डॉक्टर इमरान पटेल बायोग्राफी, धर्म, गर्लफ्रेंड, उम्र, कमाई, परिवार

Dr Imran Patel Biography In Hindi

 Doctor Imran Patel Biography, Religion, Girlfriend, Hospital,contact no., Age, Income, Family & More… 

बीमारी एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोग घबरा जाते हैं क्योंकि यह सीधे मौत की ओर ले जाती है और बीमारी जब बच्चों की हो तो उनके माता-पिता की समस्या दोगुनी हो जाती है क्योंकि बच्चे यह नहीं बता सकते कि उन्हें कौन सी बीमारी है, कहां उन्हें शरीर में समस्या है?
लेकिन विज्ञान ने बीमारी से लड़ने और बचने के लिए कई तरह के ऑपरेशन, दवाई और तकनीक उपलब्ध कराई है जिससे बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है। और जब डॉक्टर ही अच्छे हो तो बीमारी से लड़ने की समस्या भी आधी हो जाती है।
तो आज हम एक ऐसे ही अच्छे डॉक्टर की बात करेंगे जिन्होंने अपने टैलेंट से सैकड़ो बच्चों को ठीक किया होगा ,मौत के मुंह से बचाया होगा और कई सारे बच्चों को रोगमुक्त किए होंगे।
वैसे आप लोगों में से हर कोई जरूर हॉस्पिटल गए होंगे वहां पर आपने बहुत तरह की समस्या जैसे फीस अधिक लेना, ठीक तरीके से इलाज नहीं करना, पेशेंट से अच्छे से पेश नहीं आना, दवाइयां और इलाज के पैसे अधिक लेना और भी कई तरह की समस्याओं को देखा होगा और झेला होगा।
लेकिन यह जो डॉक्टर है जिनके बारे में आज हम बात करेंगे वो आपने जितने भी डॉक्टर के पास गए होंगे उनसे बिल्कुल अलग और अनोखे हैं क्योंकि इनका पेशेंट को देखने का अंदाज बहुत ही दोस्ताना कॉमेडियन और एक जेंटलमैन डॉक्टर की तरह है। टाइप का है और सबसे खास बात ये है कि ये बच्चों के Specialist हैं इसलिए ये जब बच्चों को सुई देते हैं तो अपने अनोखे अंदाज से गाना गाते हुए जिससे बच्चों को बिल्कुल भी पता नहीं चलता है कि किसी ने हमे सुई दी।
तो इस डॉक्टर का नाम ‘Dr Imran patel’ है इनके Social Media पर 90 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर हैं तो आइए जानते हैं इनके बचपन से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर ,इनका डॉक्टरी करने का दोस्ताना अंदाज कौन कैसा है?, इनकी कमाई कितनी है, फैमिली और एजुकेशन बैकग्राउंड क्या है? इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं तो आइए शुरू करते हैं…

dr imran patel
Dr imran patel photo

 

Dr imran patel का जन्म और घर

Imran patel का जन्म भारत देश के गुजरात राज्य के जुनागढ़ जिले के एक छोटे से शहर मंगरोल में एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था और उनकी मां एक Housewife थी उनके पिता कुछ समय तक एक फैक्ट्री में काम करते थे बाद में उनके पिता ने खुद का Business Start किया था ।
Imran के पिता ने शुरू में इमरान की प्रारंभिक पढ़ाई के लिए उन्हें एक Private Hostel में रखा था जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की उसके बाद वे College की पढ़ाई के लिए Mumbai चले गए और वहां ही उन्होंने अपनी MBBS और उसके बाद Post Graduate MD की पढ़ाई पूरी की।
Imran patel की शादी हो चुकी है और उनके फिलहाल दो बच्चे भी हैं। मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोई जॉब करके वहां ही सेटल होना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां मन नहीं लगा और वापस गुजरात आकर उन्होंने वहां Clinic खोली जो कि उनकी प्रसिद्धि का और उनके काम के लायक हो गया। वे बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर है वह अपने क्लीनिक में छोटे बच्चों का इलाज काफी बेहतर तरीके से करते हैं और उनका मुख्य काम डॉक्टरी करना ही है।

डॉक्टर इमरान पटेल का धर्म ( Religion) क्या है/ मुस्लिम है या हिंदू?

