Desi Tarzan Biography in Hindi( Desi Tarzan Biography, Food, World record, Height, Income, Girlfriend ,Family & more)
आप लोगों ने आज के दिनों सोशल मीडिया पर के कई सारे ऐसे पहलवान जैसे Pawan sahu, Ankit Baiyanpuria Yash Anand का नाम सुना होगा जिन्होंने अपने पहलवानी , वर्कआउट और खाने पीने की दिनचर्या को सोशल मीडिया पर डालकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं और साथ ही काफी प्रसिद्धि कमा रहे हैं।तो आज हम सोशल मीडिया पर छाए हुए एक ऐसे ही शख्स और पहलवान के बारे में बात करेंगे जो पहलवान होने के साथ-साथ शाकाहारी, गौभक्त और देशभक्त भी है। इन्होंने कई ऐसे कारनामे किए हैं और रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज तक किसी ने नहीं किया था।उस युवा शख्स का नाम संजय सिंह पहलवान जो बहुत ही सादगी और संस्कृति में रहना पसंद करते हैं जबकि यह जंगलों में रहा करते थे फिर भी यह जंगल से बाहर आकर आधुनिक लोगों को भारतीय संस्कृति और शाकाहारी भोजन को अपनाने के लिए युवाओं को और सभी लोगों को भी प्रेरित करते रहते हैं।तो आइए हम देशी टार्जन की बायोग्राफी हिंदी में जन्म से लेकर अभी तक के जीवन को विस्तार से जानने के साथ-साथ उनके दिनचर्या ,भोजन, वर्ल्ड रिकॉर्ड और उनकी सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि के कारणों के बारे में विस्तार से जानेंगे…
-
देशी टार्जन का घर,जन्म और बचपन( Home, Born & Childhood of Desi Tarzan)
देशी टार्जन ऊर्फ संजय सिंह का जन्म भारत देश के राजस्थान राज्य में एक बहुत ही साधारण गरीब परिवार में हुआ था , इनके पिता एक किसान है जो राजस्थान में ही खेती का काम करते हैं और उनके माता गृहणी है।
देशी टार्जन की गरीब घर में पैदा होने और पढ़ाई के अनुकूल माहौल न मिलने के कारण इनकी पढ़ाई बचपन से ही लगभग ना करना के बराबर हुई थोड़ी बहुत ही इन्होंने सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की उसके बाद इन्होंने किसी भी बड़े कॉलेज या महाविद्यालय का मुंह तक नहीं देखा लेकिन उनके पास एक पढ़े-लिखे युवा से भी ज्यादा इनके पास संस्कार और संस्कृति को बचाए रखने और उनकी मर्यादा बनाए रखने की ज्यादा क्षमता है और इसी कारण यह अपनी मेहनत और परिश्रम के चलते और सभी युवाओं के प्रेरणा बन गए हैं और सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध भी हो गए हैं।
देशी टार्जन की आयु लगभग अभी 23 वर्ष है, लेकिन जब यह महज 8 वर्ष के थे उसी समय से यह शुद्ध शाकाहार भोजन करने लगे थे और शारीरिक शक्ति को बढ़ाने और अखंड ब्रह्मचर्य का पालन करने लगे थे। जो कि अभी तक जारी है जिसके कारण ही इन्होंने अब तक कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।
यह गौ भक्त और देशभक्त होने के साथ-साथ मातृ भक्त और पितृ भक्त भी हैं क्योंकि यह माता-पिता की खूब सेवा करते हैं। संजय सिंह इतने पढ़े-लिखे नहीं होने के बावजूद भी यह आधुनिक लोगों से काफी ज्यादा भारतीय संस्कृति और संस्कार से रहते हैं।
-
देशी टार्जन का भोजन और डाइट( Food & Diet of Desi Tarzan)
