‘Dr Amir AIIMS’ Biography, Wife, Age, Salary, Address, Contact No., Education, Family & More

Dr Amir Aiims Biography

‘डॉ. आमिर एम्स’ की पत्नी, उम्र, वेतन, पता, संपर्क नंबर, शिक्षा, परिवार और बहुत कुछ

Dr Amir जो डॉक्टरी और डॉक्टर बनने वाले लोगों को मार्गदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है जिनके सब मिलकर सोशल मीडिया पर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं देखने में तो लगता है कि उनकी जिंदगी काफी आसान नहीं होगी और काफी जल्द और आसान तरीके से यह कामयाब हो गए लेकिन इनका सफर इतना आसान भी नहीं था बल्कि यह कहीं की इससे उल्टा था क्योंकि यह पढ़ने में बैकबेंचर्स थे इनके मैट्रिक की परीक्षा में मात्र 56% आए थे और इंटरमीडिएट में तो एक बार फेल भी हो गए थे लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपने फैमिली सपोर्ट की वजह से और अपने मेहनत की वजह से हमेशा आगे बढ़ते रहें और जिसका फल या नतीजा आप लोग देख सकते हैं कि आज यह बहुत ही कामयाब इंसान बन चुके हैं साथ ही प्रतिदिन यह कई सारे लोगों के बीमारियों को समस्याओं को दूर करते हैं साथ ही वैसे लोग छात्र और छात्राएं जो जिनका सपना डॉक्टर बनने का है उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से और अपने एक्सपीरियंस के माध्यम से सही मार्गदर्शन देने का भी काम करते हैं।
तो आज हम इस Blog पोस्ट में डॉक्टर आमिर के बैक बेंचर्स से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक सफल न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनने की संघर्ष भरी कहानी को शुरू से लेकर अंत तक विस्तार से जानेंगे तो आई इस कहानी को शुरू करते हैं,

 

Dr Amir Aiims biography
Dr Amir AIIMS Photo

 

‘Dr Amir AIIMS’ का जन्म, घर और बचपन

‘Dr Amir AIIMS’ का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटे से गांव फतेहपुर में एक बहुत ही साधारण मध्यम मुस्लिम परिवार में हुआ था इनकी माता का नाम कुलसुम है जो एक गृहणी है और उनके पिता गांव में ही खेती-बाड़ी किया करते थे क्योंकि इनके पिताजी बहुत ही कम पढ़े लिखे थे उनके पिताजी ने मैट्रिक की भी पढ़ाई नहीं किया है।
Dr. Amir का बचपन भी काफी साधारण रूप में गुजरा और साधारण परिवार में जन्म होने के कारण उनकी पढ़ाई की गांव के ही सरकारी विद्यालय से शुरू हुई और उन्होंने उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) के हिन्दी माध्यम से ही अपने गांव मुरादाबाद के ही मुरादाबाद के अंसार इंटर कॉलेज से 10th पास की थी Dr. Amir का मन बचपन में पढ़ाई में थोड़ा कम लगता था वह थोड़े चंचल और अलग टाइप के लड़के थे इस कारण उनका ध्यान पढ़ाई में कम और किसी और चीज में ज्यादा रहता था इस कारण उन्हें 10th में उन्हें 67% मार्क आया था और वह अपने क्लास में सेकंड पोजीशन पर आए थे हालाकि की बाद में उन्होंने पढ़ाई के महत्व को समझा इस कारण आज वे काफी प्रसिद्ध और कामयाब न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनने के साथ-साथ में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी बन चुके हैं क्योंकि उनके सोशल मीडिया पर 50 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
‘Dr Amir AIIMS’ का मन लगभग 10th से ही हो गया था कि उन्हें एक डॉक्टर बनना है इसलिए डॉक्टर बनने की सपना को पूरा करने के लिए 10th के बाद Amir अपने घर पर या अपने गांव मुरादाबाद में नहीं रहे आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ चले गए जहां उनके बड़े भैया MBBS की तैयारी कर रहे थे और वही Amir भी जाकर रहने लगे और आगे की पढ़ाई करने लगे।

