‘R Rajesh Vlogs’ बायोग्राफी, रोहित, ट्रक ड्राइवर, घर, कमाई, परिवार

‘R Rajesh Vlogs’ Biography, Rohit, Truck Driver, Home, Income, Family, Networth & More

आप लोगों को क्या लगता है एक ट्रक चलाने वाला ट्रक ड्राइवर महिने की कितनी कमाई कर सकता है जायदा से जायदा 30 से 40 हजार रुपए लेकिन ऐसा नहीं है आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक ट्रक ड्राइवर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

तो आज हम एक ऐसे शख्स की बात करेंगे जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है उनके पास कोई डिग्री नहीं है फिर भी वह महीने के लाख रुपए कमा रहे हैं। वे शख्स एक ट्रक ड्राइवर हैं और उनका नाम है राजेश जो की एक ट्रक ड्राइवर है वह ट्रक ड्राइविंग के साथ-साथ वह अपने ड्राइविंग की वीडियो सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब ,इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपलोड करके महीने के हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आज हम उन्हीं के बारे मे इस ब्लॉग पोस्ट में ट्रक ड्राइवर राजेश के शुरू से लेकर अंत तक की जर्नी को विस्तार से जानेंगे कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया की शुरुआत कैसे की? वह कैसे महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं उनके परिवार, कमाई, ट्रक ड्राइविंग और सोशल मीडिया स्टार बनने के साथ-साथ और भी कई चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं…

R rajesh vlogs
                                                                                                 R Rajesh Vlogs Photo

 

राजेश जी का जन्म,घर और परिवार

राजेश जी का जन्म भारत देश के झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले में एक बहुत ही साधारण गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर थे, और उनकी मां एक गृहिणी है। राजेश जी के पिता का नाम लखन था जो कि अपने समय में काफी लंबे तगड़े मूंछ रखते थे और वे भी दिखने में बिल्कुल राजेश के ही जैसे लगते थे और लोग खासकर गांव वाले राजेश जी को अपने पिता लखन जी का हमशक्ल मानते हैं। क्योंकि दोनों पिता बेटे बिल्कुल दिखने में एक जैसे हैं।
राजेश जी का पैतृक गांव और घर जामताड़ा में है वहां ही उनका जन्म हुआ था और उनका मन पढ़ाई में उतना नहीं लगता था ज्यादातर वो बचपन में खेलने कूदने और काम धाम करने में लगे रहते थे। अपने गांव में ही थोड़ी बहुत उन्होंने आंगनबाड़ी या सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की इसके बाद उन्होंने कोई भी डिग्री या ऊंची पढ़ाई नहीं की।
राजेश जी के पिता अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी मां अभी भी जिंदा है और बहुत ही अच्छी है और राजेश जी अपने मां का बहुत ख्याल रखते हैं जब भी वो गांव जाते है तो अपने हाथ से कुछ न कुछ बनाकर मां को जरुर खिलाते हैं इसके अलावा राजेश जी की शादी हो चुकी है उनके दो बेटे भी हैं। एक बेटे का नाम सागर तथा दूसरे बेटे का नाम शुभम है। उनके बेटे ही राजेश जी को वीडियो बनाने और अपलोड करने में मदद करते हैं।

राजेश ji Truck driver कैसे बनें ?

