डीएसपी संतोष पटेल की जीवनी, मोबाइल नंबर, उम्र, पत्नी, कमाई, परिवार, संघर्ष की कहानी और बहुत कुछ

DSP Santosh Patel Biography,Mobile number, Age, Wife, Income, Family , Struggle Story & More

डीएसपी संतोष पटेल जो अपने शहर ग्वालियर और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं क्योंकि उनकी दरियादिली, सेवाभाव और इंसानियत सबको भाती है जो पुलिस स्टेशन से लेकर राह चलते बच्चे, जवान, बूढ़े सब की मदद करते हैं आज उनके पास पैसा, प्रतिष्ठा और सब कुछ उनके पास है और सब की मदद करते हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब संतोष पटेल को गरीबी के समय कोई मदद करने वाला नहीं था आज भले ही इनके गांव और जिले में पूरा नाम व सम्मान है इसके अलावा इनके Social Media पर भी काफी चर्चे हैं क्योंकि इनके Social Media Platform पर भी लाखों Followers हैं, लेकिन पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं था क्यूंकि इनका Family Background और घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी लेकिन उन्होंने खुद ही अपने दम पर दृढ़ निश्चय और कलम की ताकत से यह शोहरत, पद और प्रतिष्ठा हासिल की है तो आज हम इस आज इस ब्लॉग पोस्ट में संतोष पटेल के गरीबी से लेकर डीसीपी बनने की पूरी कहानी को विस्तार से जानेंगे…

DSP santosh Patel
DSP Santosh Patel Photo

Table of Contents

 

डीएसपी संतोष पटेल का जन्म, घर और बचपन

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के देवगांव में एक बहुत ही गरीब साधारण परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता किसी मजदूरी, खेती और राजमिस्त्री का काम करके अपने घर चलाते थे। और Santosh पटेल भी बचपन से ही अपने माता-पिता को कामों में सहयोग करने के साथ-साथ में पढ़ाई भी करते थे। Santosh Patel के गांव में उनके परिवार के लगभग डेढ़ सौ लोग हैं क्योंकि उनके पिताजी और दादाजी कई सारे भाई थे।
Santosh Patel ने अपने गांव के ही सरकारी विद्यालय में आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की और वह इस दौरान आठवीं क्लास में टॉपर भी रहे थे। पढ़ाई करने के साथ-साथ जब वे गांव में रहते थे तो वह अपने माता-पिता के कामों में भी सहयोग करते थे उन्होंने बताया है कि संडे के दिन हुए भैंस चराने भी जरूर जाते थे इसके अलावा वे कभी-कभी जिस पौधे के पत्ते से बीड़ी बनती है वह पौधे उनके गांव के बगल के जंगलों में मिलते थे तो वह सुबह 4:00 उठकर अपने माता-पिता के साथ जंगलों में जाकर तेंदू पौधे के पत्ते लाने जाते थे।

डीएसपी संतोष पटेल की शिक्षा ( Educational Qualification)

चुकी Santosh Patel का जन्म बहुत ही गरीब साधारण परिवार में हुआ था इसलिए उन्होंने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव के ही सरकारी विद्यालय में की इस दौरान वे आठवीं कक्षा में अपने सरकारी विद्यालय में टॉपर भी रहे। इससे उनके गांव में काफी चर्चा भी हुई थी जिससे उन्हें लगा की पढ़ाई बहुत अच्छी चीज है हमे और आगे पढ़कर कुछ अलग करना चाहिए इसलिए इससे उनके आगे पढ़ने की इच्छा भी काफी तीव्र हो गई थी।
उनके एक बचपन के ही गुरुजी ने उन्हें बताया की तुम पढ़ने में बहुत अच्छे हो इसलिए तुम 9वी क्लास के लिए पन्ना जिले “Santosh Excellence school” में admissision कराओ वो अच्छा रहेगा इसलिए रवि ने entrance exam देकर अपना एडमिशन करवाया और अपने जिले से ही उन्होंने 12th तक की पढ़ाई पूरी की।
इसके बाद चुकी वे एक अपना 12th PCM ( Physics, chemistry,Math) से किया था इसलिए उन्होंने अपना एडमिशन Engineering ( BTech) करने के लिए एक Government College में करवाया क्युकी वाहा Fees ना के बराबर लगती थी।
Btech के बाद उन्होंने Mtech करने के लिए मध्य प्रदेश के SGSITS ( Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science ) में अपना एडमिशन करवाया था।