संजय सिंह की आयु अब लगभग 23 वर्ष की हो चुकी है शुरुआत में समझबूझ नहीं होने के कारण और कुछ परिस्थितियों के कारण इन्हें मांसाहार करना पड़ा लेकिन जब से इन्होंने होश संभाला और जब यह महज 8 वर्ष के थे तभी से इन्होंने शुद्ध शाकाहार भोजन करना शुरू कर दिया था लेकिन अब तो यह गौ माता को अपनी माता मानते हैं क्योंकि अब ये शाकाहार में भी बहुत सारी चीज यह नहीं खाते हैं बल्कि सिर्फ गौमाता के मूत्र ,दूध , दही या खीर का सेवन करते हैं और इसके अलावा वह फल-फूल और पत्ती भी खाते हैं और इनका कहना है कि जब तक हमारे गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा नहीं दिया जाता है तब तक हम फल फूल पत्ती और गौ माता के मूत्र और दूध का ही सेवन करेंगे इसके अलावा एक कुछ भी नहीं।
इन्होंने गौ माता के मूत्र और दूध का सेवन करके पूरी दुनिया को और खासकर युवाओं को यह बताया और खास संदेश दिया है कि हमें कभी भी मांस ,मछली ,अंडा और शराब, गांजा इत्यादि किसी भी नशीली और मांसाहारी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसके अलावे संजय सिंह वैसे लोगों और बड़े-बड़े कंपनियों के मुंह पर तमाचा है जो यह कहते हैं कि महंगे विटामिन, विटामिन की गोली और प्रोटीन खाकर ही सिर्फ बॉडी बनाए जा सकता है और पहलवानी किया जा सकता है। क्योंकि इन्होंने यह दिखाया है कि सिर्फ गौ माता का दूध दही , खीर और मूत्र पीकर भी काफी कम पैसे में काफी बेहतर बॉडी और नए विश्व रिकॉर्ड बनाए जा सकते हैं।
-
संजय सिंह को लोग ‘देशी टार्जन’ क्यों कहते हैं?
संजय सिंह मात्र 8 वर्ष से ही अखंड ब्रह्मचर्य और शुद्ध शाकाहार भोजन का पालन कर रहे हैं इससे उनके पास लगातर 24 घण्टे सपाटे और पुशअप्स करने की क्षमता है और वह पलक झपकते ही पेड़ों पर चढ़ जाते हैं और उतर जाते हैं
इन्हीं सब कारणों से उनके अद्भुत शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति को देखकर लोगों ने अपने-अपने कई फेवरेट नाम से उन्हें बुलाना शुरू कर दिया है जैसे- चीता, जांबाज, अखंड ब्रह्मचर्य भीष्म पितामह, देशी टार्जन, फौलाद इत्यादि।
इनमें से सबसे ज्यादा कहे जाने वाले और काफी ज्यादा वायरल होने वाला नाम ‘देशी टार्जन’ है।
-
देशी टार्जन का विश्व रिकॉर्ड और सपाटे रिकॉर्ड(World & Sapate Record Of Desi Tarzan)
भारतीय देशी गौमाता के पंचगव्य, गोमूत्र पान, अखंड ब्रह्मचर्य की दिव्य ताकत, सच्ची गुरुभक्ति, देशभक्ति राष्ट्रभक्ति गौभक्ति, मातृभक्ति , पितृभक्ति और 16 सालो का कठिन अभ्यास के बल से देशी टार्जन ऊर्फ संजय सिंह ने 11 विश्व रिकॉर्ड, सपाटे रिकॉर्ड और कभी न टूटने वाले कई रिकार्ड बनाया है तो आइए जानते हैं कि वे रिकार्ड कौन कौन से हैं…
पहला रिकॉर्ड – ऑस्ट्रेलिया के पहलवान कार्लटन विलियम के नाम एक घंटे मे 2682 पुशअप्स मारने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस था जिसे देशी टार्जन ने गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस मे 21 मार्च 2018 बुधवार, पंजाबी बाग़ नई दिल्ली में 4295 पुशअप्स लगाकर बहुत बड़े अंतर से तोड़ा !
