‘Comedian raj soni’ Biography, Wife, Girlfriend, Age, Contact number, Income & More

‘कॉमेडियन राज सोनी’ की जीवनी, पत्नी, प्रेमिका, उम्र, संपर्क नंबर, आय और कुछ विशेष

आप लोगों ने अपने जीवन में कई सारे जादूगर, मदारीवाले और कॉमेडियन को देखा होगा जो अपनी कई तरह की कलाओं और क्रियाकलापों से आपको हसाता होगा और मनोरंजन करता होगा।
इस तनावपूर्ण भरे जीवन में और टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक कॉमेडियन का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह हमें तनावमुक्त बनाते हैं ,मनोरंजित करते हैं, हंसते हैं और हसाते हैं।
हमारी आबादी का लगभग 90% से भी ज्यादा लोग अपनी समय का आधा से भी ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं तो ये कॉमेडियन वीहमारे लिए हमेशा सोशल मीडिया पर उपलब्ध हो तो हमारे लिए यह एक बहुत ही बड़ी और अच्छी बात होगी क्योंकि हमें जब भी तनाव या दबाव महसूस होगा तो हम उनके सोशल मीडिया चैनल या प्रोफाइल पर जाकर उनका वीडियो देखकर हम उनसे खुद को मनोरंजित कर सकते हैं और अच्छा महसूस करेंगे जो कि हमारे लिए काफी लाभदायक होगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारे लिए हंसना बहुत ही जरूरी है और जैसा कि डॉक्टर भी कहते हैं कि हंसना एक एक्सरसाइज है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
हमेशा से ही हमारे देश में ऐसे महान कॉमेडियन होते रहे हैं जो अपने अनेक तरह के कला और प्रतिभा से हमें मनोरंजित करते रहे हैं जैसे Kapil Sharma, Johnny lever, Rajpal Yadav, Munawar Faruqui , Raju Srivastav, Paresh Rawal इत्यादि।
तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में एक ऐसे ही नए और उभरते हुए कॉमेडियन की जीवन के बारे में बात करेंगे जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और उनके लगभग सभी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं।
उनका नाम है ‘Comedian raj soni’ तो आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम यह जानेंगे कि उनके कॉमेडियन बनने की शुरुआत कैसे हुई, उन्हें इसके लिए किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और आज कैसे इतने Viral और Famous है जिसके कारण Raj Soni अपने मेहनत और परिश्रम के बलबूते सोशल मीडिया से ही महीने के हजारों लाखों रुपए भी कमा रहे हैं तो आईए जानते हैं…

comedian raj soni
Comedian Raj Soni Photo

 

‘Comedian raj soni’ का घर, जन्म और परिवार

राज सोनी का जन्म 24 अगस्त 1998 को भारत देश के बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित भवनदेवी के एक साधारण परिवार में हुआ था।
इनके पिता का नाम श्याम सुंदर साह है जो अपने गांव में ही खेती बाड़ी करते हैं और उनके माता का नाम नीलम देवी है जो कि एक गृहणी है।
राज सोनी की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी विद्यालय से ही हुई जहां उनका मन पढ़ने से ज्यादा लोगों को हंसाने मनोरंजित करने और एक्टिंग व कॉमेडी करने में लगता था और उन्होंने बचपन में ही लगभग पूरा मन बना लिया था कि वह डॉक्टर, इंजीनियर या कोई बड़ा सरकारी नौकरी वाला बनने की वजाय एक बड़े कॉमेडियन या एक्टर बनेंगे और इसके लिए उन्होंने अपने गांव के सरकारी विद्यालय से ही शुरुआत कर दी थी क्योंकि वह विद्यालय में होने वाले प्रोग्राम और गांव में होने वाले नाटक में भाग लेकर लोगों को मनोरंजित करते रहते थे।
Raj Soni के परिवार में उनके अलावे एक भाई – बहन माता-पिता और दादा -दादी हैं उन्होंने अपने किसी भी सोशल मीडिया के वेबसाइट पर अपने परिवार उनके नाम नहीं बताया है अगर वह बताते हैं तो हम अपने ब्लॉग पोस्ट में जरूर अपडेट करेंगे।