चुकी राजेश जी के पिता ‘लखन’ जी भी एक ट्रक ड्राइवर थे उनके पिता काफी लंबे समय तक कई वर्षों तक ट्रक चलाएं। जब राजेश जी। बड़े हो गए तो वे भी एक दुकान में मैकेनिक के रूप में काम करते थे। कोई दुकान में वे गाड़ियों के पार्ट पुर्जे को अलग करने, जोड़ने या किसी भी गाड़ी को ठीक करने, नया पार्ट लगाने या रिपेयर करने का काम किया करते थे।
जब वह मैकेनिक का काम कर रहे थे तो एक दिन उन्हें ट्रक पर बैठकर किसी जरूरी काम से उन्हें जाना पड़ा।
तो उन्हें इस दौरान नई-नई जगह पर जाना, ट्रक ड्राइविंग करना ,अलग-अलग लोगों और जगह से मिलना, ट्रक पर समय बिताना उन्हें पसंद आया।
फिर उन्होंने यह तय किया कि वह मैकेनिक का काम छोड़कर ट्रक ड्राइविंग ही करेंगे फिर उन्होंने मैकेनिक का काम छोड़ दिया और एक दूसरे ड्राइवर के साथ ट्रक पर साथ में हेल्पर के तौर पर घूमने लगे। और धीरे-धीरे ट्रक भी चलाने लगे। जब उन्होंने ट्रक चलाना काफी अच्छे से सीख लिया और ट्रक को सही तरीके से मैनेज करना जान लिया तब उन्होंने खुद ही ट्रक चलाना शुरु कर दिया। और इस तरह वे अपने पिता के बाद वह भी मैकेनिक से ट्रक ड्राइवर बन गए।

राजेश जी Truck driver से Social Media Star कैसे बनें?

ऊपर हमने आपको बताया कि राजेश जी एक मैकेनिक से ट्रक ड्राइवर कैसे बने अब हम आपको बताने वाले हैं कि ट्रक ड्राइवर बनने के बाद वे सोशल मीडिया पर इतने फेमस कैसे हुए और एक सोशल मीडिया स्टार कैसे बने?
आप लोगों को तो पता ही होगा कि ट्रक ड्राइवर की जिंदगी काफी मुश्किल भरी होती है क्योंकि उन्हें ज्यादातर रात में ट्रेवल करना होता है इसके अलावा उन्हें अपनी पूरी जिंदगी के डेली लाइफ कि चीजे जैसे नहाना, खाना, सोना और सभी तरह की चीज उन्हें ट्रक पर ही करनी पड़ते हैं। वैसे तो कोई भी जॉब आसान नहीं होता उसे अपने तरीके से आसान, मनोरंजन और आरामदायक बनाना पड़ता है।
कहते हैं कि सभी पुरुषों की सफलता के पीछे एक स्त्री की हाथ होती है तो राजेश जी की पत्नी जो सोशल मीडिया पर हमेशा दूसरे का वीडियो देखे रहती थी कि लोग कैसे अपनी जिंदगी को या अपनी कला को Youtube पर शेयर करके पैसे कमा रहे हैं तो इनकी पत्नी ने अपने बेटे को बोली कि अगर तुम्हारे पिता ट्रक ड्राइविंग करते हैं और इस दौरान वह कई जगह-जगह घूमते हैं, जाते हैं ,और खाना बनाते हैं, सोते हैं तो एक पूरी अलग जिंदगी होती है तो अगर वे भी इस तरह की जिंदगी को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड करें तो Youtube से कुछ जरूर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा क्योंकि लोग नई चीजे देखना पसंद करते हैं तो उसके बेटे शुभम ने बोला कि ठीक है पापा को बोलते हैं तो उसने अपने पिता राजेश जी से बोला कि पिताजी आप जो भी यात्रा करते हैं उसका वीडियो रिकॉर्ड करके हमें आप भेजें। तो राजेश जी ने भी एक वैसे ही छोटे-मोटे वीडियो बनाकर अपने बेटे को भेज दिया।
तो शुभम ने 22 अप्रैल 2021 को यूट्यूब पर “R Rajesh Vlogs” के नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया और उसे पर उसे वीडियो को अपलोड कर दिया। तो जब इस तरह से करके उन्हें दो-तीन वीडियो डाला तो उसे पर ठीक-ठाक views आया और कमेंट भी आया। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि यह वीडियो काफी अच्छे लग रही है इसे आप और अपलोड करें।
तो शुभम ने अपने पिताजी से बोला कि लोगों को यह वीडियो अच्छे लग रहे हैं तो आपको और भी अच्छे तरह से नई जगह की वीडियो बनाकर आप हमें भेजें मैं इसे यूट्यूब पर अपलोड कर रहा हूं अगर यह अच्छा चला तो इससे कमाई भी हो सकती है।
तो फिर उन्होंने वीडियो काफी अच्छे से बनाकर भेजने लगे और शुभम से अपलोड करते रहा। तो उन वीडियो पर काफी अच्छे Response , Comments और Likes आने लगे।
और चैनल के सब्सक्राइबर्स भी तेजी से बढ़ने लगे।
नई-नई जगह पर जाते हुए ट्रक ड्राइविंग की वीडियो, ट्रक पर खाना बनाते हुए वीडियो और भी कई तरह की वीडियो शुभम अपने पिताजी के साथ मिलकर आज भी यह वीडियो अपलोड कर रहे हैं जिसका कारण यह हुआ कि लोगों ने काफी ज्यादा प्यार सपोर्ट दिखाया जिसके कारण बहुत जल्दी उनके यूट्यूब चैनल पर 100000 सब्सक्राइबर्स हो गए और 15 लाख सब्सक्राइबर्स कंप्लीट होने वाले हैं।
इतना ही नहीं वह अपनी वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अपलोड करते हैं। और उन दोनों प्लेटफार्म पर भी उनके शॉर्ट्स वीडियो काफी ज्यादा वायरल होते हैं उन पर लाखों व्यूज आते हैं।
तो राजेश जी के सब सोशल मीडिया वेबसाइट को मिलाकर इनसे अब तक कुल 25 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। और इस तरह राजेश जी अपनी मेहनत ,परिश्रम और ईमानदारी से ट्रक ड्राइवर होने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया स्टार भी बन चुके हैं और महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं।