‘Dr Amir AIIMS’ का संघर्ष और शिक्षा

अभी के समय में डॉक्टर Amir जितने सफल न्यूरोसर्जन डॉक्टर और इंसान होने के साथ ही 50 लाख से ज्यादा Followers के साथ एक सोशल मीडिया Influncer भी है तो लोगों को ऐसा लगता है की Amir का जीवन काफी शानदार रहा होगा और इनको यह सारी चीज बिना मुश्किलों के यूं ही मिल गई होगी ।
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है Amir को भी वे सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जो एक सामान्य घर से आने वाले लड़के को करना पड़ सकता है क्योंकि इनका जन्म एक साधारण गरीब परिवार में हुआ था इसलिए इन्होंने 10th क्लास की पढ़ाई तो हिंदी में और बो भी सरकारी विद्यालय से की।
और चुकी उन्होंने 10th क्लास तक अपना मन बना लिया था कि उन्हें एक डॉक्टर बनना है इसलिए अपने सपने को पूरा करने के लिए लखनऊ चले गए और वहां उन्होंने डॉक्टर बनने के लिए AMU (Aligarh Muslim University जो एक केंद्रीय सरकारी विश्वविद्यालय है, जिसका स्वामित्व सरकार के पास है। ) में एडमिशन लेने के लिए 2 महीने तक उसके एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की जिसमें उनके बड़े भैया ने भी उनका काफी गाइड किया और उन्होंने खुद भी काफी मेहनत किया जिसके कारण उनका एडमिशन (AMU) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में PCB (Physics, Chemistry and Biology) में हो गया।

Dr. Amir AIIMS के संघर्ष की कहानी यहां से शुरू हुई क्योंकि अमिर ने कक्षा 1 से लेकर 10 तक हिंदी मीडियम से पढ़ाई की थी लेकिन जब उन्होंने AMU में नाम लिखवाया तो वहां के सभी किताबें इंग्लिश में थी, सभी लैंग्वेज इंग्लिश में थी इस कारण उन्हें किताब को समझने, भाषा समझने में बहुत दिक्कत होती थी जिस कारण पढ़ाई करने में भी बहुत मुश्किलें होती थी जिसके कारण जब 11th का परीक्षा हुआ तो उसमें सिर्फ 52% मार्क्स आए। जिससे वह फेल होने से बच गए और किसी तरह से परीक्षा पास कर गए।
11th में इतने कम मार्क्स से पास होने पर उन्होंने मन बनाया कि बो अब से काफी जोर शोर से पढ़ाई करेंगे और 1 साल होने के बाद उन्हें English भी अच्छी समझ आने लगी थी और ऐसा उन्होंने सोचा था कि इस बार 12th में बहुत अच्छे मार्क्स से पास करेंगे।
लेकिन हालात कुछ उल्टी हो गई क्योंकि इस समय अमिर के मां की तबीयत काफी खराब हो गई जिस कारण उन्हें घर आना पड़ा और उन्हें लगभग 1 साल रुकना पड़ा तो इस कारण 11th को मिलाकर पूरे 2 साल निकल गए लेकिन उनके अभी तक 12th कंप्लीट नहीं हुआ था इस कारण से वह काफी डिप्रेशन में चले गए और उन्हें अब ऐसा लगने लगा था डॉक्टर नहीं बन पाएंगे उनका सपना अधूरा रह जाएगा लेकिन इस फेज में उनके माता-पिता, भाई और बहन ने उनका काफी ज्यादा सपोर्ट और मोटिवेट किया की उनके जीवन का सिर्फ एक साल ही तो गया है पूरी जिंदगी नहीं गया है अभी पूरी जिंदगी बची है तो एक साल जाने से कुछ नहीं होता तुम वापस जो और एडमिशन लो।
अमिर के पास और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था इसलिए उन्होंने वापस जाकर 12th में एडमिशन लिया काफी अच्छे से पढ़ाई किया तब उन्होंने इस बार 12th में 78% मार्क्स प्राप्त किया।