दूसरा रिकॉर्ड – पहले किसी शख्स के नाम 7 घंटे 30 मिनट में 10,000 पुशअप्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था जिसे देशी टार्जन ने मात्र 2 घंटे 50 मिनट मे बिना रुके 10101 पुशअप्स लगाया और इस रिकार्ड को भी लगभग 5 घंटे के अंतर से तोड़ दिया।
तीसरा रिकॉर्ड – देशी टार्जन ने 1 घंटे मे लगातार 1200 सपाटे दंड बैठक (Leap Stand Push – Ups) लगाकर विश्व का पहला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया!
चौथा रिकॉर्ड – तीसरे रिकॉर्ड की तरह ही देशी टार्जन ने 1 घंटे 16 मिनट मे बिना रुके बहुत तेजी के साथ 1501 सपाटे (Leap Stand Push-Ups) लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया!
नोट :- यहाँ पर बता दे की रोज 5000 सपाटे दंड बैठक (Leap Stand Push – Ups) लगाने वाले गौभक्त संजय सिंह पहलवान ने 1501 क्यों लगाए क्योंकि ये उपरलिखित चारो वर्ल्ड रिकॉर्डस बिना रुके, बिना कुछ खाये पिये एक ही दिन मे सुबह से शाम तक लगातार बनाये गये! और Leap Stand Push-Ups के वर्ल्ड रिकॉर्डस से पहले 10101 पुशअप्स भी लगाकर लगातार दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्डस बना चुके थे फिर बिना ब्रेक लिये 2 नये वर्ल्ड रिकॉर्डस सपाटे दंड बैठकों के बना दिये, इस प्रकार सुबह से शाम तक बिना रुके बिना कुछ खाये पिये लगातार 4 वर्ल्ड रिकॉर्डस स्थापित करके संसार के अंदर एक नया विश्व कीर्तिमान खड़ा कर दिया!
पांचवा रिकॉर्ड – पहले किसी शख्स के नाम 6 घंटे मे 10,000 पुशअप्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था जिसे देशी टार्जन ने 6 घंटे मे ही बिना रुके 26 जुलाई 2018 गुरुवार उत्तरकाशी – उत्तराखंड में लगातार 15949 पुशअप्स लगाकर इस रिकार्ड को भी तोड़कर फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
नोट :- 10 नवंबर 2018 शनिवार को नई दिल्ली में 30,000 तीस हजार (Thirty Thousands) पुशअप्स के नये वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6:10 बजे तक लगातार 30,000 पुशअप्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 4 और वर्ल्ड रिकॉर्डस जिनमे कुछ आपके अपने ही रिकॉर्डस थे को तोड़ते हुए कुल 5 वर्ल्ड रिकॉर्डस बनाये जो इस प्रकार है!
सातवा रिकॉर्ड – देशी टार्जन ने 2 घंटे 50 मिनट मे 10101 वाले अपने ही पहले वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड को 2 घंटे 46 मिनट मे 10,500 पुशअप्स लगाकर तोड़ा।
आठवा रिकॉर्ड – आठवें रिकॉर्ड में उन्होंने 6 घंटे मे 15949 पुशअप्स वाले अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को 5 घंटे मे 16,000 पुशअप्स लगाकर तोड़ा।
नौवा रिकॉर्ड – इसमें उन्होंने 10 घंटे में 20,000 पुशअप्स वाले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को 7 घंटे में 20,000 पुशअप्स लगाकर
लगभग 3 घंटे के अंतर से तोड़ दिया।
दसवा रिकॉर्ड – इस रिकार्ड में उन्होंने 12 घंटे मे 23,205 पुशअप्स वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड को 8 घंटे मे 23,300 पुशअप्स लगाकर लगभग 4 घंटे के अंतर से तोड़ा।
ग्यारहवा रिकॉर्ड – सबसे अंतिम और ग्यारहवा रिकॉर्ड देशी टार्जन ने 10 घंटे 10 मिनट मे 30,000 पुशअप्स लगाकर विश्व स्तर पर सर्वाधिक पुशअप्स लगाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करके विश्व के अंदर दंड बैठकों का नया इतिहास रचा क्योंकि अभी किसी ने भी इतने पुशअप्स नहीं लगाए थे।