‘Comedian raj soni’ के छोटे कलाकार से बॉलीवुड का कॉमेडियन बनने तक का सफर

राज सोनी का मन बचपन से ही पढ़ाई -लिखाई से ज्यादा कॉमेडी करने और लोगों को हंसाने के साथ-साथ मनोरंजन करने में ज्यादा लगता था शायद इसलिए उन्होंने बचपन में ही पूरी तरह से मन बना लिया था कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और किसी बड़े सरकारी अधिकारी नहीं बन कर बड़े कॉमेडियन और एक्टर बनेंगे, लेकिन चुकी उनका जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि उन्हें अपने पैसे से किसी फिल्म या एक्टिंग स्कूल में भेज कर उनके सपनों को साकार कर दें तो इसकी लड़ाई Raj Soni को खुद ही लड़नी थी।
और इसलिए उन्होंने शुरुआत से ही अपने स्कूल व कॉलेज में होने वाला प्रोग्राम, फेयरवेल और नाटक में भाग लेकर लोगों को मनोरंजित किया करते थे इसके अलावा वे गांव या अगल-बगल के इलाकों में होने वाले नाटक में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से लोगों को मनोरंजित किया करते थे।

जब वे शुरुआत में अपने गांव , विद्यालय, और अपने आस पास के इलाकों में नाटकों में भाग लेकर लोगों को मनोरंजित करते थे तो लोगों को काफी पसंद आता था फिर भी राज सोनी जैसा चाहते थे वैसा बढ़ावा उन्हें नहीं मिल रहा था उन्हें ऐसा लगता था जैसे किसी चीज की कमी महसूस हो रही हो इसके लिए उन्हें कुछ और अच्छा और बेहतरीन करना होगा लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि और क्या किया जाए तभी उन्होंने एक फिल्म देखी Romeo की और वहां से उन्हें एक आइडिया आया कि वह अपने साथ एक बंदर को रखेंगे और मिमिक्री करेंगे तब से उन्होंने वैसा ही करना शुरू कर दिया इसके बाद वे जब भी किसी रंगमंच पर जाते हैं तो वह अपने साथ एक कठपुतली बंदर लेकर जाते हैं और उससे अपनी कला को दिखाते हैं तब यह लोगों को काफी पसंद आया और लोगों ने राज सोनी की जमकर तारीफ और खूब प्रशंसा की क्योंकि ये सबसे अलग था इस से पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया था।
इस माध्यम से उन्हें काफी बढ़ावा मिला और यह बढ़ावा इतना कि बड़े-बड़े प्रोग्राम नाटक रंगमंच और टीवी शो से भी उन्हें अपनी कला को दिखाने के लिए बुलावा आने लगा।

‘Comedian raj soni’ Social Media पर धमाका

जब राज सोनी कठपुतली काबंदर लेकर लोगों को अपनी कॉमेडी दिखने लगे तो लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद आया क्योंकि ऐसा पहले किसी कॉमेडियन ने भी नहीं किया था और जब राज सोनी कठपुतली बंदर को लेकर मिमिक्री करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे वह बंदर ही बोल रहा है तो राज सोनी का यह तरीकालोगों को काफी ज्यादा पसंद आया जिसके कारण उन्हें बड़े और अच्छे जगह से स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए बुलाए जाने लगा।
जब रात सोने को काफी प्रसिद्धि और बढ़ावा मिलने लगा तो उन्होंने यह सोचा कि अपनी कला को दुनिया के हर एक लोगों तक पहुंचना चाहिए और इसका सिर्फ एक ही रास्ता है वह है सोशल मीडिया क्योंकि सोशल मीडिया पर दुनिया के सभी लोग एक्टिव रहते हैं इसलिए उन्होंने सबसे पहले 25 August 2013 को Youtube पर ‘Comedian raj soni’ के नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया और शुरुआत में तो वह जहां पर भी स्टेज पर परफॉर्म करने जाते थे वहां की वीडियो ही बनाकर उसे YouTube channel पर अपलोड कर देते थे लेकिन इन सब वीडियो पर कोई खास रिस्पांस नहीं आता था।
तब उन्होंने घर पर ही अच्छे से स्क्रिप्ट लिखकर और वीडियो बनाकर Full और Shorts वीडियो दोनों यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगे तो कुछ समय में ही उनका शॉर्ट्स वीडियो काफी वायरल होने लगा जिसके कारण फुल वीडियो पर भी काफी ज्यादा Views आने लगा।
इसके बाद राज सोनी ने June 2017 को Instagram पर भी ‘Comedian raj soni’ के नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया और उसे पर भी उन्होंने अपने कॉमेडी वीडियो से रेल्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने लगे और कुछ समय बाद ही उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल होने लगा और अब उनके सभी वीडियो पर लाखों views आते हैं।
फिर राज सोनी ने 21 February 2015 को ‘Comedian raj soni’ के नाम से Facebook पर भी अपना पेज बनाया और उस पर भी अपनी कॉमेडी के शॉट और फुल वीडियो अपलोड करते हैं और फेसबुक पर भी लोगों ने काफी ज्यादा प्यार और सपोर्ट करते हैं इस कारण उनका फेसबुक पर एक मिलियन फॉलोअर्स हो चुका है।
तो इस तरह से राज सोनी अब अपने मेहनत और परिश्रम से सोशल मीडिया पर काफी वायरल और फेमस हो चुके हैं कुल मिलाकर अब तक उनसे 70 लाख से भी ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर जुड़ चुके हैं और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है और साथ ही राज सोनी इससे महीने की हजारों रुपए भी कमा रहे हैं।