अमिर 12th के साथ-साथ NEET का भी तैयारी कर रहे थे इसके बाद अलावे टेस्ट सीरीज की कोचिंग भी ज्वाइन कर रखा था और साथ ही Physics, Chemistry और Biology की तैयारी भी अलग-अलग शिक्षक से कर रहे थे इस कारण उन्होंने काफी कॉन्फिडेंस आ गया था कि अब सिलेक्शन हो ही जाएगा लेकिन यह प्रक्रिया तीन-चार साल चला और उसके बाद काफी मेहनत और मस्कत के बाद फाइनली उनका
MBBS entrance exams में ALL INDIA- 507 ;UP CPMT- 166 ;AMU PMT- 15 रैंक आई जिसके कारण उनका एडमिशन MBBS में हो गया।
इसके बाद PG ENTRANCE EXAM में AMU – 20 All india -3200 और सबसे खास बात जो उनका डॉक्टर बनने का सपना था उसके लिए उन्होंने AIIMS में 14 और
All india में 87 रैंक हासिल किया था।

‘Dr Amir AIIMS’ का सोशल मीडिया पर 0 Subscribers से 50 लाख Subscribers तक का सफर

Amir एक अच्छे न्यूरोसर्जन डॉक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है काफी मेहनत और परिश्रमी है शुरुआत में पढ़ने में मन नहीं लगता था लेकिन बाद में उन्होंने खूब मेहनत की डॉक्टर बनने की सपना को पूरा किया उन्होंने अपना एमबीबीएस की डिग्री ली और न्यूरोसर्जन डॉक्टर बने।
क्योंकि अमिर एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्म लिए थे इस कारण इनका शुरुआत से ही जीवन संघर्ष में बीता है और पढ़ाई करने में भी कई तरह की दिक्कते आई लेकिन हमेशा उनके परिवार वालों ने माता-पिता ने , भाई बहन ने सपोर्ट किया है और इन्होंने खुद भी बहुत मेहनत परिश्रम किए हैं जिस कारण आज सफल डॉक्टर और इंसान बन पाए तो जब अमिर अपने मेहनत परिश्रम से डॉक्टर बन गए और लोगों का इलाज करने लगे तो इन्होंने सोचा कि जो हमें परेशानियां एक डॉक्टर बनने के लिए उठानी पड़ी वह परेशानियां आने वाले भावी छात्र-छात्राओं के लिए थोड़ा कम किया जाए।
तब अमीर ने ऐसा सोचा की ऐसे छात्र और छात्राएं जो डॉक्टर बनने का सपना बनाए हुए हैं उनके रास्ते को आसान करेंगे तो इसके लिए उनके पास अभी के समय के हिसाब से सिर्फ एक ही Option था और वह है सोशल मीडिया तो ‘Dr Amir AIIMS’ ने लोगों की मदद करने के लिए और वैसे छात्र छात्राएं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं उनके रास्ते को आसान करने के लिए उन्होंने यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपना Channel बनाया और उस पर मरीज का इलाज करते हुए, ऑपरेशन करते हुए, उनकी सेवा करते हुए Vlog वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करने लगे इसके अलावा वे नए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सवाल ,गाइडेंस और मोटिवेशन टाइप का Shorts और Full वीडियो बनाकर भी अपलोड करने लगे।
सबके अलावा सबसे खास चीज की डॉक्टर Amir अपना काम एवं निजी जिंदगी को छोड़कर भी मरीज का इलाज में लगे रहना, अपने अनुभव से भावी छात्र-छात्राओं के लिए गाइडेंस, मोटीवेटिंग, महत्वपूर्ण सवाल और भी कई सारी चीज जो छात्र-छात्राओं को मदद कर सके उस तरीके का वीडियो बनाकर भी वह अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे जो कि लोगों को काफी पसंद आया क्योंकि जब लोगों ने यह देखा कि एक डॉक्टर को मरिज के लिए इतना परिश्रम करना पड़ता है तो लोग इसे देखकर चौंक गए साथ ही वैसे छात्र एवं छात्राएं जो डॉक्टर की तैयारी कर रहे हैं वो भी उनका Video देखकर काफी खुश हुए इस कारण उनका वीडियो और भी ज्यादा वायरल होने लगा और लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा सपोर्ट करने लगे इस कारण बहुत जल्द ही उनका सब सोशल मीडिया साइट्स को मिलाकर पर 60 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।
तो इस तरह ‘Dr Amir AIIMS’ गरीब परिवार में जन्म होने के बाद भी अपने पढ़ाई के बलबूते उन्होंने अपना डॉक्टर बनने का सपना तो पूरा किया ही साथ ही इन सब का वीडियो जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो लोगों ने काफी सपोर्ट दिया इस कारण एक प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी बन चुके हैं।