इस रिकार्ड को बनाने के बाद देशी टार्जन ने कहा कि विश्व का सर्वाधिक 30,000 पुशअप्स के विश्व कीर्तिमान को स्थापित करने के बाद मुझे विश्व में गौ माता के पंचगव्य और ब्रह्मचर्य की ताकत को प्रमाणिकता के साथ देश और दुनिया के लोगों को
दिखाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही वे अब 50000 पुशअप्स लगाने की भी तैयारी में जुट गए हैं और उन्होंने कहा है कि सभी लोगों के सामने लाइव आकर इस रिकार्ड को भी पूरा करूंगा।
-
देशी टार्जन का पूज्य श्री प्रेमानन्द जी महाराज से मिलन
पूज्य श्री प्रेमानन्द जी महाराज वृंदावन के फेमस, काफी चर्चित और अध्यात्म की ओर ले जाने वाले महाराज है इनके पास हमेशा कई फेमस लोग जैसे क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, ग्रेट खली, MBA चायवाला , WWE Wrestler Rinku Rajput, Kuldeep Yadav के अलावा हजारों लोग उनके दर्शन करने और उनसे अध्यात्म के साथ-साथ जीवन में आगे बढ़ाने के प्रेरणा और आशीर्वाद लेने के लिए जाते रहते हैं।
तो संजय सिंह के साथ हमेशा रहने वाले पत्रकार कर्मवीर आर्या को लगा कि संजय सिंह को महाराज जी से जरूर मिलना चाहिए क्योंकि यह अखंड ब्रह्मचारी और शाकाहारी हैं जिनसे युवा लोग काफी प्रेरित हैं तो महाराज जी इसे काफी खुश होंगे इसलिए पत्रकार ने संजय सिंह का प्रोफाइल और क्राइटेरिया लिखकर उनके पास भेजा तो महाराज जी ने तुरंत ही इन्हें आने का न्योता दे दिया।
महाराज जी द्वारा आने का आमंत्रण देने के बाद पत्रकार और संजय सिंह दोनों महाराज जी के आश्रम जाकर अक्टूबर 2023 में मुलाकात किया और उनको अपने जीवन की खानपान और अखंड ब्रह्मचर्य साथ-साथ शाकाहारी होने जैसे बातों का जानकारी दिया जिससे महाराज जी काफी खुश हुए और उन्हें आगे बढ़ाने और अपने जीवन में उन्नति करने के साथ-साथ लोगों और युवाओं को प्रेरित करने के लिए आशीर्वाद दिया।
-
देशी टार्जन का गर्लफ्रेंड और परिवार(Girlfriend & Family Of Desi Tarzan)
अब 2024 में उनकी आयु लगभग 25 वर्ष की हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं किया है और साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया वेबसाइट और न्यूज इंटरव्यू में उन्होंने कई बार कहा है कि वह आजीवन शादी नहीं करेंगे और आजीवन अखंड ब्रह्मचर्य का पालन करेंगे। क्योंकि उनका मानना है कि अखंड ब्रह्मचर्य रहकर भगवत्ता की प्राप्ति आसानी से किया जा सकता है और जीवन जीना भी काफी सुलभ हो जाता है।
इतना ही नहीं देसी टार्जन के शारीरिक, मानसिक और ब्रह्मचर्य शक्ति को देखकर एक अमेरिका की एक अमीर लड़की इनसे प्रभावित हो गई और देसी टार्जन जी को शादी करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया लेकिन देशी टार्जन ने इस शादी के प्रस्ताव को साफ-साफ ठुकरा दिया।
देसी टार्जन के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में माता-पिता एक भाई और वह खुद हैं इनकी माता-पिता फिलहाल राजस्थान में ही रहते हैं और वहां है खेती-बाड़ी करते हैं इसके अलावा देसी टार्जन ने अपने किसी परिवार के बारे में नहीं बताया है। और देसी टार्जन को बढ़ावा देने वाले हमेशा एक पत्रकार कर्मवीर आर्य हमेशा उनके साथ रहते हैं जो देसी टार्जन के कारनामों ,रिकॉर्ड और उनके खान-पान ,जीवन व्यतीत करने के तरीकों को भी सोशल मीडिया में उजागर करने का काम करते हैं।