संतोष पटेल की डीएसपी बनने की शुरुआत कहा से और कैसे शुरू हुई?

संतोष पटेल के डीएसपी बनने की प्रारंभिक शुरुआत तब हुई जब वह बीटेक कर रहे थे। क्योंकि उस समय उन्हें पैसे कमाने का भूत सिर पर सवार हो गया था और इसलिए उन्होंने एक एमएलएम मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन कर लिया था। कंपनी वाले उन्हें दो-तीन हवाबाजी के डायलॉग जैसे – “तुम्हारे दाढ़ी आने से पहले गाड़ी आ जाएंगे।”, “गंजे भी कंघी खरीदेंगे बस बेचने का तरीका आना चाहिए।” इन डायलॉग के साथ-साथ कुछ झूठे सपने जैसे Car ,Bike, Flat , Money का सपना दिखाकर संतोष पटेल को अपने मायाजाल में फंसा लिया था इसलिए रवि ने बीटेक का कोर्स तो कंप्लीट कर लिया लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ भी पढ़ाई नहीं की क्योंकि वे अपना लगभग सारा समय इन्हीं मार्केटिंग करने में दे देते थे। यही सब करते करते समय कब बीत गया कुछ पता ही नही चला और जब बीटेक का कोर्स खत्म हो गया।
तो उनके माता-पिता ने उनसे कहा कि अब मैं तुम्हें घर से पैसे नहीं दूंगी तुमने अपना कोर्स कंप्लीट कर लिया है अब तुम अपना खर्चा खुद ही निकाले। लेकिन इधर Santosh Patel ने अपना कुछ भी पढ़ाई नहीं किया था सिर्फ उन्हें बीटेक के नाम पर डिग्री मिल गया था। उनके पास कुछ भी करने के लिए कोई स्किल नहीं था उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करूं?
फिर उन्होंने अपने माता-पिता से ही रिक्वेस्ट किया कि मैं अपना आगे का पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं इसके लिए मैं m.tech में एडमिशन लेना चाहता हूं तो आप हमें पैसे दें। तब उनके माता-पिता ने कर्ज लेकर College की फीस के लिए उन्हें पैसे दिए।
Santosh Patel ने पैसे लेकर मध्य प्रदेश के फेमस कॉलेज SGSITS ( Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science ) कॉलेज में एडमिशन तो करवा लिया लेकिन उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था। और उनका दिमाग बिल्कुल बंद हो चुका था उन्हें थोड़ी-थोड़ी आत्महत्या करने के जैसा भी मन में विचार आने लगा था क्योंकि अब उनके पास कोई रास्ता नहीं था, घर वालों ने भी पैसे देने से अब मना कर दिया था।
फिर अचानक इसी समय उन्हें एक सर ने कॉल किया। और उनसे बोला कि क्या चल रहा है तुम तो बहुत अच्छे थे पढ़ने में अभी तुम कहां फंस गए हो तुम अच्छे से किसी सरकारी जॉब की तैयारी करो हो जाएगा।
तो Santosh Patel के पास जॉब की तैयारी करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। फिर क्या था यहीं से उनका डीएसपी बनने की मुख्य शुरुआत हो चुकी थी क्योंकि उन्होंने 3 August 2015 को अब संकल्प ले लिया था कि ” जब तक उन्हें लाल बत्ती वाली गाड़ी और वर्दी नहीं मिलेगी तब तक अपना दाढ़ी नहीं कटवाएंगे।”
फिर उन्होंने पहली परिक्षा April 2016 को उन्होंने MPPSC का Exam दिया जिसमें उन्होंने Pre , Mains तो क्वालीफाई कर लिया लेकिन Interview में वे 4 नंबर से हट गए।
इस दौरान उनकी जॉब Forest Guard में हो गया लेकिन वहां कई तरह की असुविधा थी जैसी रहने की ,बिजली की कोई खास सुविधा नहीं थी।
फिर भी निराश हताश नहीं हुए और उन्होंने अपने मेहनत और परिश्रम से Forest Guard की नौकरी करते हुए पढ़ाई किया जिसके कारण दूसरी बार उन्होंने सभी exam qualify कर लिया और 11 july 2017 को Finally उनका selection DSP के पद पर हुआ।