Dr Amir AIIMS On Youtube

  • कॉमेडियन यूट्यूबर “Amit ff yt” का बायोग्राफी पढ़े Click Here

‘Dr Amir AIIMS’ का शादी और परिवार

आमिर एक प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर हैं इस कारण उनका जीवन काफी व्यस्त रहता है या यूं कहें कि उनका ड्यूटी 24 घंटे का रहता है वह इसलिए क्योंकि उन्हें कब हॉस्पिटल से Call आ जाए कि मरीज आए हैं, इमरजेंसी है इसका कोई पता नहीं।
वैसे तो अमीर के जिंदगी में डॉक्टर बनने के बाद संडे या छुट्टी जैसा कोई चीज रहा ही नहीं लेकिन जब भी समय मिलता है तो वह अपना सारा समय परिवार के साथ बिता कर अपने स्ट्रेस और तनाव को दूर करते हैं।
आमिर अब एक एक प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर होने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुके हैं तो बहुत सारे लोग और उनके फॉलोअर्स आमिर के निजी जीवन और उनके परिवार के बारे में जानना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कि उनके परिवार में कौन-कौन है?
आमिर की उम्र लगभग 40 वर्ष हो चुकी है और वे महीने के लाखों रुपए डॉक्टरी करके और सोशल मीडिया से भी कमा रहे हैं उनकी अरेंज मैरिज से शादी हो चुकी है कहने को तो ये अरेंज मैरिज था लेकिन वास्तव में यह लव मैरिज था क्योंकि अमीर और उनकी पत्नी पहले से एक दूसरे को देख चुके थे और बात विचार करके उन दोनों के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग और दोस्ती हो गई थी।
बाद में दोनों के बीच जब नजदीकियां बढ़ी तो शादी करने का फैसला लिया और अपने फैमिली को इसमें शामिल कर लव मैरिज को अरेंज मैरिज की तरह शादी किए।
आमिर की पत्नी का नाम इरम है जो एक Radiologist (रेडियोलॉजिस्ट एक विशेष प्रकार के चिकित्सा डॉक्टर होते हैं जो मेडिकल इमेजिंग प्रक्रियाओं ,परीक्षा व परीक्षण जैसे एक्स-रे, कंप्यूटेड टोमोग्राफी (CT), चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (MRI), परमाणु चिकित्सा, पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET) और अल्ट्रासाउंड का उपयोग करके चोटों और रोगों का निदान और उपचार करने में विशेषज्ञ होते हैं।)
हैं उनकी एक बेटी भी है जो अभी काफी छोटी है।
आमिर के माता-पिता अभी भी मौजूद हैं उनकी माता का नाम कुलसुम हैं।
आमिर के एक बड़े भैया हैं जो की एमबीबीएस कर चुके हैं और वह भी काफी अच्छे डॉक्टर हैं इसके अलावा आमिर के दो बहन भी है और वह भी काफी पढ़े लिखे हैं हालांकि अमीर के माता-पिता पढ़े-लिखे नहीं है लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ा लिखा कामयाब बनाया।

Dr Amir AIIMS Wife
Dr Amir with his wife

 

न्यूरोसर्जन क्या है और ‘Dr Amir AIIMS’ महत्वपूर्ण काम क्या है?