“R Rajesh Vlogs” Rohit

राजेश जी के सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर से जो हमेशा यह पूछते रहते हैं कि रोहित कौन है कहां रहता है और राजेश जी उसे कैसे जानते हैं क्योंकि राजेश जी के लगभग बहुत सारे वीडियो में रोहित भी उनके साथ ट्रक में नजर आता है इसलिए उनके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स रोहित के बारे में सवाल पूछते रहते हैं तो आइए जानते हैं कि रोहित कौन है और कहां रहता है और राजेश जी रोहित को कैसे जानते हैं
आप लोगों को तो पता ही होगा कि ट्रक पर हमेशा दो लोग होते हैं एक ड्राइवर और दूसरा जिसे हम मगही या देहाती भाषा में खलासी, उस्ताज या हेल्पर कहते हैं। तो राजेश जी के ट्रक पर भी दो लोग रहते हैं एक राजेश जी खुद जो कि ट्रक ड्राइविंग करते हैं और दूसरा रोहित नाम का एक दूसरा लड़का रहता है जो उनका उस्ताज और उनके हेल्पर की तरह काम करता है साथ ही कभी कभार जरूरत पड़ने पर ट्रक भी चलता है।
रोहित भी एक बहुत ही गरीब परिवार से बिलॉन्ग करता है क्योंकि उसके पिताजी भी नहीं है। रोहित को अपना घर खुद ही चलाना पड़ता है क्योंकि उसके घर में कमाने वाला और कोई नहीं है तो राजेश जी और रोहित बहुत पहले से ही एक साथ में ट्रक चलाते थे। राजेश जी रोहित की काफी मदद करते हैं ।
बहुत सारे फॉलोअर्स रोहित को राजेश जी का बेटा समझते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बस साथ में दोनों ट्रक चलाते हैं और माल की डिलीवरी करते हैं वे दोनों बाप बेटे नहीं है लेकिन उन दोनों में काफी अच्छी दोस्ती है जिसके कारण ट्रक चलाने में भी उन दोनों को काफी अच्छा लगता है और दोनों साथ में ही ट्रक पर ही खाना बनाते खाते हैं।

R rajesh vlogs rohit
                                                                     Truck Driver Rajesh With Rohit

 

  • ”The Roamer Amit”  कि बायोग्राफी बायोग्राफी पढ़े – Click Here
  • “देशी टार्ज़न”  कि बायोग्राफी बायोग्राफी पढ़े – Click Here

‘R Rajesh Vlogs’ सागर और शुभम कौन है?

