निक्कू व्लॉग्ज़ जीवनी, वास्तविक नाम, संपर्क नंबर, बहन, कुत्ता, आय, प्रेमिका और बहुत कुछ
Nikku Vlogz Biography, Real name, Phone number, Sister, Home, Dog, Income, Girlfriend & More
Nikku अभी के समय में डिजिटल का जमाना है और इस समय अनेकों तरह के नए-नए पैसे कमाने के तरीके आ चुके हैं जिनमें से एक सबसे खास और फेमस यूट्यूब है। जिस पर लोग तरह-तरह के वीडियो और Content जैसे Vlog , Art, Dance, Painting, Comedy, Cricket, Movie, Song इत्यादि जैसे अनेकों तरह के Content डालकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।
तो आज हम जिस तरीके की बात करने वाले हैं वह है Vlog तो Vlog बनाना और उसे यूट्यूब पर डालना आसान काम है क्योंकि इसमें जो भी प्रतिदिन जीवन में करते हैं बस उसे Camera में रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर डाल देना होता है। और इससे कई सारे लोग जैसे सौरभ जोशी, Nomad shubham, Dimple malhan vlog ,Elvish yadav vlog , The Roamer Amit यह लोग ऐसे यूट्यूब ब्लॉगर हैं जो महीने में लाखों रुपए Vlog वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके आराम से कमा लेते हैं।
तो इनमें से ही एक नया नाम निकलकर आया है। वह है Nikku Vlogz जो की बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा grow किया है और वह भी यूट्यूब पर सिर्फ vlog वीडियो ही Upload करते हैं। उनके लगभग सभी वीडियो में 10 लाख से ज्यादा views आते हैं जिसके कारण वह भी महीने के लाख रुपया आराम से कमाते हैं।
आज हम Nikku Vlogz के मालिक निक्कू के बारे में फेमस Youtuber और vlogger बनने तक के journey को शुरू से अंत तक के सफर को काफी विस्तार से जानेंगे इसके अलावा , उनके फैमिली बैकग्राउंड , शिक्षा, कमाई के बारे में भी विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं…
‘Nikku Vlogz’ का घर,जन्म और बचपन
Nikku का जन्म 12 May 1999 को भारत देश के हरियाणा राज्य , झज्जर जिला बहादुरगढ़ में एक साधारण परिवार मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। निक्कू के पिताजी एक सरकारी राशन डीलर है जिससे उनकी ठीक-ठाक कमाई हो जाती है। और उनके माताजी एक हाउसवाइफ है।
वे बचपन में थोड़े नटखट और चंचल थे। उनका बचपन भी औरों की तरह साधारण रूप में गुजरा, उनकी शुरुआती पढ़ाई सरकारी विद्यालय से ही शुरू हुई लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपना नामांकन प्राइवेट स्कूल में करवाया। वे पढ़ने में एक अच्छे और एवरेज स्टूडेंट रहे हैं।
उनकी उम्र अब लगभग 24 वर्ष हो चुकी है और उन्होंने अपना Gradutaion complete कर लिया है।
Nikku को गर्मी का मौसम बहुत पसंद है इसके अलावा उन्हें Prank करना, नयी जगह पर जाकर घुमना , बाइक चलाना, घुड़सवारी करना, डरावनी फ़िल्में और जगह भी उन्हें पसंद है।
Nikku Vlogz के ‘Nikku Gang’ क्या है?
आप लोगों ने Biggboss OTT 2 के समय “Panda Gang” और “Elvish yadav Gang” का चर्चा काफी सुना होगा। क्योंकि Biggboss OTT 2 में एल्विस यादव और Abhishek Malhan दोनों एक दूसरे के विरुद्ध Biggboss Trophy 🏆 जीतने के लिए अहिंसात्मक लड़ाई लड़ रहे थे।
एल्विस यादव गैंग के मालिक यह एलविश यादव है और वहीं दूसरी तरफ पांडा गैंग के मालिक Abhishek Malhan है।
एल्विस यादव एक युटूबर और इनफ्लुएंसर है तो इनके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं तो जब यह सभी फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स एक साथ जुड़ जाते हैं तो इसे “Elvish yadav Gang” कहते हैं।
अभिषेक मल्हान भी एक इनफ्लुएंसर, यूट्यूबर और सिंगर है और उनके यूट्यूब इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं तो जब यह सभी फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स एक साथ जुड़ जाते हैं तो अभिषेक मल्हान ने इसे “Panda Gang” नाम दिया है।
तो इसी तरह यूट्यूब पर एक नया चैनल है “Nikku vlogz” के नाम से जिस पर वे सिर्फ vlogging के वीडियो डालते हैं और उस चैनल के सभी वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा views आते हैं। और उस चैनल पर 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जिसके मालिक हैं ‘Nikku Nitesh’ और इन्होंने अपना एक नया गैंग बनाया है जिसका नाम दिया है “Nikku Gang”।
“Nikku vlogz” YouTube Channel की शुरुआत कब और कैसे हुई?
