बारे में सही और सटीक शब्दों में बताने की कोशिश की है। तो अगर ऊपर दी गई जानकारी में कुछ छूट गई हो या कोई त्रुटी हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं हम उसे Update करेंगे।

आप सभी बड़े-छोटे, भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!! ❣️🙏🙏🙏❣

Leave a comment