‘Comedian raj soni’ का Contact number

राज सोनी एक बहुत बड़े चर्चित, Viral और काफी फेमस कॉमेडियन बन चुके हैं बहुत सारे लोग उन्हें अपने टीवी शो , प्रोग्राम , Function, रंगमंच और भी कई तरीके के Shows मे राज सोनी को बुलाकर उनसे परफॉर्म करवाना चाहते हैं इसके अलावा उनसे सोशल मीडिया पर 75 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और वह भी राज सोनी का Contact number जानकार उनसे बात करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर और Email ID पर आप राज सोनी के मैनेजर से Contact कर सकते हैं या इसके अलावा आप उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं अगर आपका मैसेज भेजने का कारण Genuine होगा तो वे मैसेज का रिप्लाई जरूर करेंगे,
‘Comedian raj soni’ Contact number – 7479439250,
‘Comedian raj soni’ Email ID – rajsoniartist@gmail.com

‘Comedian raj soni’ का बंदर Romeo कैसे बोलता है?

जब भी लोग राज सोनी को स्टेज पर या सोशल मीडिया पर कॉमेडी करते हुए देखते हैं तो लोग हमेशा इस सोच में पड़ जाते हैं और सवाल करने लगते हैं कि उनके साथ जो बंदर है वह कैसे इंसान की आवाज में बोलता है क्योंकि सजीव बंदर भी इंसान की आवाज में नहीं बोलता है और यह तो फिर भी कठपुतली और निर्जीव बंदर है तो ये इंसान की आवाज में कैसे बोल सकता है क्या इसमें कोई स्पीकर लगा है या कोई बड़ी टेक्नोलॉजी है?
तो मैं आप लोगों को बता दो इसमें कोई भी स्पीकर या कोई टेक्नोलॉजी नहीं है बल्कि यह राज सोनी का बहुत बड़ा टैलेंट है वे अपने हाथ से बंदर का सर Moment/Expression के अनुसार घुमाते हैं और इस वक्त अपने ही मुंह से बंदर के आवाज की तरह मिमिक्री ( नकल करना) करते हैं तो दर्शकों को यह लगता है कि वह बंदर ही बोल रहा है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है यह राज सोनी का मेहनत और परिश्रम है क्योंकि सबके लिए यह संभव नहीं है।
और कुछ इसी तरह से ही तोते के लिए भी मिमिक्री करते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि वह तोता बोल रहा है लेकिन वास्तव में राज सोनी की तोते की नकल कर रहे होते हैं।