‘R Rajesh Vlogs’ के मालिक राजेश जी है जो कि ट्रक चलाते हैं और उनके दो बेटे हैं बड़े बेटे का नाम शुभम और छोटे बेटे का नाम सागर है दोनों पढ़े लिखे हैं जो अपने पिताजी को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने में मदद करते हैं क्योंकि राजेश जी उतने पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए उनके बेटे पूरी तरह अपने पिताजी का मदद करता है।
और अब जब सोशल मीडिया से काफी अच्छी कमाई होने लगी है उनके चैनल से लाखों लोग जुड़ चुके हैं तो दोनों बेटे ने पढ़ाई लिखाई और जॉब की चिंता छोड़कर पूरी तरह से अपने पिताजी की मदद कर रहे हैं और साथ ही अपने पिताजी के साथ ट्रक में भी जाने लगे हैं ताकि वीडियो को और अच्छे से बनाकर अपलोड कर सकें और इसका परिणाम यह हुआ कि उनके फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं उनके लगभग सभी वीडियो पर लाखों Views आते हैं।

‘R Rajesh Vlogs’ की कमाई ( Income)

राजेश जी ने अपने एक वीडियो में बताया है कि ट्रक ड्राइवर की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि उसे कितना माल लाना या ले जाना है और कितना दूर ले जाना है और महीने में कितनी बार वे गाड़ी चलाते हैं।
लेकिन फिर भी उन्होंने बताया कि ट्रक से कुल मिलाकर लगभग महीने की 20000 से अधिक की कमाई हो जाती है।
हालांकि राजेश जी के लिए अभी यह कमाई ज्यादा मान्य नहीं रखती क्योंकि वह अब सोशल मीडिया से महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं फिर भी ट्रक ड्राइविंग करना नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि उनकी लाख रुपए की कमाई की शुरुआत इसी ट्रक ड्राइविंग से हुई थी और आज भी इसी कारण से हो रही है और शायद ट्रक ड्राइविंग के कारण ही लोगों ने Social Media पर उन्हें ज्यादा प्यार और सपोर्ट दिया क्योंकि लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जिंदगी वास्तव में सोशल मीडिया पर किसी ने नहीं देखा था। इसलिए राजेश जी ने कहा है कि उनका शरीर जब तक स्वस्थ रहेगा ,घूमने चलने की ताकत रहेगा तब तक वह ट्रक को जरुर चलाएंगे।
राजेश जी के ट्रक ड्राइविंग के अलावा उनके सोशल मीडिया पर सब मिलकर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं तो वह YouTube Moneytization के अलावे वे ब्रांड प्रमोशन करके भी महीने के लाख रुपए कमाते हैं।
राजेश जी ने अपनी कमाई से नया घर, गाड़ी, बाइक , मोबाइल और भी कई तरह की चीज खरीद चुके हैं।

i) Sallary – ट्रक ड्राइविंग से 20 हजार
और यूट्यूब से 50 हजार + (लगभग)

ii) Networth – 50 लाख +(लगभग)

‘R Rajesh Vlogs’ से जुड़े कुछ संबंधित तथ्य (Facts)

i) राजेश ने मशहूर यूट्यूबर ‘Manoj Dey’ को भी इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी पूरी जर्नी के बारे में बताया है।

ii) राजेश 25 वर्षों से अधिक समय से ट्रक चला रहे हैं।

iii) राजेश के दो बेटे हैं जिनका नाम शुभम कुमार और सागर कुमार है।

iv) राजेश के दोनों बेटे ही वीडियो बनाने ,उसे एडिट करने और अपलोड करने में पिताजी का काफी मदद करते हैं और साथ ही सोशल मीडिया वेबसाइट को भी वही हैंडल करते हैं।

v) राजेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका आज तक कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है और वे किसी भी रास्ते पर ट्रक चला सकते हैं।