सोशल मीडिया पर हमेशा लोग यह सवाल पूछते रहते हैं कि डॉक्टर इमरान पटेल मुस्लिम है या हिंदू तो आईए जानते हैं,
इमरान पटेल बच्चों के विशेषज्ञ और काफी बेहतरीन डॉक्टर है क्योंकि यह अपने मरीज का इलाज उचित पैसों में तो करते ही है साथ इसके अलावा बच्चों का इलाज उसके साथ खेलते हुए कर देते हैं बच्चों को पता भी नहीं चलता है कब उन्हें और उसका इलाज किया गया और यह चीज बच्चों के माता-पिता को काफी ज्यादा पसंद आता है और जब यह इलाज करने की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तो लोगों को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद आता है इस कारण इमरान पटेल के सोशल मीडिया साइट्स पर 90 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और यह संख्या बहुत जल्दी एक करोड़ होने वाली है तो जो उनके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं हमेशा उनके बारे में बहुत सारे सवाल पूछते रहते हैं उनमें से सबसे मुख्य सवाल यह है कि इमरान पटेल का धर्म क्या है क्योंकि पहला नाम इमरान है जो की एक मुस्लिम शब्द है वही दूसरा पटेल जो की एक हिंदू धर्म का टाइटल है तो हमेशा लोग कंफ्यूज रहते हैं कि इमरान पटेल का धर्म कौन सा है क्या हिंदू है या मुस्लिम है?
तो मैं आप लोगों को बता दूं कि इमरान पटेल का धर्म मुस्लिम है और इमरान पटेल एक मुसलमान है।
हालांकि इमरान पटेल किसी भी धर्म से हो उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है और बो अपने मरीज का इलाज बहुत ही बेहतरीन तरीके से करते हैं कोई भी धर्म का मरीज हो उसे उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है सभी का इलाज सदभाव से करते हैं क्योंकि वह एक अच्छे डॉक्टर हैं और उन्हें इसके अलावा समाज सेवा और गरीबों की सेवा करना बहुत ज्यादा पसंद है।

इमरान पटेल कैसे बने बच्चों के Famous डॉक्टर?

इमरान पटेल डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले तो उन्होंने मुंबई जाकर MBBS और MD (Doctor Of Medicine) की पढ़ाई पूरी की इसके बाद उन्होंने वापस अपने घर अहमदाबाद जाकर अपना अस्पताल खोला, उस अस्पताल में उन्होंने खुद बच्चों की इलाज करना शुरू किया और इमरान पटेल बीमार बच्चों का इस तरह से इलाज करते हैं जैसे उनके ही बच्चे हो साथ ही वे बच्चों का इलाज करते समय वह बच्चा ही बन जाते हैं बच्चों के साथ हुए खेलने लग जाते हैं और सुई देते समय इमरान पटेल बच्चों को चॉकलेट देकर, गाना सुना कर, कॉमेडी करके, कोई खिलौना दिखाकर, सुई देते हैं जिससे उस बच्चों को दर्द का एहसास भी नहीं होता है और देखते ही देखते बिना किसी दर्द के बच्चों का इलाज भी कर देते हैं तो यह तरीका बच्चों के माता-पिता को काफी ज्यादा पसंद आता है इस कारण ज्यादातर बच्चों के माता-पिता इमरान पटेल के पास अपने बच्चों को इलाज कराने के लिए आने लगे फिर इमरान पटेल बच्चों का इलाज करने का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया जैसे YouTube, Facebook और Instagram पर अपलोड करने लगे और इन वेबसाइट पर भी इमरान पटेल के वीडियो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया जिसके कारण उनके सोशल मीडिया पर अब 90 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं उनका लगभग सभी वीडियो में लाखों व्यूज आते हैं इस कारण अब बहुत सारे बच्चों के माता-पिता सोशल मीडिया पर भी उनकी वीडियो देखकर उनके पास इलाज करने के लिए जाते हैं इस तरह से इमरान पटेल बच्चों के एक बहुत ही फेमस डॉक्टर बन चुके हैं और खासकर इमरान पटेल Social Media की वजह से अब काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं।

एक डॉक्टर ने कैसे बनाया 90 लाख से भी ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स का साम्राज्य?

