‘Thethar Puns’ बायोग्राफी, कमाई, गर्लफ्रेंड, उम्र, घर, परिवार

‘Thethar Puns’ Biography, Income, Age, Girlfriend, Hometown, Family & More…

 

पहले पैसे कमाना बहुत मुश्किल था लेकिन अभी के समय में पहले की तुलना में उनके लिए आसान है जो थोड़ा सा भी कुछ अलग करना जानते हैं क्योंकि अभी बहुत सारे Social Media Platform, website, application हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति चाहें अमीर हो या गरीब अपना Video, Audio, writing, या कोई भी अपनी Art 🎭 Upload करके महीने के जॉब से भी ज्यादा हजारों रूपये की कमाई कर सकते हैं, तो आइए ऐसे ही उदाहरण के तौर पर एक शख्स के बारे में जानते हैं जो अपनी मेहनत से social media से कमाई कर रहे हैं..

निर्जीव वस्तुओं के मालिक “Thethar Puns” का YouTube, Instagram और Facebook पर आपने वीडियो तो जरूर देखा होगा।
“Thethar Puns” के मालिक राहुल सिन्हा है जो अपनी वीडियो में निर्जीव वस्तुओं जैसे आलू, प्याज, टमाटर ,मोबाइल, कैमरा ,मोटरसाइकिल, बाल्टी, जग, पंखा इत्यादि वस्तुओं का उपयोग करते हैं।
वे इन वस्तुओं पर बोलते हुए चेहरे को लगाकर निर्जीव वस्तुओं में भी जान डाल देते हैं और ऐसा लगता है जैसे निर्जीव वस्तु भी हमसे बात कर रहे हैं। जिसके कारण सोशल मीडिया पर मौजूद सभी वीडियो की तुलना में “Thethar Puns” का वीडियो बिल्कुल अलग और यूनिक हो जाता है। इसलिए इनको हर एक वीडियो को लोग लाखों लोग देखते हैं और खूब पसंद करते हैं। क्योंकि आजकल हर इंसान एक ऐसा वीडियो देखना चाहता है जो मजाक में मोटिवेट कर दे।
तो “Thethar Puns” के लगभग सभी वीडियो में Comedy होने के साथ साथ Motivation और Inspiring Message जरूर होता है। इसलिए उनके सभी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और इसलिए उनके सोशल मीडिया पर भी लाखों Followers और Subscribers हो गए हैं तो आइए Rahul Sinha (Thethar Puns ) के 0 से लाखों Followers और Subscribers वाले एक प्रसिद्ध Social Media Star बनने की कहानी को विस्तार से जानते हैं,

thethar puns
                                                                                    Thethar Puns Photo

 

‘Thethar Puns’ का जन्म, घर और परिवार

सबसे पहले हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर “Thethar Puns” चैनल के मालिक या ऑनर Rahul Sinha है जिनका जन्म भारत में ही एक साधारण परिवार मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। वे बचपन में थोड़े नटखट और चंचल थे। उनका बचपन भी औरों की तरह साधारण रूप में गुजरा। अभी इनकी आयु लगभग 21 वर्ष हो चुकी है।
उनकी शुरुआती पढ़ाई सरकारी विद्यालय से ही शुरू हुई लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपना नामांकन प्राइवेट स्कूल में करवाया। वे पढ़ने में एक अच्छे और एवरेज स्टूडेंट रहे हैं।
इसके अलावा Rahul Sinha ने अपने किसी भी सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता या भाई-बहन का नाम या उनके बारे में नहीं बताया है अगर वह बताएंगे तो हम अपने इस Post में जरूर अपडेट करेंगे।

‘Thethar Puns’ का संघर्ष

आज आप लोग Rahul Sinha के सोशल मीडिया चैनल “Thethar Puns” पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स देखते हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था इससे पहले Rahul Sinha ने कई सारे कभी Facebook, तो कभी Instagram और तो कभी YouTube पर उन्होंने कई सारे चैनल बनाएं उनमें थोड़ा बहुत अपना और कुछ copy paste करके Post, & Video Upload किए इस कारण उन्हें उनमें से किसी पर उन्हें सफलता नहीं मिली।
लेकिन सफलता नहीं मिलने के बावजूद वे कभी निराश नहीं हुए उन्होंने हर बार कुछ अलग और नया करने की सोचते रहे और पिछले की गलतियों से हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहें और उन सीखे हुए चीजों को अगले चैनल में अपडेट करते थे,
जिसके कारण उन्हें एक चैनल “Thethar Puns” पर सफलता मिल ही गई। क्योंकि उन्होंने इस बार वह सभी गलतियां नहीं की जो पहले कर रहे थे और साथ ही उन्होंने वे सभी चीजों का कॉपी नहीं किया जो और सभी युटयुबर्स कर रहे थे उन्होंने इस बार बहुत ही यूनिक और अलग Content बनाना शुरु किया।