न्यूरोसर्जन मेडिकल डॉक्टर होते हैं जो मस्तिष्क , रीढ़ और आपके तंत्रिका तंत्र के अन्य भागों से संबंधित स्थितियों का, विकारों व बीमारी का निदान, उपचार और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन,सर्जरी भी करते हैं।
न्यूरोसर्जन को मस्तिष्क सर्जन के रूप में भी जाना जाता है।

न्यूरोसर्जन सर्जिकल ( सर्जिकल मतलब अगर मरीज की हालत बहुत ही ज्यादा नाजुक और खराब है तो वह उनका ऑपरेशन करते हैं।) और नॉनसर्जिकल सर्जरी (नॉन सर्जिकल सर्जरी का मतलब अगर कोई किसी मरीज का हालत ज्यादा खराब या नाजुक नहीं है तो इस स्थिति में न्यूरोसर्जन ऑपरेशन की सिफारिश करने से पहले सभी गैर-ऑपरेटिव उपचार विधियों – जैसे दवाएं, स्टेरॉयड इंजेक्शन और शारीरिक उपचार – को आजमाते हैं।) दोनों तरह के उपचार प्रदान करते हैं।

‘Dr Amir AIIMS’ फिलहाल बरेली में एक सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन के पद पर तैनात हैं जहां वे महीने में सैकड़ों हजारों मरीजों को देखते हैं उनका इलाज करते हैं मरीज के हालात के अनुसार उनका ऑपरेशन करते हैं और हर हाल में डॉक्टर अमीर यह प्रयास करते हैं कि मरीज ठीक हो जाए और ठीक होने के बाद और पहले की स्थिति को वह अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं।
अमीर खासकर अपने क्लीनिक में हाथ, पैर, मस्तिष्क, सर, पेट, पीठ, रीढ़ की हड्डी इत्यादि का इलाज करते हैं।

‘Dr Amir AIIMS’ की कमाई ( Income)

एक समय ऐसा था जब ‘Dr Amir AIIMS’ के पास पैसों की बहुत कमी थी क्योंकि उनके पिताजी पहली कक्षा भी पास नहीं की है लेकिन पैसों की चाहे कितनी भी दिक्कत है अपने बच्चों को पढ़ने में कोई कमी नहीं की एक तरफ उनके माता-पिता ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी तो दूसरी तरफ Amir ने भी पढ़ाई करने और मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी बीच में थोड़ी बहुत दिक्कतें आई थी लेकिन Amir ने उन सब मुश्किलों को पार कर हमेशा अपना फोकस पढ़ाई करने पर रखा जीसके कारण वे आज एक सफल और प्रसिद्ध डॉक्टर बन चुके हैं।
आज के समय में उनकी महीने की कमाई डॉक्टरी करके दो-तीन लाख रुपए के आसपास हो जाती है इसके अलावा वह मरीज का इलाज करते हुए, ऑपरेशन करते हुए, उनके देखभाल करते हुए, उनका स्थिति को बताते हुए और साथ ही नए डॉक्टर बनने वाले छात्र-छात्राओं को गाइडेंस देते हैं और उन्हें मोटिवेट करते हैं तो इन सब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ऐप्स जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड करते हैं जिन पर सब मिलकर उनके 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं तो इन सोशल मीडिया से भी उनका महीने का 50000 से भी ज्यादा 1 लाख के लगभग कमाई हो जाती है।

‘Dr Amir AIIMS’ की डॉक्टरी से कमाई – 2 से 2.5 लाख लगभग
‘Dr Amir AIIMS’ की Social media से कमाई – 1 लाख लगभग
‘Dr Amir AIIMS’ का Networth – 9 से 10 करोड़ लगभग

‘Dr Amir AIIMS’ का कांटेक्ट नंबर ( Contact number)