DSP में selection होने पर Santosh Patel ने कैसे मनाया था खुशी का जश्न?

जब MPPSC के पहले अटेम्प्ट में उनका सिलेक्शन इंटरव्यू में चार नंबर कम आने से नहीं हो पाया तब Santosh Patel थोड़े से निराश हताश हुए लेकिन उन्होंने कोशिश करना नहीं छोड़ा।
इसी समय उनका जॉब पन्ना जिले के कल्दा पहाड़ पर फॉरेस्ट गार्ड में लग गया तो उन्होंने पन्ना जिले के कल्दा पहाड़ पर फॉरेस्ट गार्ड की जॉब करने लगे। यहां पर उन्हें पढ़ने लिखने या रहने के लिए साथ ही बिजली की कोई खास व्यवस्था नहीं थी। लेकिन फिर भी वे पहाड़ों के बीच या पेड़ो के नीचे और रात में सोलर पैनल की मदद से Light लगाकर job करते हुए पढ़ाई करने लगे।

फिर उन्होंने MPPSC का दूसरा Attempt दिया जिसमें उन्होंने सभी एग्जाम clear कर लिया जिसका रिजल्ट 11 july 2017 को आया।
जिस दिन रिजल्ट आया उस दिन उनका पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण Data नही चल रहा था वे बार बार रिजल्ट का पीडीएफ Download करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन Download नही हो पा रहा था।
लेकिन PDF download होने से पहले ही उन्हें कई जगहों से Call 🤙 आने लगा तब उन्हे लगा की जरुर आज कुछ हुआ है फिर पीडीएफ download होने पर उन्होंने अपना नाम देखने लगे तो उन्हे DSP लिस्ट में उनका नाम था जिसे देखकर वे थोड़े से निराश हुए क्योंकि उन्हें अपने मेहनत के अनुसार आशा थी कि वे Deputy Collector बन सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे डीएसपी के लिए चुने गए।
लेकिन जो आया उसमे भी वो काफी खुश थे लेकिन वे रिजल्ट के दिन ही घर नही जा सकते थे क्योंकि वे जंगल में Forest Guard की जॉब कर रहे थे तो वे रिजल्ट के बाद तीसरे दिन अपने गांव घर पहुंचे फिर क्या था पूरा घर गांव उनको देख कर नाच रहा था क्यूंकि उनके गांव में उनका लगभग 150 लोगों का परिवार जिनमे से किसी ने भी Graduation भी नहीं किया था लेकिन एक ने पहली बार डीएसपी बन गया था तो उनके घर वालो ने ढोलक बाजे मंगवाए , मिठाई बटवाई और पुरी तरह से जश्न मनाया और इसी दिन Santosh Patel की मां ने उनके लिए एक शायरी बोले की – “ऐ गरीबी -देख तेरा गुरूर टूट गया, तेरा मुंह काला हो गया, तू मेरी दहलीज पर बैठी रही और मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया।”
इस खासकर संतोष पटेल के माता पिता की खुशी देखने वाली थी क्योंकि उन दोनों ने गरीबी के बावजूद मेहनत मजदूरी करके लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसका नतीजा आज सबके सामने है। अपने बच्चों को पढ़ाया- लिखाया और इस काबिल बनाया कि अब उनका बेटा डीएसपी बन गया है।

DSP santosh Patel parents

डीएसपी संतोष पटेल अपने माता-पिता के साथ

डीएसपी संतोष पटेल ने अपनी दुल्हन की विदाई साइकिल से क्यों करवाई?