‘Comedian raj soni’ Romeo कौन है

वैसे तो राज सोनी के पास अनेक तरह के कला और प्रतिभा है जिससे वह अपने चाहने वालों को हंसाते और मनोरंजित करते हैं लेकिन सबसे बेहतरीन और सराहनीय प्रतिभा जो उनके पास है जिनके कारण वे सबसे ज्यादा फेमस है उस कला का नाम है वेन्ट्रिलक्विस्ट ( ventriloquist ) ।
इस कला में राज सोनी अपनी कंधे पर एक बंदर की तरह दिखने वाला कठपुतली रखते हैं और अपने मुंह व गले का उपयोग करके इस तरह से आवाज निकालते हैं कि जैसे लगता है कि वह कठपुतली बंदर ही बोलकर हमें मनोरंजित कर रहा है और इस कठपुतली बंदर का नाम उन्होंने ‘रोमियो’ दिया है और जब से राज सोनी ने इस रोमियो का उपयोग अपनी कला को दिखाने में करने लगे तब से उनकी प्रसिद्धि काफी बढ़ गई सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स लाखों हो गए और शायद इसी कठपुतली बंदर के कारण ही उन्हें बड़े-बड़े TV Show, Theatre , Function से ऑफर आने लगे और उन्हें कई बड़े-बड़े कॉमेडियन, एक्टर से मिलने का मौका भी मिला।
इसका कारण ये है कि राज सोनी जो तरीका और कला का उपयोग लोगों को हंसाने, मनोरंजित करने के लिए करते हैं वैसा पहले शायद ही किसी ने किया हो क्योंकि उनका तरीका और कला दोनों ही बिल्कुल अलग और यूनिक है।

‘Comedian raj soni’ मिट्ठू कौन है

राज सोनी हमेशा अपने दर्शकों ,प्रशंसकों और लोगों को हंसाने के लिए हमेशा नए-नए तरह की तरकीब और कला खोजते रहते हैं पहले तो वह ज्यादातर हमेशा कठपुतली की तरह दिखने वाला बंदर को ही अपने कंधे पर रखकर लोगों को हंसाते थे ये करते हुए काफी समय हो गया तो उन्होंने सोचा कि अब कुछ और थोड़ा अलग किया जाए तो उन्होंने अब कठपुतली बंदर के साथ एक और पंछी को अपने दूसरे कंधे पर रखने लगे हैं और वो पंछी एक तोता है जिसका नाम उन्होंने मिट्ठू रखा है।
राज सोनी पहले तो सिर्फ बंदर का उपयोग करके ही लोगों को हंसाते थे लेकिन अब राज सोनी के दाएं कंधे पर बंदर और बाएं कंधे पर एक तोता अर्थात मिट्ठू रहता है तो अब बंदर ,राज सोनी और तोता तीनों मिलकर लोगों को हंसते और मनोरंजन करते हैं और हो सकता है कि आगे भी राज सोनी किसी और चीज को भी लोगों को हंसाने के लिए अपने साथ रख सकते है।
हालांकि किसी भी चीज को रखना राज सोनी के लिए बहुत ही कठिन काम होता है क्योंकि किसी भी चीज को रखने से पहले उन्हें उसके जैसा मिमिक्री करना पड़ता है, स्क्रिप्ट लिखना पड़ता है और तैयारी करना पड़ता है लेकिन फिर भी चाहे जो भी करना पड़े राज सोनी ने कहा है की लोगों को हंसाने के लिए चाहे कितनी भी मेहनत परिश्रम करना पड़े वह करते रहेंगे बस आप लोग प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।

‘Comedian raj soni’ का वेन्ट्रिलक्विस्ट ‘ध्वनि भ्रम’ ‘ ( ventriloquist ) कला क्या है