‘Thethar Puns’ Channel की शुरुआत कैसे हुई?

Rahul Sinha पिछले गलतियों को दुहराना नहीं चाहते थे इसलिए एक दिन ऐसे ही उन्होंने निर्जीव वस्तुओं जैसे आलू, प्याज, टमाटर ,मोबाइल, कैमरा ,मोटरसाइकिल, बाल्टी, जग, पंखा, घर इत्यादि निर्जीव वस्तुओं पर अपने ही बोलते हुए चेहरे को उसे पर लगाकर उन्होंने YouTube पर 28 मई 2020 को “Thethar Puns” के नाम से एक नया YouTube channel बनाकर Video upload कर दिया तो ऐसा लगने लगा जैसे वे सभी निर्जीव वस्तुएं हमसे बात कर रहे हो , पहले तो बहुत बार लोगों ने सजीव वस्तुओं को बोलते हुए देखा लेकिन जब सोशल मीडिया पर निर्जीव वस्तुओं को बोलते हुए तो देखा तो बहुत पसंद आया और परिणामस्वरूप उनके Video काफी कम समय में ही काफी ज्यादा Viral होने लगी।
जिसके कारण अब उनके लगभग सभी वीडियो पर Millions में Views और Likes आते हैं साथ ही उनके बहुत सारे सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स उनसे रिलेटेड बहुत सारे Comments भी करते हैं। और इससे भी बड़ी बात की बहुत ही कम समय में उनके सोशल मीडिया चैनल पर पहले एक लाख और फिर बहुत जल्द ही एक मिलियन फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर् Complete हो गया है क्योंकि जहां Rahul Sinha के सोशल मीडिया चैनल “Thethar Puns” को Social Media Users बहुत पसंद कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर से YouTube Instagram, Facebook Algorithm उनके पास Uniqe Content होने के कारण उनके Channel को काफी जायदा Boost भी कर रही है।

‘Thethar Puns’ का Content क्यों अलग और Uniqe है?

यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया एप्स पर लाखों Types के वीडियो भरे पड़े हैं और बहुत सारे लोग ऐसे ही वीडियो कॉपी करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। इसके कारण उनके वीडियो पर Views नहीं आते हैं। क्योंकि ऐसे वीडियो बहुत सारे सोशल मीडिया पर भरे हुए हैं तो ऐसे एक ही टाइप के वीडियो को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक वायरल नहीं करता क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर हर दिन हर वीडियो में अलग और मज़ेदार Content देखना पसंद करते हैं !
आजकल के समय में सोशल मीडिया पर शॉर्ट्स वीडियो का काफी प्रचलन है इसमें लोग ज्यादातर वैसे शॉर्ट्स वीडियो देखना चाहते हैं जो मजाकिया हो लेकिन मोटिवेशन से भरा हो।
तो ठीक इसी टाइप की वीडियो राहुल सिन्हा बनाते हैं जिसमें वह निर्जीव वस्तुओं जैसे – आलू, प्याज ,बैगन ,फूलगोभी, मोटरसाइकिल ,मोबाइल, बेड , बाथरूम।, जग ,बाल्टी , पंखा इत्यादि जैसे निर्जीव वस्तुओं का उपयोग करते हैं और उन निर्जीव वस्तुओं पर वह अपने बोलते हुए फेस( Face) को लगा देते हैं जिससे ऐसा लगता है जैसे निर्जीव वस्तुएं भी हमसे बात कर रहे हैं ! निर्जीव वस्तुओं को बोलते हुए देखकर सोशल मीडिया पर लोगों को राहुल सिन्हा का वीडियो काफी पसंद आता है और इन्हीं सब कारणों से सोशल मीडिया पर मौजूद पहले के वीडियो से ‘Thethar Puns’ वीडियो बिल्कुल अलग और यूनिक हो जाता है।