संतोष पटेल की शादी 12 तारीख को गीता नामक लड़की से हुई थी। और आप लोगों ने बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे जिसमें संतोष पटेल अपनी पत्नी गीता को साइकिल पर अपना घर ले जाते हुए दिख रहे हैं। तो लोगों ने ऐसा मान लिया और हवा फैला दिया सोशल मीडिया पर की संतोष पटेल अपनी पत्नी को शादी के बाद विदाई करके साइकिल पर अपनी पत्नी को ले जा रहे हैं जो की बिल्कुल भी सत्य नहीं है।
वास्तविक मामला यह है कि वह अपने पत्नी की शादी के बाद विदाई करके अपना घर तो Car में ही लेकर आए थे। लेकिन जब वे अपने गांव आए तो उन्हें अपने गांव के अपने दादाजी के चबूतरे के पास जाकर उन्हें पूजा करना था। और वह चबूतरा खेत में था जहां पर कोई फोर व्हीलर नहीं जा सकता था इसलिए उन्होंने अपने साइकिल पर ही अपनी पत्नी को बिठाकर उसे चबूतरे के पास ले जाने लगे। और इसी का वीडियो लोगों ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया कि एक डीएसपी संतोष पटेल अपनी पत्नी को शादी के बाद विदाई में साइकिल पर बिठाकर ला रहे हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था उन्होंने खुद ही यह बातें कही है।

संतोष पटेल DSP बनने के बाद News, Social Media और लोगों के बिच क्यों चर्चित और लोकप्रिय हैं?

वैसे तो मूवी देखकर और कुछ Police के गलत हरकत देखकर लोगों के बीच यह धारणा बन गई है कि पुलिस वाले मारपीट, हाथापाई और बदसलूकी से पेश आते हैं लेकिन वास्तविक जीवन में एक डीएसपी संतोष पटेल ने लोगों के बीच कुछऐसा करके दिखाया है कि सभी लोग उनके मुरीद और फैन हो गए हैं।

संतोष पटेल का जन्म एक बहुत ही गरीब और साधारण परिवार में हुआ था इसलिए उन्होंने गरीबी को और गरीब लोगों को बहुत करीब से देखा है और जिया है।
क्योंकि बचपन से ही उनका जीवन गरीबी में बिता इसलिए वह जानते हैं कि गरीब लोग कैसे अपने जीवन को काटते और जीते हैं इसलिए इस बात का उन्हें एहसास है कि गरीबों को किस हद तक कहां तक कैसे मदद की जानी चाहिए और करना चाहिए?