इमरान पटेल स्पेशल बच्चों के डॉक्टर हैं वे सिर्फ 0 से 10 साल तक के बच्चों का इलाज करते हैं क्योंकि इन्होंने एमबीबीएस में Pediatrician का कोर्स कंप्लीट किया हुआ है।
शुरुआत में तो इन्हें बहुत सारे दिक्कतें आई इनके पास पैसे की कमी थी जिसके कारण इन्हें एमबीबीएस करने के बाद भी इन्हें कुछ समय के लिए जॉब करना पड़ा लेकिन जॉब में इनका मन नहीं लगता था क्योंकि यह चाहते थे कि उन्होंने जो डॉक्टरी करके पढ़ाई में सीखा है, जो उन्होंने अपना डॉक्टरी के क्षेत्र में स्कीम डेवलपमेंट किया है उससे न सिर्फ एक दो मरीजों का इलाज करें बल्कि वे सैकड़ों, हजारों, लाखों मरीजों का इलाज करना चाहते थे। इलाज करने के साथ-साथ गरीब मरीजों का मदद भी करना चाहते थे क्योंकि उनका समाजसेवा में बहुत लगाव है ऐसा करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है इसलिए उन्होंने जॉब छोड़कर मुंबई से वापस अपने घर गुजरात के अहमदाबाद में आकर उन्होंने अपना हॉस्पिटल खोला और वहीं उन्होंने बच्चों का इलाज करना शुरू किया। और शुरू से ही उनके बच्चों का इलाज करने का तरीका बहुत ही प्यार भरा और दोस्ताना होता है। बच्चों को सुई देना बहुत ही कठिन काम होता है लेकिन इमरान ने अपने मरीज के बच्चों को सुई देने से पहले कुछ बच्चों के सामने एक गाना गाकर, खिलौने देकर, उसके साथ खेलने का नाटक कर या चॉकलेट देकर मंत्र मुग्ध कर देते हैं। जिससे बच्चों को यह पता भी नहीं चलता कि उन्हें कब और किसने सुई दे दिया। इस तरीके से इमरान बच्चों को बिना रुलाए, बिना उसे पता चलाएं अपना इलाज भी कर देते हैं जो बच्चों के माता पिता को बहुत ही अच्छा लगा तो उन्होंने ही उसे घटना को रिकॉर्ड करके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट्स जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड करने लगे जो social media पर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया इसलिए लोग उनके Video को लाखों लोग देखते हैं ,लाइक करते हैं और कमेंट करते हैं तो इस तरह से उनके सोशल मीडिया साइट्स पर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और अब वे Social Media पर काफी Famous हो चुके हैं।

 

Dr imran patel की Education और Experience क्या है?

Dr imran patel की Primary education की शुरुआत उनके होमटाउन गुजरात के ही एक Private Hostel से शुरू हुईं क्योंकि उनके पिता ने उन्हें प्रारंभिक शिक्षा के लिए हॉस्टल में डाल दिया था। उसके बाद उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद वे College और University की पढ़ाई करने के लिए वे मुंबई चले गए । Mumbai में ही उन्होंने अपना कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद चुकी उन्हें समाजसेवा, गरीबों की सेवा करना और हमेशा से ही बच्चों के साथ रहना , उनसे बातें करना, उनके साथ खेलना बहुत पसंद था इसलिए उन्होंने बच्चों को स्वस्थ करने और उनके बीमारी को दूर करने के लिए Dr. D. Y. Patil Medical College, Hospital & Research Centre Mumbai से उन्होंने अपनी Post Graduation की Degree, MD Complete किया।
उसके बाद वे अहमदाबाद आ गए जहां उन्हें एक Government Hospital में 10 साल तक Senior assistant professor के पद पर काम किया जहां उन्होंने MD Course के दौरान जो भी सीखा था उसका खूब Practice किया जिससे वे Post Graduate MD की Degree holder होने के साथ साथ अब 10 years के Experienced भी हो गए और वह खासकर बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं क्योंकि उन्होंने इसके लिए की Pediatrician की कोर्स भी कंप्लीट कर चुके हैंऔर
अभी उनके पास 12 years + का experience हो चुका है।

Dr imran patel ने ‘Asian Children Hospital’ की शुरुआत कैसे की?