एक ऐसी कला जिसमें लोगों को हंसाने ,मनोरंजित करने या अपनी कला को दिखाने के लिए कठपुतली का उपयोग करना और अपने मुंह व गले का उपयोग करके इस तरह से आवाज निकालना या बोलना कि ऐसा लगे कि वह कठपुतली ही बोल रहा है तो इस कला को वेंट्रिलोक्विज़म (ventriloquism) कहा जाता है और जो व्यक्ति इस कला को अभिव्यक्त करता है उसे वेन्ट्रिलक्विस्ट ( ventriloquist ) कहा जाता है।
यह कठपुतली कई रूप में हो सकते हैं क्योंकि जो वेन्ट्रिलक्विस्ट होता है वह अपने अनुसार ठीक लगने वाले कठपुतलियों का उपयोग करते हैं और उनका कुल मतलब इतना होता है कि वह उस रूप से अपनी प्रतिभा को ज्यादा बाहर निकाल सके और लोगों पर ज्यादा प्रभाव छोड़ सकें तो वह अपने अनुसार कठपुतली के रूप में भालू ,बंदर, रीछ, बत्तख, खरगोश या कोई भी छोटे-मोटे जानवर को उपयोग कर सकते हैं।
शुरुआत में इन कठपुतलियों के बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे मुलायम कपड़े, फोम ,कागज की लुगदी या लकड़ी से बनाया जाता था लेकिन अब आधुनिक समय में इन कठपुतलियां को बनाने के लिए कुछ और भी अलग तरीके का सामान जैसे फाइबरग्लास, प्रबलित रेजिन, यूरेथेन्स , हार्ड लेटेक्स और नेओप्रीन आदि का का उपयोग किया जाता है।
इस कला का उपयोग सबसे पहले लोगों को हंसाने और मनोरंजित करने के लिए सर जॉन पार्नेल नामक व्यक्ति ने रंगमंच पर इंग्लैंड में किया था।
वेन्ट्रिलक्विस्ट ( ventriloquist ) कला को “ध्वनि भ्रम” कला के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि जो व्यक्ति इस कला को अभिव्यक्त करता है वह अपनी मुंह और गले का उपयोग करके अपनी ही ध्वनि से लोगों को भ्रमित करके मनोरंजित करता है।

‘Comedian raj soni’ का संघर्ष और सफलता

राज सोनी एक बहुत ही साधारण परिवार में जन्म लिए थे लेकिन उनके सपने बहुत ही असाधारण और बड़े थे तो उनका गरीब परिवार में जन्म होने के कारण सपने को पूरा करने के लिए उनके पास कोई सपोर्ट नहीं था इस कारण उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा और इस संघर्ष की शुरूआत उनके घर से ही शुरू हो गई थी क्योंकि जब घर वालों को यह पता चला कि वे पढ़ाई नहीं करने के बदले एक कॉमेडियन बनना चाहते हैं तो उनके माता-पिता में साफ इनकार कर दिया इसके अलावा उनके पड़ोसियों रिश्तेदारों में भी अप्रिय बातें कहते रहते थे।
राज सोनी को एक प्रसिद्ध कॉमेडियन बने बने के लिए उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी, अपनी माता-पिता की आज्ञा का उल्लंघन करना पड़ा, माता-पिता, पड़ोसी और रिश्तेदारों की अप्रिय बातें और ताने सुनने पड़े, शुरुआती समय में उन्हें छोटे-मोटे रंगमंच पर अपनी कला को दिखाना पड़ता था तो वहां उनको प्रशंसा तो मिल जाता था लेकिन पैसे उतने नहीं मिलते थे इस कारण उन्हें शुरुआत में आर्थिक संकटों का भी काफी सामना करना पड़ा इसके अलावा भी उन्होनें काफी लंबे समय तक कई तरह की समस्याओं का सामना किया।
पढ़ाई से ज्यादा ध्यान इन सब चीजों पर देने के कारण उनके माता-पिता या परिवार वाले उनसे नाराज होते थे उन्हें बुरा भला भी कहते थे उनके माता-पिता हमेशा यह कहते थे कि इन सब से कुछ नहीं होने वाला तुम इससे आगे नहीं बढ़ सकते हो अगर तुम्हें जिंदगी में कुछ करना है तो पढ़ना ही होगा इसलिए इन सब बेकार की चीजों पर ध्यान न देकर पढ़ाई पर ध्यान दो ।
इसी तरह की अनेकों तरह के तानें, बुरी बाते बोलकर राज सोनी को कई बार निराश -हताश और डिमोटिवेट किया गया लेकिन राज सोनी अपने फैसले पर अटल रहे और लोगों को बोलकर जवाब देने के बजाय काम पर ध्यान देने लगें।
तब उन्होंने शुरूआत तो बहुत ही छोटे लेवल से, छोटे मंच से किया लोगों से काफी प्रशंसा और बढ़ावा मिला लेकिन सबसे ज्यादा बढ़ावा उन्हें सोशल मीडिया से मिला क्योंकि जब रात सोने ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया तो उनका शॉर्ट्स वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ जिस कारण उनके सोशल मीडिया साइट्स पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स बढ़ गए क्योंकि सोशल मीडिया पर दुनिया भर के लोग एक्टिव रहते हैं तो लोगों को उनका कॉमेडी वीडियो काफी ज्यादा पसंद आया इसलिए लोगों ने राज सोनी को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सपोर्ट किया इस कारण अभी उनके लगभग सभी मिलकर 75 लाख से भी ज्यादा लोग उनसे सोशल मीडिया पर जुड़ चुके हैं जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है इसके अलावा उन्हें बड़े-बड़े रंगमंच, स्टेज, प्रोग्राम टीवी शो ,थिएटर से भी उन्हें बुलावा आता है इससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है साथ ही कई वे कई बड़े-बड़े कॉमेडियन और अभिनेता से मिल चुके हैं।
बोलने की वजाय राज सोनी ने अपने काम पर ध्यान दिया, बहुत तरीके का संघर्ष किया जिसके कारण आज वे अपने संघर्ष ,मेहनत, परिश्रम, अटल प्रतिज्ञा और कला के कारण बहुत ही फेमस कॉमेडियन बन चुके हैं महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं अपनी कमाई से वे कार ,घर ,बाइक और कई तरह की मनपसंद चीज खरीद चुके हैं साथी वे अब घर का खर्चा भी उठाते हैं।
राज सोनी ने भले ही कितने संघर्ष किए हैं लेकिन उनका मेहनत और रंग लाया है और सबसे बड़ी बात की जो माता-पिता ,परिवार वाले, पड़ोसी वाले राज सोनी की बेज्जती और खिंचाई करते थे उन्हें ताने मारते थे उनके मुंह पूरी तरीके से बंद हो गए हैं और अभी वे राज सोनी का पूरा सपोर्ट भी करते हैं।