-
देशी टार्जन का उद्देश्य (Goal of Desi Tarzan)
देशी टार्जन का मुख्य और प्राथमिक उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलवाना है क्योंकि वे गौ माता पर ही अपना जीवन जी रहे हैं वह सिर्फ खाने में और पीने में गोमूत्र और दही ,दूध, खीर का प्रयोग करते हैं।
इसके अलावा देशी टार्जन जी का उद्देश्य हमारे देश के लोग जो अपनी अपनी भारत देश की संस्कृति और संस्कार को भूलकर पश्चिमी देशों के संस्कृति को अपना रहे हैं और सोशल मीडिया पर बहुत ही भद्दे तरीके के वीडियो बना रहे हैं जिससे हमारे देश के बच्चे और युवाओं पर बहुत ही गलत संदेश जा रहा है तो इनका उद्देश्य फिर से हमारे देश के युवा सभी लोगों को अपनी संस्कृति को याद दिलाना और उन्हें अपनाना है।
-
देशी टार्जन की कमाई (Income Of Desi Tarzan)
संजय सिंह अपनी पहलवानी से महीना के हजारों रुपए कमाते हैं। इसके अलावा उनके सोशल मीडिया पर जैसे यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज है और उससे भी युटुब मोनेटाइजेशन से महीने के हजारों रुपए कमाते हैं। इसके अलावा उनके माता-पिता और वह खेती करते हैं तो उनसे भी अच्छी खासी इनकम हो जाती है।
संजय सिंह का इनकम आने वाले दिनों में काफी बढ़ने वाला है क्योंकि वे अब हरियाणा के काफी फेमस पहलवान और युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक बन चुके हैं।
इसके अलावा वे हेल्थ, बॉडी से संबंधित कई कंपनी उन्हें अपने प्रोडक्ट का प्रचार उनसे करवाती है तो इससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है हालाकि देशी टार्जन जिस भी चीज का प्रचार प्रसार करते हैं उस प्रोडक्ट के बारे में वे पहले अच्छे से जानते हैं यदि उन्हें अच्छा लगता है तभी भी उसका प्रचार करते हैं ऐसी कोई भी चीज जिसे हमारे युवाओं को हानि हो वैसे कोई भी चीज का व्यापार कर प्रचार नहीं करते हैं क्योंकि एक अमेरिकी कंपनी का एक ऑफर आया था जिसमें उन्हें उनके प्रोडक्ट का प्रचार करके लाखों रुपए मिलने वाले थे लेकिन गलत प्रोडक्ट होने के कारण देसी टार्जन ने उसका प्रचार करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह प्रोडक्ट उन्हें अच्छा नहीं लगा था।
-
अमेरिकी कंपनी से देशी टार्जन को मिला 5 करोड़ रुपए का ऑफर
संजय सिंह के साथ हमेशा सहयोगी के तौर पर रहने वाले पत्रकार कर्मवीर आर्या ने बताया है कि संजय सिंह को मल्टीविटामिन गोली जैसे शक्ति वर्धक चीजों को बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी ने संजय सिंह को 5 करोड रुपए का ऑफर दिया था। और कंपनी का यह शर्त था कि वह लोगों को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताएं कि हम इस कंपनी के इस प्रोडक्ट का उपयोग करके अपनी बॉडी को बनाए हैं। और जहां तक हो सके हमारे कंपनी के इस प्रोडक्ट का प्रचार का प्रचार प्रसार करें।
लेकिन संजय सिंह ने उस कंपनी के 5 करोड़ रुपए के इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि वैसी कोई भी प्रोडक्ट या वस्तु जिससे हमारे युवाओं के शारीरिक और आर्थिक क्षति होती हो मैं वैसे किसी भी चीजों का प्रमोशन नहीं करूंगा चाहे मुझे उसे प्रोडक्ट के प्रचार करने के 5 करोड़ या 50 करोड़ भी क्यों न मिल रहे हैं।