इमरान पटेल मुंबई में एमबीबीएस और पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे सोच रहे थे कि मुंबई में ही अपना अस्पताल खोला जाए लेकिन चुकी वे एक बहुत ही साधारण मिडिल क्लास फैमिली से आते थे इसलिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने खर्चे से हॉस्पिटल खोल सके इसलिए उन्होंने सोचा कि मेरा घर अहमदाबाद है इसलिए वहां जाकर ही कुछ करने की सोचता हूं। फिर वे अपना घर अहमदाबाद आ गए वहां पर उन्हें सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर एक सरकारी अस्पताल में जॉब लग गया। जहां उन्होंने 10 सालों तक अपने कोर्स के दौरान सीखे हुए चीजों का पूर्णता प्रेक्टिस किया। इससे अब उनके पास एमबीबीएस और पीएचडी का डिग्री होल्डर होने के साथ-साथ अब 10 साल का experience भी आ गया था। फिर क्या था उन्होंने अपने अपने घर को ही अस्पताल टाइप का adjustment करके एक अस्पताल खोला जिसे उन्होंने “Asian Children Hospital” नाम दिया और इस तरह इमरान पटेल ने अपने खुद की hospital की शुरूआत कर दी।

Dr imran patel की कमाई (income)

इमरान पटेल का जन्म तो एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने अपने मेहनत और परिश्रम से पीएचडी कंप्लीट किया उसके बाद उन्होंने अहमदाबाद आकर खुद का हॉस्पिटल खोला जहां उन्होंने छोटे बच्चों का इलाज करना शुरू कर दिया तो लोगों को उनका इलाज करने का तरीका काफी पसंद है क्योंकि वह बच्चों का इलाज इस तरह से करते हैं की बच्चों को पता ही नहीं चलता कि उन्हें सुई लगी या नहीं वह अपने तरीके से बच्चों को मंत्रमुग्ध करके उन्हें सुई दे देते हैं
जिसके कारण डॉक्टर इमरान पटेल काफी कम समय में काफी ज्यादा फेमस हो गए उनके पास लोगों की संख्या काफी बढ़ने लगे और फिर उन्होंने अपने बच्चों के इलाज करने वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने लगे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और बहुत जल्द ही उनके सब्सक्राइबर्स लाखों में पहुंच गए तो अब इमरान पटेल एक बहुत बड़े Hospital के मालिक और सोशल मीडिया पर इनसे लाखों लोग जुड़ चुके हैं अस्पताल से उनकी कमाई हजारों में होती है क्योंकि बहुत सारे लोग अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए यहां आते हैं इसके अलावा वे सोशल मीडिया से भी महीने के हजारों रुपए कमाते हैं।
उन्होंने अपनी कमाई से नया घर, कार, बाइक और अपनी मनपसंद की कई सारी चीज खरीद चुके हैं।
उनके सभी सोशल मीडिया पर कुल मिलाकर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं जिससे वे
अपने सोशल मीडिया साइट से YouTube Monetization, Facebook Monetization, Instagram Monetization और Brand Promotion करके महीने के हजारों रुपए कमाते हैं। और सबसे खास बात ये है कि इनका Income लगातार बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि एक तरफ सोशल मीडिया पर उनकी प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है उसे इनकम भी बढ़ रही है और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग इनका Video देखकर उनके अस्पताल में बच्चों का इलाज कराने बहुत आ रहे हैं।

Pediatric क्या होता है और Pediatrician कौन होता है?

जैसा कि आप लोग जानते होंगे Dr imran patel सिर्फ बच्चों के विशेषज्ञ हैं और सिर्फ वह बच्चों का ही देखभाल या इलाज करते हैं। और उन्होंने बताया है कि वह एक Pediatrician है। तो आईए जानते हैं कि Pediatric क्या होता है? वे कौन होते हैं और उनका काम क्या होता है?
Pediatrician (बालचिकित्सक) – छोटे बच्‍चे अधिक नाजुक होते हैं, इसलिए वे बड़ों की अपेक्षा अधिक बीमार पड़ते हैं। इसलिए उन्‍हें स्पेशल केयर, देखरेख और चिकित्सक की आवश्यकता पड़ती है और बीमारी जब बच्चों की हो तो उनके माता-पिता की समस्या दोगुनी हो जाती है क्योंकि बच्चे यह नहीं बता सकते कि उन्हें कौन सी बीमारी है कहां उन्हें शरीर में समस्या है क्योंकि बो बोलने में सक्षम नहीं होते हैं इसलिए एक ऐसा Doctor जो बिना बच्चे के बोले सिर्फ उसे देखकर या चेकअप करके बच्चों की बीमारी का इलाज कर दे, तो ऐसे Doctor को Pediatrician कहते हैं।