इसलिए जब संतोष पटेल ने अपने मेहनत परिश्रम और लगन से डीएसपी पद को हासिल किया तो वे हर संभव प्रयास करते हैं कि गरीब या अमीर सभी को यथासंभव उचित न्याय दिलाए।
डीएसपी संतोष पटेल फिलहाल ग्वालियर के खाटीगांव में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं जहां वे जनता के बिच काफी फेमस है क्योंकि जो भी उनके Police Station में आता है बे सभी लोगों को FIR Report करने से पहले वे उन लोगों समझा बुझाकर सही फैसला करवा देते हैं ताकि लोग को पैसे, परेशानी और समय की बर्बादी से बच सके। इतना ही नहीं वे Police Station के अलावा राह चलते भी बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की मदद करते हैं और कभी कभार अपने गाड़ी में बिठाकर भी उन्हें सही जगह पहुंचाते हैं साथ ही और भी किसी तरह का अगर उन्हें लगता है कि मदद करना चाहिए तो वह हर संभव मदद करते हैं।
उचित न्याय दिलाने के साथ-साथ वे बच्चे युवा और बुजुर्गों को मदद भी करते हैं जिसका वे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपने यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज पर अपलोड करते हैं जिसे आप लोग भी देख सकते हैं। और उनके सभी वीडियो में लगभग लाखों Views आते हैं। और लोग बहुत सारे लाइक, कमेंट भी करते हैं।
अपने इस नेकदिल, मदद की भावना, और शांत स्वभाव के कारण ही वो लोगों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध हो गए हैं और साथ ही उन्होंने ऐसा करके लोगों के मन से इस डर को भी निकाल दिया है कि पुलिस वाले सिर्फ मारपीट, हाथापाई और बदसलूकी करते हैं बल्की समय आने पर मदद के लिए सबसे पहले आगे भी पुलिस वाले ही आते हैं।

डीएसपी संतोष पटेल का यूट्यूब विडीओ अपनी माँ के साथ 

डीएसपी संतोष पटेल की शादी (Girlfriend / Affairs / Marriage)

संतोष पटेल लड़कियों के मामले में बहुत ही शर्मीला टाइप के लड़के हैं उन्होंने हमेशा अपने करियर पर फोकस किया, माता-पिता का सहयोग भी किया हालांकि बीच में वह थोड़े से अपने रास्ते से भटक गए थे लेकिन बाद में उन्होंने वापस खुद को ट्रैक पर लाया और जमकर पढ़ाई किया खूब मेहनत किया हमेशा अपने करियर पर फोकस किया और इसलिए उन्होंने डीएसपी बनकर भी दिखाया।
डीएसपी बनने के बाद उन्होंने अरेंज मैरिज से 29 November 2021 रोशनी नामक लड़की से शादी किया और शादी करने के बाद संतोष पटेल पापा भी बन चुके हैं क्योंकि उनका एक बेटा भी है।

DSP Santosh Patel Wife
डीएसपी संतोष पटेल अपनी पत्नी रोशनी पटेल के साथ

  • ‘Nikku Vlogz’ की बायोग्राफी पढ़ेClick Here

DSP संतोष पटेल और रोशनी पटेल के शादी होने की पूरी कहानी

संतोष पटेल के पैतृक घर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर उनकी पत्नी रोशनी जी का छतरपुर में घर है तो जब संतोष पटेल अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे तो रोशनी ,संतोष पटेल के सभी वीडियो को इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर देखा करती थी रोशनी को संतोष पटेल जी का वीडियो काफी पसंद आता था और संतोष पटेल की नेक दिल और दरियादिली उन्हें काफी पसंद आता था।
एक दिन रोशनी जी के पिता जो कि किसान है उन्होंने भी संतोष पटेल का वीडियो देखा तो उन्हें काफी ज्यादा पसंद आया जिसके बाद उन्होंने बहुत सारे वीडियो संतोष पटेल जी का देखा तो रोशनी जी के पिता को उन्हें अपना दामाद और रोशनी के लिए अच्छा जीवनसाथी मिल गया था फिर क्या था उन्होंने संतोष पटेल के कुछ रिश्तेदारों से संतोष पटेल के शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने पाया कि लड़के के तरफ से दहेज में लाखों का डिमांड है यह सुनकर तो रोशनी के पिताजी दंग रह गए हैं क्योंकि एक किसान के लिए लाखों का डिमांड पूरा करना लगभग नामुमकिन था लेकिन जब यह बात संतोष पटेल को पता चला तो उन्होंने रोशनी के पिताजी और भाई से बातचीत किए तो संतोष पटेल को रोशनी के परिवार की सादगी काफी पसंद आई उनके दिल को छू गई तो उन्होंने कुछ समय बाद ही इस रिश्तेदारी के लिए हां कर दी।
जिसके परिणाम स्वरुप यह हुआ कि 29 नवंबर 2021 को रोशनी और संतोष पटेल शादी के बंधन में बढ़ गए और हमेशा के लिए एक हो गए।