‘Dr Amir AIIMS’ के क्लीनिक में महीने में हजारों लोग अपना इलाज करवाने आते हैं इसके अलावा उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है जो Dr Amir से मिलना चाहते हैं उनसे बात करना चाहते हैं और उनके परिवार, सफलता, संघर्ष, कमाई , पढ़ाई के बारे में जानना चाहते हैं तो आप लोग उनसे बात करना चाहते हैं तो आप उन्हें उनके Instagram, Facebook पर Direct Message भेज सकते हैं या नीचे उनका Email I’d दिया गया है, जिस पर आप Email भेजकर उनसे बात कर सकते हैं, अगर आपका Message Send करने का कारण Genuine होगा तो वो आपको जरुर Reply करेंगे।

A) Email ID – DrAmirAiims09@gmail.com
B) Instagram – dr.amir_aiims
C) Facebook – @dr amir-mch neurosx AIIMS
D) YouTube – @dramiraiims
इसके साथ ही नीचे ‘Dr Amir AIIMS’ के WhatsApp group, Telegram Group का Link नीचे दिया गया है आपलोग उसे Join करके Amir के सभी तरह का Notification पा सकते हैं।

E) Whatsapp Group – Click Here

F) Telegram Group – Click Here

 

‘Dr Amir AIIMS’ के बारे में कुछ तथ्य (Fact)

I) ‘Dr Amir AIIMS’ का पूरा नाम Dr Muhammad Amir Pasha है जिनका जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटे से गांव फतेहपुर में एक बहुत ही साधारण मध्यम मुस्लिम परिवार में हुआ था।

ii) ‘Dr Amir AIIMS’ के माता-पिता गरीब और अनपढ़ थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कमी नहीं की।

 

Dr Amir AIIMS parents
Dr Amir AIIMS With His Parents

 

iii) ‘Dr Amir AIIMS’ ने 10th और 12th करने के बाद AMU University का Entrance exam पास करने के बाद MBBS की पढ़ाई पुरी की इसके बाद AMU Aligarh से उन्होंने General surgery में MS ( Master of Surgery) किया और फिर वे एक न्यूरोसर्जन बने।

iv) ‘Dr Amir AIIMS’ के परिवार में उनसे एक बड़ा भाई दो बहन और उनके माता-पिता है इसके अलावा Amir की शादी हो चुकी है उनकी पत्नी का नाम इराम है और उनकी एक बेटी भी है।

V) ‘Dr Amir AIIMS’ अपने सोशल मीडिया पर मरीज का इलाज करते हुए, ऑपरेशन करते हुए और भावी डॉक्टर होने वाले छात्र छात्राओं को मोटिवेट करते हुए वीडियो बनाकर डालते हैं जिससे लोग काफी पसंद करते हैं इस कारण उनके सोशल मीडिया पर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।

Vi) ‘Dr Amir AIIMS’ डॉक्टरी करके और सोशल मीडिया से सब मिलाकर लगभग वे महीने का लगभग तीन – चार लाख रुपए कमाते हैं हालांकि इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है और लगभग 24 घंटा उन्हें व्यस्त रहना पड़ता है।

Vii) ‘Dr Amir AIIMS’ को यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उसे यूट्यूब की तरफ से Silver Play Button 🥈 अवार्ड मिल चुका है।

Viii) ‘Dr Amir AIIMS’ को यूट्यूब चैनल पर 10 लाख ( 1 Million) सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उसे यूट्यूब की तरफ से Golden Play Button 🥈 अवार्ड मिल चुका है।

ix) ‘Dr Amir AIIMS’ अब एक प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी बन चुके हैं।

X)’Dr Amir AIIMS’ को उनकी प्रसिद्धि और उनके अच्छे व्यक्तित्व के कारण लोग ने उन्हें कई तरह के Function, College , Institution में As a guest बुलाते हैं।

‘Dr Amir AIIMS’ के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ की उम्र (Age) कितनी है?
Ans- 41 वर्ष लगभग