Pediatric (बालचिकित्सा) –

चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जो शिशुओं, बालों एवं किशोरों के रोगों एवं उनकी चिकत्सा से सम्बन्धित जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु (अलग-अलग देश में उनके मानक के अनुसार इसकी आयु बदलती रहती है।) तक बच्चों की शारीरिक, व्यवहारिक और मानसिक देखभाल का प्रबंधन करता है, तो ऐसी चिकित्सा विज्ञान को बालचिकित्सा कहा जाता है।
इसके विशेषज्ञ बच्चों की बीमारी से संबंधित किसी क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं।

बालचिकित्सा के लिए जरूरी education –

आपको विज्ञान (PCM) विषय के साथ 12वीं पास करना होगा। जिसके बाद आपको किसी मेडिकल कॉलेज के MBBS कोर्स में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद, आप बाल चिकित्सा में MD (Doctor Of Medicine) की डिग्री भी ले सकते हैं। इसके बाद आप एक पीडियाट्रिशन के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
और आप लोगों को बता दे कि डॉक्टर इमरान पटेल एक बाल चिकित्सा विशेषज्ञ है क्योंकि उन्होंने अपना एमबीबीएस कोर्स करने के बाद उन्होंने अपना Post Graduation MD (Doctor Of Medicine) भी कंप्लीट किया हुआ है।

डॉक्टर इमरान पटेल के बारे में कुछ तथ्य ( Fact )

i) इमरान पटेल का जन्म भारत देश के गुजरात राज्य के जुनागढ़ जिले के एक छोटे से शहर मंगरोल में हुआ था।

ii) इमरान पटेल MBBS और MD (Doctor Of Medicine) का course किया हुआ है।

iii) इमरान पटेल बाल चिकित्सा विशेषज्ञ है वो बच्चों का काफी बेहतर और उचित पैसों में करते हैं वे अपने किसी दही मरीज के साथ पैसों की धांधली नहीं करते हैं।

iii) इमरान पटेल ‘Asian Children Hospital’ के Owner और CEO हैं।

iv) इमरान पटेल किसी भी बच्चे को सुई देते समय उसे अपने तरीके से मंत्रमुग्ध कर देते हैं जिससे उस बच्चे को दर्द का एहसास नहीं होता है जो कि उनके माता-पिता को काफी अच्छा लगता है इस कारण इमरान पटेल के पास बहुत सारे माता-पिता अपने बच्चों का इलाज करवाने आते हैं

v) इमरान पटेल ने अपने अस्पताल खोलने से पहले सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर एक सरकारी अस्पताल में 10 सालों तक जॉब भी किया है।

vi) इमरान पटेल को गरीबों की सेवा करना और समाज सेवा करना बहुत ही अच्छा लगता है इसलिए वह अपने मरीज से अच्छे से पेश आते हैं और उन्हें हर संभव मदद भी करते हैं।

vii) इमरान पटेल बच्चों को सुई देते समय और उसे मंत्रमुग्ध करने का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर उसे अपने सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड करते हैं।

vii) सोशल मीडिया पर लोगों को इमरान पटेल के बच्चों को इलाज करने का तरीका काफी ज्यादा पसंद आता है इसलिए उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हैं जिस कारण बहुत ही कम समय में उनके सोशल मीडिया वेबसाइट पर लाखों फॉलोअर्स हो चुके हैं।

vii) इमरान पटेल को यूट्यूब की तरफ से एक लाख सब्सक्राइबर्स कंप्लीट करने के लिए उन्हें सिल्वर प्ले बटन का अवार्ड भी मिल चुका है।

viii) इमरान पटेल को यूट्यूब की तरफ से 10 लाख सब्सक्राइबर्स कंप्लीट करने के लिए उन्हें गोल्डन प्ले बटन का अवार्ड मिल चुका है।

ix) सबसे खास बात यह है कि इमरान पटेल को सबसे अच्छा बच्चों का हॉस्पिटल और बच्चों की अच्छी तरीके से इलाज करने के लिए उन्हें “Times Health care Leaders 2022-2023 award” भी मील चुका है।