डीएसपी संतोष पटेल की कमाई (Income)

संतोष पटेल का जन्म तो एक बहुत ही साधारण गरीब परिवार में हुआ था इस कारण उन्हें पैसे की बहुत कमी थी।
लेकिन अब बो चुकी अपने मेहनत परिश्रम और लगन से पढ़ाई करके और MPPSC का परीक्षा पास करके डीएसपी बन गए हैं तो उन्हें सैलरी के तौर पर 50000 से 1 लाख के बीच सैलरी मिलती है इसके अलावा वह अपने ड्यूटी के दौरान लोगों का सहयोग उन्हें न्याय और मदद करते हुए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड करते हैं जिस पर उनके लाखों फॉलोअर्स सब्सक्राइबर्स हैं। तो इन सब सोशल मीडिया वेबसाइट से भी बे अपने Sallary से भी जायदा महीने की हजारों रुपए की कमाई करते है। साथ ही उन्होंने कई और जगह पर भी अपना Investment कर रखा है और वहां से भी उन्हें ठीक-ठाक मुनाफा हो जाता है। तो कुल मिलाकर अगर हम बात करें तो उन्हें महीने की 1 लाख से 2 लाख के बीच कमाई हो जाती है।
संतोष पटेल अपने कमाई से नया घर ,गाड़ी, बाइक और अपनी कई मनपसंद चीज खरीद चुके हैं और इन सबसे भी बड़ी बात यह है कि संतोष पटेल पैसे से ज्यादा सम्मान कमा रहे हैं क्योंकि वह डीएसपी होने के बाद भी काफी नेकदिल इंसान है लोगों की काफी मदद करते हैं और हमेशा डाउन टू अर्थ रहने की कोशिश करते हैं।

डीएसपी संतोष पटेल का फोन नंबर ( Mobile number)

संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डीएसपी के पद पर तैनात हैं वे ग्वालियर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि जो लोग भी अपनी शिकायत और समस्या लेकर उनके पास आते हैं तो वह समझ बूझकर ही उनके समस्याओं का समाधान कर देते हैं इतना ही नहीं वे हर संभव उनकी मदद भी करते हैं तो वह मदद करते हुए और भावनात्मक दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड करते हैं यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आता है उनकी लगभग सभी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं तो वे ग्वालियर में प्रसिद्ध होने के साथ-साथ हुए अब एक सोशल मीडिया स्टार भी बन गए हैं तो अब ग्वालियर के लोग और सोशल मीडिया के फॉलोअर्स डीएसपी संतोष पटेल से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आप उन्हें डायरेक्ट उनके सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं अगर आपका मैसेज करने का कारण Genuine होगा तो वह आपके मैसेज का रिप्लाई जरूर देंगे नीचे उनका सोशल मीडिया का लिंक दिया हुआ है जिस पर Click करके आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं इसके अलावा निचे संतोष पटेल का ऑफिशियल मोबाइल नंबर है जिससे आप लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं लेकीन अकारण और बेमतलब Contact नही करे।

A) 7049110165, 8319900645 ( Urgent Call only)
B) Instagram – @Santoshpateldsp
C) Facebook – @Santoshpateldsp
D) YouTube – @dspsantoshpatelofficial