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ की पत्नी (Wife) कौन है?
Ans- डॉक्टर ईराम जो कि एक Radiologist हैं।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ की सैलरी (Salary) कितनी है?
Ans- डॉक्टरी करके और सोशल मीडिया से वे महिने के लगभग 2 से 3 लाख रुपए कमाते हैं।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का फोन नंबर ( Contact Number) क्या है?
Ans- +91 97597 28503

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ की व्हाट्सएप नंबर (WhatsApp number) क्या है?
Ans- +91 97597 28503

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का एड्रेस (Address) क्या है?
Ans- Room 1065 Rohilkhand Medical college Bareilly Uttar pradesh

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ के बच्चे का नाम (Baby name) क्या है?
Ans- Amir ने अपनी बेटी का नाम Social Media पर नही बताया है।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) क्या है?
Ans- 10th, 12th, MBBS, MS ( Master of Surgery)

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का पूरा नाम (Full Name) क्या है?
Ans- Dr Muhammad Amir Pasha

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का किस राज्य (State )के रहने वाले हैं?
Ans- उत्तर प्रदेश

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का फीस (Fees )कितना है?
Ans- ये मरीज की हालत पर निर्भर करता है कि उसकी हालत कितनी नाजुक या ठीक है।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का के परिवार में कौन-कौन है?
Ans- अमीर के माता पिता, भाई, बहन, पत्नी और बेटी

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का ऊंचाई ( Height ) कितना है?
Ans- 5 फीट 4 इंच

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का हॉस्पिटल का नाम (Hospital Name) क्या है?
Ans- रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Rohilkhand Medical College & Hospital)

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का हॉस्पिटल एड्रेस ( Hospital Address) क्या है?
Ans- रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश, रूम नंबर 1065

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का घर (House )कहां है?
ANS- अमीर का जन्म तो उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद शहर के गांव फतेहपुर में हुआ था लेकिन वे फिलहाल बरेली में रहते हैं।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ किस हॉस्पिटल में काम करते हैं ?(Where does Dr. Amir Aiims work?)
Ans- रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Rohilkhand Medical College & Hospital ) में Senior Consultant Neurosurgeon के पद पर तैनात हैं।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का लिंकडइन प्रोफाइल (Linkdin Profile) क्या है?
Ans- Dr. Amir AIIMS

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का मैरिज डेट (Marriage Date) क्या है?
Ans- 17 Sep 2021 को अमीर और इराम ने शादी की थी।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का महीने की कमाई (Monthly Income) कितनी है?
Ans- Dr. अमीर डॉक्टरी करके और सोशल मीडिया से महीने के लगभग 2 से 3 लाख रुपए कमाते हैं।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का नीट का मार्क्स (NEET Marks) कितना है?
Ans- अमीर ने MBBS entrance exams में ALL INDIA- 507 ;UP CPMT- 166 ;AMU PMT- 15 रैंक हासिल किया था।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का नेटवर्थ (Networth ) कितना है?
Ans- 5 से 6 करोड़ लगभग

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का जन्म कहां (Birthplace) हुआ था?
Ans- ‘Dr Amir AIIMS’ का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटे से गांव फतेहपुर में एक बहुत ही साधारण मध्यम मुस्लिम परिवार में हुआ था।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ के पत्नी का नाम (Wife Name) क्या है?
Ans- Dr. Iram जो कि एक Radiologist हैं।

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ के पत्नी का उम्र (Wife Age) क्या है?
Ans- 36 वर्ष लगभग

Q) ‘Dr Amir AIIMS’ का यूट्यूब की कमाई (YouTube Income) कितनी है?
Ans- 50 हज़ार से 1 लाख के बिच लगभग

ऊपर हमने News, vlog, YouTube, interviews और उनके अलग अलग social media platforms
से जानकारी लेकर Dr Amir AIIMS के Social Media Carrier और एक सफल न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनने के बारे में सही और सटीक शब्दों में बताने की कोशिश की है। तो अगर ऊपर दी गई जानकारी में कुछ छूट गई हो या कोई त्रुटी हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं हम उसे Update करेंगे।

आप सभी बड़े-छोटे, भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!! ❣🙏🙏🙏❣

Leave a comment