‘Comedian raj soni’ की कमाई ( Income )

राज सोनी का जन्म तो बहुत ही साधारण गरीब परिवार में हुआ था लेकिन अपने मेहनत परिश्रम और कला के बदौलत सोशल मीडिया पर काफी वायरल और फेमस कॉमेडियन बन चुके हैं अब उनसे बहुत जल्द ही सोशल मीडिया पर लगभग 1करोड़ लोग जोड़ने वाले हैं जिससे वे महीने के जॉब से भी ज्यादा 50000 से ज्यादा कमाते हैं इसके अलावा उन्हें बड़े-बड़े टीवी शो ,प्रोग्राम, function में बुलाया जाता है और इससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।
रात सोनी ने अपनी कमाई से नया घर, कार और कई अपनी मनपसंद की चीज खरीद ली है वह अपने खर्चे से ही पूरे घर को चलाते हैं।
राज सोनी की कमाई दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि उनकी सोशल मीडिया Fan following काफी बढ़ रही है क्योंकि उनके लगभग सभी वीडियो लाखों लोग देखते हैं।

‘Comedian raj soni’ की Wife या Girlfriend

राज सोनी की आयु लगभग 26 वर्ष हो चुकी है और वे अपने मेहनत, परिश्रम, कला और टैलेंट की वज़ह से महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं वे Social Media पर भी काफी फेमस है क्योंकि उनसे Social Media पर लगभग 80 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
राज सोनी काफी फेमस होने और महीने के हजारों रुपए कमाने के बाद भी उन्होंने अभी तक शादी नही की है और उन्होंने यह भी बताया है कि उनका कोई भी Girlfriend नहीं है क्युकी वो फिलहाल पुरी तरह से अपने Carrier बढ़ाने और लोगो को हंसाने व मनोरंजन करने पर फोकस कर रहे हैं और वो अभी पूरी तरह से Single हैं।
अगर राज सोनी अपने किसी भी सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में या उनके नाम बताते हैं तो हम अपने इस ब्लॉक पोस्ट में जरूर अपडेट करेंगे।

‘Comedian raj soni’ से संबंधित कुछ तथ्य (Fact)