vi) राजेश ट्रक ड्राइवर होने के साथ-साथ एक अच्छा मैकेनिक भी है और वे ज्यादातर अपने ट्रक में हुए खराबी को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

vii) राजेश को “R Rajesh Vlogs” YouTube channel पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे करने पर यूट्यूब की ओर से यूट्यूब Silver और Golden प्ले बटन अवॉर्ड मिला है।

viii) राजेश ने कहा कि जब तक उनका शरीर सक्षम रहेगा तब तक वह ट्रक चलाते रहेंगे।

ix) राजेश ने “R Rajesh Vlogs” यूट्यूब channel की कमाई से एक बाइक, कार और मोबाइल भी खरीदा है।

x) आर राजेश ने यूट्यूब के पैसे से जमतारा में एक नया बड़ा और काफ़ी Modern घर बनाया है।

xi) राजेश जी अपनी मेहनत, लगन और यूट्यूब की वजह से YouTube से काफ़ी पैसे कमा रहे हैं और अपने पूरे परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

xii) राजेश जी का जन्म भारत देश के झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले में एक बहुत ही साधारण गरीब परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम ‘ लखन ‘ था और वो भी एक ट्रक ड्राइवर थे।

xii) राजेश जी के पिता का निधन हो चुका है लेकिन उनकी मां अभी भी जिंदा है।

“R Rajesh Vlogs” के सोशल मीडिया फॉलोअर्स

राजेश जी एक ट्रक ड्राइवर है और वे ट्रक चलाते हुए जहां भी जाते हैं उसका वीडियो रिकॉर्ड का रजिस्ट्रेशन मीडिया पर अपलोड करते हैं तो उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देखते हैं और काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिसके कारण इनके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स सब्सक्राइबर्स बढ़ चुके हैं और यह संख्या दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ रही है नीचे आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर उनके कितने फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर हैं,
1) YouTube – 15 लाख + Subscribers
2) Facebook – 125k + Followers
3) Instagram – 817k + Followers

                       Truck Driver Rajesh On Youtube

 

‘R Rajesh Vlogs’ का फोन नंबर ( Contact number)

राजेश जी एक ट्रक ड्राइवर है और उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स है जो उनसे संबंधित बहुत सारे सवाल पूछना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं तो उनसे बात करने के लिए या तो आप डायरेक्ट उनके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं अगर आपके सवाल Geniune होंगे तो आपके मैसेज का रिप्लाई जरूर देंगे इसके अलावा आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर उन्हें Email भी कर सकते हैं और फिलहाल उनका कोई व्हाट्सएप या कॉल नंबर उपलब्ध नहीं है।
subhamking1221@gmail.com

‘R Rajesh Vlogs’ के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ की महीने की कमाई कितनी है?
Ans- 20 हज़ार+ ( Truck से)
50 हज़ार+ ( Social Media से)

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ का होमटाउन ( Hometown) कहां है?
Ans – भारत देश के झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले में

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ का नेटवर्थ ( Networth) कितना है?
Ans – 50 लाख लगभग

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ का उम्र (Age) कितना है?
Ans – 54 वर्ष लगभग

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ कितने बेटे हैं और उनका क्या नाम है?
Ans – दो बेटे! शुभम और सागर

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ का पूरा नाम (Full Name) क्या है?
Ans- Rajesh Kumar

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ का घर (Home) कहां है?
Ans – भारत देश के झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले में

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ कहां के रहने वाले हैं?
Ans – भारत देश के झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले से

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ का नया घर कहां है?
Ans – भारत देश के झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले में

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ के साथ रोहित कौन है?
Ans – रोहित राजेश जी का खलासी/हेल्पर है जो उनके साथ ट्रक में रहता है।

Q) ‘R Rajesh Vlogs’ की पत्नी कौन है?
Ans – राजेश जी की पत्नी एक गृहणी है जो जामताड़ा में ही रहती है।

आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!!

Leave a comment