डीएसपी संतोष पटेल से संबंधित कुछ तथ्य (Fact)

i) संतोष पटेल का जन्म मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के देवगांव के एक बहुत ही गरीब साधारण परिवार में हुआ था।

ii) संतोष पटेल DSP बनने से पहले कुछ समय के लिए वो पन्ना जिले के कल्दा पहाड़ पर Forest Guard की जॉब किया करते थे और Guard की नौकरी के साथ ही उन्होंने MPPSC परीक्षा की तैयारी की, खूब पढ़ाई की और DSP बन गए।

iii) संतोष पटेल ने DSP बनने से पहले यह कसम खाई थी कि जब तक उन्हें लाल बत्ती वाली गाड़ी नहीं मिल जाती है तब तक हुए अपनी दाढ़ी व मूछ नहीं कटवाएंगे और उन्होंने DSP बनकर इस बात को साबित करके भी दिखा दिया।

iv) संतोष पटेल काफी नेक दिल इंसान है इस कारण वे अपने पुलिस स्टेशन से लेकर राह चलते बच्चे, बूढ़े और जवान सभी का मदद करते हैं।

V) संतोष पटेल फिलहाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डीएसपी के पद पर तैनात हैं।

Vi) DSP संतोष पटेल का एक सूत्र है –
शिक्षा+संघर्ष = सफलता+संस्कार = सम्मान।
और उनका कहना और ऐसा मानना है कि जमीन से जुड़े रहो तो कभी गिरोगे नहीं।

vii) संतोष पटेल के Instagram पर 2 Million, YouTube पर 2 Million और Facebook पर 425k Followers और Subscribers हैं।

Viii) संतोष पटेल को YouTube पर 1 लाख Subscribers पूरा करने के लिए उन्हें YouTube की तरफ से Silver Play Button Award मिल चुका है।

ix) संतोष पटेल को YouTube पर 10 लाख Subscribers पूरा करने के लिए उन्हें YouTube की तरफ से Golden Play Button Award मिल चुका है।

X) संतोष पटेल की शादी हो चुकी है उनकी पत्नी का नाम रोशनी पटेल है और उनका एक बेटा भी है।

डीएसपी संतोष पटेल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ about of DSP Santosh Patel )

Q) डीएसपी संतोष पटेल का मोबाइल नंबर ( Mobile number) क्या है?
Ans- 7049110165, 8319900645 ( Urgent Call only)

Q) डीएसपी संतोष पटेल का पत्नी (wife )कौन है?
Ans- रोशनी पटेल

Q) डीएसपी संतोष पटेल का घर (Home) कहां है?
Ans- भारत देश के मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के देवगांव में

Q) डीएसपी संतोष पटेल का उम्र (Age)कितना है?
Ans- 29 वर्ष (लगभग)

Q) डीएसपी संतोष पटेल’ के घर का एड्रेस (Home Address) क्या है?
Ans- भारत देश के मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के देवगांव में

Q) डीएसपी संतोष पटेल एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ( Educational Qualification) क्या है?
Ans- Btech & Mtech ( Post Graduate)

Q) डीएसपी संतोष पटेल का जन्मदिन (Date of birth) कब है?
Ans- 3 April 1996

Q) डीएसपी संतोष पटेल के पत्नी का नाम (wife name) क्या है?
Ans- रोशनी पटेल

Q) डीएसपी संतोष पटेल की जाति ( Caste) क्या है?
Ans- हिंदू

Q) डीएसपी संतोष पटेल की कमाई (Income) कितनी है?
Ans- 50 हजार से 1 लाख के बिच लगभग

Q) डीएसपी संतोष पटेल का कांटेक्ट नंबर ( Contact number)क्या है?
Ans- 7049110165, 8319900645 ( Urgent Call only)

Q) डीएसपी संतोष पटेल कौन है?
Ans- संतोष पटेल एक बहुत ही नेक दिल और जेंटलमैन इंसान है जो कि अभी फिलहाल ग्वालियर में डीएसपी के पद पर तैनात हैं।

Q) डीएसपी संतोष पटेल का नेटवर्थ (Networth) कितना है?
Ans- 2 करोड़ (लगभग)

आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!! 🙏🙏🙏❣️

Leave a comment