                                                       Thethar Puns On Youtube 

‘Thethar Puns’ के Famous Character

वैसे तो राहुल सिंह अपने वीडियो में बहुत सारे शब्द और निर्जीव वस्तुओं का उपयोग करते हैं लेकिन कुछ कुछ ऐसे शब्द और निर्जीव वस्तुएं हैं जिसका उपयोग वे अपने लगभग सभी वीडियो में करते हैं। जिसे सुनते ही उनके फैन मुरीद हो जाते हैं। क्योंकि यह शब्द निर्जीव वस्तुओं में आवाज देने के साथ-साथ उनमें जान भी डाल देती है, तो आईए जानते हैं कि वह फेमस शब्द कौन-कौन से हैं जिसे सुनने के लिए और हर एक वीडियो में देखने के लिए राहुल सिंह के फैन काफी बेचैन और उत्साहित रहते हैं –
पगलचट्टी, मालिक , थेथर , मालिक ऐ मालिक …

‘Thethar Puns’ का Achievement 

‘Thethar Puns’ सोशल मीडिया के फाउंडर राहुल सिन्हा ने काफी कम उम्र में ही लगभग 23 वर्ष में ही उन्होंने वह सब हासिल कर लिया है अपने मेहनत और लगन से जो लगभग हर एक युवा का सपना होता है। नीचे आप देख सकते हैं कि Rahul Sinha ने अब तक क्या-क्या उपलब्धियां हासिल कर ली हैं –

i) राहुल सिन्हा के सभी सोशल मीडिया पर कुल मिलाकर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।

ii) राहुल सिन्हा के सोशल मीडिया पर इतने Following होने के कारण उन्हें कोचिंग, कॉलेज और भी कई तरह के फंक्शन में उन्हें As a guest बुलाया जाता है।

iii) ‘Thethar Puns’ यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उन्हें यूट्यूब की तरफ से Silver Play Button Award मिल चुका है।

iv) ‘Thethar Puns’ यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट होने पर उन्हें यूट्यूब की तरफ से Golden Play Button Award भी मिल चुका है।

v) राहुल सिन्हा को एक Engineering College, Haldia Institute of Technology ( HIT) में As a guest बुलाया गया था।

vi) “Yash Raj Films” YRF
Film production company
ने राहुल सिन्हा की एक viral video को अपने story में लगाया था।

vii) ‘Thethar Puns’ Channel पर काफ़ी जायदा Fan Following होने के कारण राहुल सिन्हा को Jiocinema से उन्हें IPL 2024 में भोजपुरी भाषा में commentary करने के लिए बुलाया गया था।

Viii) राहुल सिन्हा ने अपनी कमाई से घर, गाड़ी, बाइक और अपनी कई मनपसंद की चीजें खरीद चुके हैं और एक शानदार जिंदगी जी रहे हैं और उन्होंने बहुत ही कम उम्र में काफ़ी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

ix) BiggBoss से प्रभावित होकर राहुल सिन्हा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Sabjiyon Ka Big Boss’ नाम से वीडियो बनाया है जो की काफी वायरल हुआ है।

x) राहुल सिन्हा कई प्रसिद्ध लोगों जैसे कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, क्रिकेटर सुरेश रैना और Social Media Influncer आयुष शर्मा से मिल चुके हैं।

 

thethar puns biography
                                                                                   Thethar Puns With Suresh Raina

 

  • Rishabh Bidhuri की बायोग्राफी पढ़ेClick Here
  • R Rajesh Vlogs / Truck Driver की बायोग्राफी पढ़ेClick Here

‘Thethar Puns’ की कमाई (Income)

Rahul Sinha जिनकी उम्र लगभग 22 साल हो गई है वे एक समय ऐसा था जब वे कुछ भी नहीं कमा पाते थे अपने जेब के खर्चे के लिए भी अपने माता पिता से पैसे मांगने पड़ते थे ।
लेकिन आज उन्होंने अपने मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जिससे उनके माता पिता भी खुश हो गए और राहुल सिन्हा को अपने जेब के खर्चे के पैसे भी मांगने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि वो ही अब घर वालो को Support करते हैं , इतना ही नहीं वे अब Social Media पर काफी Famous भी हो गए हैं क्योंकि उनके लाखों Fan Following है ।
राहुल सिन्हा YouTube adsense , Instagram monetization, Facebook Monetization और Brand Promotion से महीने के 50 हजार रूपए से भी जायदा कमाते हैं और फिलहाल Future में उनकी Income बढ़ने वाली ही है घटने वाली नहीं क्योंकि उनके Social Media Following दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