क्योंकि संजय सिंह का यह मानना है कि कम पैसे में भी शाकाहार रहकर बिना किसी भी महंगे मल्टीविटामिन या गोली खाए बिना हमारे अपने शरीर को मजबूत और ताकतवर बना सकते हैं और जैसा कि उन्होंने इस बात को बखूबी साबित करके दिखाया है कि वह सिर्फ गोमूत्र और दूध का सेवन करके अपने शरीर की शारीरिक क्षमता काफी वृद्धि करके कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं और बनाए हैं।
-
अमीर अमेरिकी लड़की ने देशी टार्जन को शादी के लिए दिया ऑफर
संजय सिंह के सहयोगी के तौर पर साथ रहने वाले पत्रकार ने यह बताया है कि संजय सिंह को अमेरिका की एक ‘एलेना’ नाम की लड़की की जो काफी धन ,संपत्ति और पैसे वाली है उन्होंने संजय सिंह को यह ऑफर दिया कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं आप अगर चाहे तो मैं आपसे शादी करूंगी क्योंकि उस लड़की का कहना था कि एक ऐसा युवा जो आजीवन कई सालों से ब्रह्मचर्य का पालन कर रहा हो वैसे लड़के से शादी करने पर एक बहुत ही ऊर्जावान और उच्च मानसिकता वाला संतान पैदा होगा इसलिए उसअमेरिकी लड़की ने संजय सिंह को अपने से शादी करने के लिए ऑफर दिया।
लेकिन संजय सिंह ने इस अमेरिकी लड़की के ऑफर को भी यह कहकर ठुकरा दिया कि हम बचपन से लेकर अभी तक अखंड ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं और आगे भी अखंड ब्रह्मचर्य का पालन करेंगे हम कभी भी शादी नहीं करेंगे। क्योंकि उनका मानना है कि अखंड ब्रह्मचारी का पालन करके भी भगवान को पाया जा सकता है और सुकून से जिया जा सकता है, उन्हें सादगी, और भारतीय संस्कृति संस्कार के साथ रहना ज्यादा पसंद है उन्हें पश्चिमी देशों के संस्कृति बिल्कुल ही पसंद नहीं है और साथ ही वे सिर्फ पैसों के लिए किसी लड़की से शादी नहीं कर सकते।
-
देशी टार्जनके बारे में कुछ तथ्य(Fact)
i) देशी टार्जन लगातार बिना कुछ खाए पिए 24 से 48 घंटे सपाटे लगा सकते हैं।
ii) देशी टार्जन मात्र 8 वर्ष की आयु से ही ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं और शाकाहार भोजन कर रहे हैं।
iii) देशी टार्जन सिर्फ दूध, खीर, दही, गौ मूत्र इत्यादि खाते हैं।
iv) देशी टार्जन को अमेरिका की एक अमीर लड़की ने शादी के लिए दिया Offer दिया लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।
v) अमेरिका की एक कंपनी ने देसी टार्जन को 5 करोड रुपए देकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाना चाहते थे लेकिन देशी टार्जन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें यह प्रोडक्ट अच्छा नहीं लगा।
vi) देशी टार्जन का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाना है।
-
देशी टार्जन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q) देशी टार्जन क्या खाते हैं?
उत्तर – देशी टार्जन सिर्फ दूध, खीर, दही, गौ मूत्र इत्यादि खाते हैं।
Q) देशी टार्जन की हाइट ( Height ) कितनी है?
उत्तर – 5 फीट 4 इंच
Q) देशी टार्जन की डाइट ( Diet) क्या है?
उत्तर – देशी टार्जन सिर्फ दूध, खीर, दही, गौ मूत्र इत्यादि खाते हैं।
Q) देशी टार्जन सपाटे रिकॉर्ड ( Sapate Record) कितना है?
उत्तर – देशी टार्जन ने 10 घंटे 10 मिनट मे 30,000 पुशअप्स लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
Q) देशी टार्जन की आयु ( Age) कितनी है?
उत्तर – लगभग 23 वर्ष
Q) देशी टार्जन का असली नाम ( Real Name) क्या है?
उत्तर – संजय सिंह
आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!!🙏🙏🙏