मेरा संक्षिप्त परिचय :-
हेलो, मेरे बड़े-छोटे भाई-बहनों मेरा नाम गौतम कुमार है मैं अपना इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कंप्लीट कर चुका हूं मुझे लोगों के बारे में पढ़ने और लिखना काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि इससे मुझे सक्सेसफुल और फेमस लोगों के जीवन में हुए उतार चढ़ाव और संघर्ष से काफी चीज़े सीखने को मिलती है जिससे कि हमें जीवन में आगे बढ़ने और काम गलतियां करने की प्रेरणा मिलती है तो मैं बहुत सारे सक्सेसफुल और फेमस लोगों के जीवनी के बारे में पढ़ता हूं उनके बारे में पूरी तरह से रिसर्च करता हूं फिर मैं उनके बारे में अपने इस वेबसाइट पर ब्लॉग के रूप में लिखकर आप सभी के सामने पेश करता हूं ताकि आप लोग भी उन महान लोगों के जीवन से काफी कुछ सीखे जिससे आप लोग भी महान बने और समय आने पर आप पर भी हम अपने इस वेबसाइट पर एक ब्लॉग लिखे।
Maxjivani की शुरूआत कैसे हुई?
इस वेबसाइट की शुरुआत तो मेरे दिमाग में बहुत समय पहले ही हो चुका था लेकिन इसको वास्तव में गूगल पर बनाने में कुछ समय लग गया क्योंकि मैं इस वेबसाइट को बनाने से पहले यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखें और उनसे काफी चीज सीखी इतना ही नहीं मैं अपने इस सीखे हुए चीज को प्रैक्टिकल करने के लिए 5- 6 महीने तक ब्लॉगर पर डेढ़ सौ रुपए का डोमेन नाम लेकर उसे पर एक वेबसाइट बनाकर काफी कुछ सीखा और ब्लॉगर के इस वेबसाइट पर प्रतिदिन हजार व्यूज और महीने के 50 हज़ार व्यूज आ जाते हैं हालांकि किसी कारण से मेरा वह ब्लॉगर का वेबसाइट मोनेटाइज नहीं हो पाया और वैसे भी मैंने उसे वेबसाइट का निर्माण सीखने के लिए किया था तो उसे वेबसाइट से हमने काफी कुछ सीखा भी और इसके बाद जब हमने काफी कुछ चीज सीख ली तब हमने फाइनली एक होस्टिंगर से डोमेन नाम लेकर अपने इस वेबसाइट को शुरू किया और इस इस तरह से हमारे इस वेबसाइट का शुरुआत हो गया।
Maxjivani का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य सक्सेसफुल और महान लोगों के जीवनी ,करियर, संघर्ष, सफलता, परिवार, पर्सनल, प्रोफेशनल लाइफ और कमाई के साथ-साथ उनके सक्सेसफुल होने के बहुत सारे मूल मंत्र के बारे में ब्लॉग के रुप में लिखकर बताना है ताकि वे महान लोगों ने जो गलतियां अपने जीवन में कि वह आप अपने जीवन में करने से बच सके और जो अच्छी चीजें उन्होंने की वह उनसे सीख कर अपने जीवन में उपयोग करें ताकि आप अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा सके और लोगों को भी प्रेरित कर सके।
आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!!