राहुल सिन्हा की कुछ पसंदीदा चीजें (Favourite things)

हर एक युवा का सपना होता है की अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने सपने को पूरा करे और अपने पैसे से अपनी इच्छा को शांत करे साथ ही अपने Family या माता पिता का सहारा बने।
तो राहुल सिन्हा ने Social Media पर काफी मेहनत और परिश्रम के बाद महीने के हजारों रूपये कमा रहे हैं और अपनी इच्छा को पूरा कर रहे हैं उन्हें Travelling करना ,नई नई और ऐतिहासिक एवं पौराणिक जगहों पर जाना वाहा से कुछ सीखना बहुत पसंद हैं , और साथ ही वे अब जहां भी जाते है वाहा की चीजों का उपयोग करके Content बना लेते हैं।
नीचे और भी कुछ Rahul Sinha के Favourite चीज़े हैं –

I)Favorite Cricketer – MS Dhoni, Virat Kohli
ii)Favorite Footballer – Cristiano Ronaldo ⚽
iii)Favorite Profession – Acting , Comedy

‘Thethar Puns’ से संपर्क करें ( Contact of Thethar Puns )

Rahul Sinha से अगर आपलोगों को Contact करना है तो आप उन्हें उनके Instagram, Facebook पर Direct Message भेज सकते हैं या नीचे उनका Email I’d दिया गया है, जिस पर आप Email भेजकर उनसे बात कर सकते हैं, अगर आपका Message Send करने का कारण Genuine होगा तो वो आपको जरुर Reply करेंगे। उनका Phone no. और Whatsapp no. Social media पर privacy के कारण Available नहीं है,

i) Email I’d – thetharpuns@gmail.com
ii) Phone no. – Not available
iii) Whatsapp – Not available

राहुल सिन्हा के सोशल मीडिया फॉलोअर्स ( Social media followers of Rahul Sinha )

Rahul Sinha अपने Instagram page, Facebook page or YouTube Channel पर निर्जीव वस्तुओं की बोलते हुए Comedy और Motivation से भरपूर Video बनाकर अपलोड करते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आता है लाखों लोग उनके video को देखते हैं इसलिए उनके Social Media Account पर लाखो Followers हो गया है,निचे आप देख सकते हैं कि Rahul Sinha के कौन से Social Media Platform पर कितने Followers और Subscribers हैं।
i) YouTube – 65 लाख + subscribers
ii) Facebook – 315k + followers
iii) Instagram – 2.6 Millions + followers

राहुल सिन्हा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ about of Rahul Sinha)

Rahul Sinha ने अपने लगन और मेहनत की वजह से Social Media पर काफी Famous हो गए हैं उनके video को लाखों लोग देखते हैं और साथ ही उनके लाखों followers और subscribers हो गए हैं जो राहुल सिन्हा से related बहुत सारे सवाल social media पर पूछते रहते हैं जिसका जवाब निचे दिया गया है,

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का वास्तविक नाम ( Real name) क्या है?
Ans- राहुल सिन्हा

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का कमाई कितना है?
Ans- 50 हज़ार + monthly

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का उम्र कितना है?
Ans- 22 वर्ष

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का कुल संपत्ति (Networth) कितना है?
Ans- 25 लाख लगभग

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का हिंदी मीनिंग क्या है?
Ans- थेथर – किसी भी चीज़ को पाने के लिए बेशरम कि तरह लगे रहना चाहे कितनी बार बेज्जती या पिटाई क्यों न हो जाए।
पुन्स – मज़ाक

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का जन्मदिन कब है?
Ans- 2002 ( लगभग 22 वर्ष)

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans- Under Graduation

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का पता ( Address) क्या है?
Ans- Versova, Mumbai, India, 400060

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) की ऊंचाई ( Height ) कितनी है?
Ans – 5. 5 feet

Q) थेथर पुन्स (Thethar Puns) का वजन ( weight ) कितना है?
Ans – 60 kg

आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!!

Leave a comment