Dr imran Patel with Award

  • नारियल तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले धर्मेंद्र राजभर की बायोग्राफी पढ़े – Click here
  • देशी टार्ज़न की बायोग्राफी पढ़े – Click here

 इमरान पटेल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ)

Q) डॉक्टर इमरान पटेल का फोन ( Contact number)नंबर क्या है?
Ans- 8141030555 (Call Anytime 24/7 )

Q) डॉक्टर इमरान पटेल का धर्म (Religion) क्या है?
Ans- मुस्लिम

Q) डॉक्टर इमरान पटेल शादीशुदा है या नहीं ( Married or not?)
Ans- इमरान पटेल शादीशुदा है और उनके एक बेटे और बेटी भी है।

Q) क्या डॉक्टर इमरान पटेल एक मुस्लिम है?
Ans- हां, डॉक्टर इमरान पटेल एक मुस्लिम है लेकिन फिर भी उनका टाइटल पटेल है।

Q) डॉक्टर इमरान पटेल की उम्र ( Age) क्या है?
Ans- लगभग 37 वर्ष

Q) डॉक्टर इमरान पटेल का एड्रेस (Address)क्या है?
Ans- Silverpoint, Pillar No. 138, 4th Floor, Nirant Cross Rd, opp. Metro Train Bridge, Vastral, Ahmedabad, Gujarat 382418

Q) डॉक्टर इमरान पटेल का जन्मदिन (Date of birth) क्या है?
Ans- 5 August 1988

Q) डॉक्टर इमरान पटेल के अस्पताल का नाम क्या है?
Ans- इमरान पटेल के अस्पताल का नाम Asian Children Hospital, Vastral Ahmedabad (Gujarat) है।

Q) क्या इमरान पटेल एक हिंदू है?
Ans- नहीं, इमरान पटेल एक हिंदू नहीं है बल्कि वह है मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करते हैं लेकिन फिर भी उनके नाम के आगे टाइटल में पटेल है।

Q) डॉक्टर इमरान पटेल का हॉस्पिटल कहां है ?
Ans- 4th Floor, Pillar No. 138,Silverpoint,Cross Rd, opp. Metro Train Bridge, Vastral, Ahmedabad, Gujarat 382418

Q) डॉक्टर इमरान पटेल का व्हाट्सएप नंबर ( WhatsApp no.) क्या है?
Ans- 8141030555 ( Message Anytime 24/7 )

Q) डॉक्टर इमरान पटेल के अस्पताल में मरीज के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है?
Ans- इमरान पटेल के अस्पताल में ज्यादातर बच्चों का इलाज किया जाता है और इस अस्पताल में कई तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है जैसे –
General Paediatrics (सामान्य बाल चिकित्सा),
Adolescent Medicine (किशोर चिकित्सा)
Thalassemia Care (थैलेसीमिया देखभाल)
Paediatric Surgery (बाल चिकित्सा सर्जरी)
Emergency Medicine (आपातकालीन चिकित्सा)
Developmental Paediatrics (विकासात्मक बाल चिकित्सा)

Q) डॉक्टर इमरान पटेल का हॉस्पिटल कब से कब तक खुला रहता है?
Ans- इमरान पटेल का हॉस्पिटल संडे को बंद रहता है इसके अलावा नीचे दिए गए समय के अनुसार उनका हॉस्पिटल खुला रहता है,
Monday to Friday : 10:00 AM – 8:00 PM
Saturday: 11:00 AM-8:00 PM
Sunday: Closed

ऊपर हमने News, vlog, YouTube, interviews और उनके अलग अलग social media platforms
से जानकारी लेकर Dr Imran Patel के Social Media Carrier और Doctor बनने के बारे में सही और सटीक शब्दों में बताने की कोशिश की है तो अगर ऊपर दी गई जानकारी में कुछ छूट गई हो या कोई त्रुटी हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं हम उसे Update करेंगे।

आप सभी बड़े-छोटे, भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!! 🙏🙏🙏❣

Leave a comment