I) राज सोनी का जन्म 24 अगस्त 1998 को भारत देश के बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित भवनदेवी के एक साधारण परिवार में हुआ था।

ii) राज सोनी काफी छोटे थे तभी उन्होंने कोई बड़ा डॉक्टर, इंजीनियर या कोई बड़ा सरकारी अधिकारी बनने की बजाय एक बड़ा एक्टर और कॉमेडियन बनने का मन बना लिया था।

iii) राज सोनी को गरीब परिवार में जन्म होने के कारण शुरुआत में उन्हें स्कूल ,कॉलेज का या किसी छोटे-मोटे जगह पर जाकर बहुत ही कम पैसों में कॉमेडी करना पड़ता था।

iv) जब राज सोनी ने पढ़ाई लिखाई छोड़कर कॉमेडियन बनने की बात लोगों को बताइ तो उनके माता-पिता ,परिवार वाले और गांव वाले कोई भी उनका सपोर्ट नहीं करता था बल्कि उनका मजाक उड़ाते थे।

v) राज सोनी के सोशल मीडिया साइट से कुल मिलाकर लगभग अब तक 75 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।

vi) राज सोनी लोगों को हंसते और मनोरंजित करने के लिए अपने साथ कठपुतली का एक बंदर रखते हैं जिसका नाम रोमियो है।

vii) राज सोनी अब बंदर के साथ-साथ एक तोता भी रखते हैं जिसका नाम मिट्ठू है।

Viii) राज सोनी कई फेमस लोगों जैसे राजपाल यादव ,जॉनी लीवर,सोनू सूद ,काजल राघवानी , अक्षरा सिंह, लालू यादव, तेजस्वी, देवी (सिंगर) एवं और भी कई प्रसिद्ध लोगों से मिल चुके हैं।

comedian raj soni photo
Comedian Saj soni With Many Hero

 

  • ‘Rocky Sharma07’ की बायोग्राफी पढ़े Click Here
  • ‘Thethar Puns’ की बायोग्राफी पढ़ेClick Here

ix) राज सोनी को यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरा होने पर उन्हें यूट्यूब की तरफ से Silver Play Button Award अवार्ड मिल चुका है।

X) राज सोनी को यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट होने पर उन्हें यूट्यूब की तरफ से Gold Play Button Award भी मिल चुका है।

xi) राज सोनी को बड़े-बड़े टीवी शो ,कॉमेडी शो , प्रोग्राम में कॉलेज में As a guest बुलायाजाता है।

Xii) राज सोनी अपना Video, MOJ App ( ID – comedian_raj_soni) पर भी अपलोड करते हैं और इस पर भी उनसे 11 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।

‘Comedian raj soni’ के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ)

Q) ‘Comedian raj soni’ का फोन नंबर (Contact number) क्या है?
Ans- 7479439250 (Call & WhatsApp)

Q) ‘Comedian raj soni’ की पत्नी (Wife) कौन है?
Ans- राज सोनी अविवाहित (Unmarried) हैं उन्होंने अभी तक शादी नही किया है इसलिए अभी उनकी कोई पत्नी नहीं है।

Q) ‘Comedian raj soni’ की उम्र (Age) कितनी है?
Ans- लगभग 26 वर्ष

Q) ‘Comedian raj soni’ का बर्थडे कब ( Birthday date) है?
Ans- 24th August

Q) ‘Comedian raj son’ का कमाई (Income) कितना है?
Ans- 50 हज़ार + monthly

Q) ‘Comedian raj soni’ का कुल संपत्ति (Networth) कितना है?
Ans- 50 लाख + लगभग

Q) ‘Comedian raj soni’ का जन्मदिन ( Date of birth) कब है?
Ans- 24 अगस्त

Q) ‘Comedian raj soni’ का शैक्षणिक योग्यता ( Educational qualification) क्या है?
Ans- Under Graduation

Q) ‘Comedian raj soni’ का पता ( Address) क्या है?
Ans- Mumbai, India, Maharastra

Q) ‘Comedian raj soni’ की ऊंचाई ( Height ) कितनी है?
Ans – 5. 5 feet

Q) ‘Comedian raj soni’ का वजन ( weight ) कितना है?
Ans – 77 kg लगभग

आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!! 🙏🙏🙏

Leave a comment