“Nikku vlogz” YouTube Channel की शुरुआत 2 April 2019 को हुई थी, जिसके मालिक ‘Nikku Nitesh’ है वह शुरुआत में Vlogging, Marketing, Tour, और Cooking की वीडियो अपलोड करते थे
निक्कू आज से 4 साल पहले यूट्यूब चैनल पर वीडियो हर एक तरह की वीडियो अपलोड करना शुरू किया था लेकिन शुरू में उनके चैनल पर बहुत ही काम views आते थे क्योंकि उस समय उन्हें YouTube के बारे में जानकारी नही थी की कैसा Content upload किया जाए और उनके पास उतने अच्छे मोबाइल भी नहीं था जिसका Camera भी अच्छा नहीं था इस कारण वे कई तरीके के video upload कर दिया करते थे जिसके कारण वह जैसा चाहते थे वैसा रिस्पांस नहीं आता था लेकिन फिर भी वह कभी भी निराश हुआ हताश नहीं हुए और लगातार हुए वीडियो बनाकर अपलोड करते रहें।
उन्होंने 11 january 2021 को “Ghost Caught while vlogging” के नाम से एक video बनाया जिस पर 14 लाख से भी ज्यादा views हो गए और बहुत सारे लाइक्स कमेंट्स भी आए और यह वीडियो का वायरल होना उनके लिए काफी भाग्यशाली रहा क्योंकि इस वीडियो के बाद से ही निक्कू जो भी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाउनलोड किया उनके लगभग सभी वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा वviews आने लगा।
जिसके परिणाम स्वरुप यह हुआ की शुरुआत में 1 लाख सब्सक्राइबर करने में तो उन्हें काफी टाइम लगा लेकिन उसके बाद उन्होंने बहुत जल्द ही एक मिलियन और अभी 3.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट कर चुके हैं।
‘Nikku Vlogz’ की कमाई (Income)
निक्कू का जन्म तो एक साधारण मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। निक्कू के पिताजी एक सरकारी राशन डीलर है जिससे उनकी ठीक-ठाक कमाई हो जाती है। और उनके माताजी एक हाउसवाइफ है। तो उनके पास इतने पैसे तो थे कि वह आसानी से पढ़ाई कर सके लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि वह देश-विदेश घूम सके और अपनी इच्छा को पूरा कर सके। तो उन्होंने अपनी मेहनत परिश्रम और लगन से आज हो सब मुकाम हासिल कर लिया है जहां पर जहां चाहे वहां जा सकते हैं जो चाहे वह खरीद सकते हैं। क्योंकि यह वह एक अब बहुत बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और युट्यूबर बन चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 35 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। जिससे वे युटुब मोनेटाइजेशन, ब्रांड प्रमोशन करके वे महीने के हजारों रुपए कमाते हैं।
इसके अलावा निक्कू को इंस्टाग्राम, फेसबुक से भी कमाई होती है और साथ ही उन्होंने कई जगह Investment भी कर रखा है और वहां से भी उन्हें कमाई होती है।
इसके अलावे उन्होंने अपनी कमाई से कई गाड़ियां मोटरसाइकिल, लैपटॉप और घर भी खरीद चुके हैं।
‘Nikku Vlogz’ के Family और Girlfriend
Nikku अपने पुरे परिवार के साथ भारत देश के हरियाणा राज्य , झज्जर जिला बहादुरगढ़ में रहते हैं उनके फैमिली में उनके माता पिता, चाचा चाची, चीनू और रिया है। निक्कू के पिताजी एक सरकारी राशन डीलर है जिससे उनकी ठीक-ठाक कमाई हो जाती है। और उनके माताजी एक हाउसवाइफ है।
उन्होंने अपने घर में एक कुत्ता भी पाल रखा है जो कि उनके लगभग सभी वीडियो में दिखाई देता है उस कुत्ते का नाम जो जो है।
निक्कू की उम्र लगभग 24 वर्ष की हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं किया है वह अपने यूट्यूब चैनल से, मोनेटाइजेशन और ब्रैंड प्रमोशन से महीने के हजारों रुपए कमाते हैं।
वे अभी तक सिंगल है क्योंकि उन्होंने अपने किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपने गर्लफ्रेंड या विवाह होने की जानकारी नहीं दी है।
Nikku के परिवार में मुख्यतः चार लोग हैं उनके माता पिता, निक्कू और एक छोटी बहन रिया।
Nikku Vlogz के Sister ‘Riya’ की Death Story
यह बात है तीन चार अप्रैल की है जब निक्कू अपनी मां के बाल झड़ना को रोकने के लिए बेंगलुरु तेल लाने के लिए गए हुए थे तभी उन्हें फोन आया की रिया ने स्ट्रेस में आकर कुछ गलत कदम उठा लिया है।
ऐसा सुनते ही निक्कू के पैरों तले जमीन खिसक गया उनका दिमाग हिल गया और वह तुरंत बेंगलुरु से निकल पड़े और रात 12:00 बजे वह अपने घर पहुंचे तो उन्हें यह सब जानकर बहुत दुख हुआ।
सोशल मीडिया पर लोग यह कह रहे हैं कि निक्कू की छोटी बहन रिया ने एमबीए की पढ़ाई से स्ट्रेस में आकर फांसी लगा लिया है हालांकि निक्कू ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
लेकिन सोशल मीडिया पर और खासकर यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे वीडियो हैं जिस पर लोग यह बता रहे हैं कि निक्कू की बहन रिया ने फांसी लगा लिया है हालांकि की इस बात में कितनी सच्चाई है इसका कोई पता नहीं है क्योंकि निक्कू ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो बनाकर इसका पुष्टि नहीं किया है।
‘Nikku Vlogz’ के फोन नंबर (contact number)
निक्कू के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं जो उन्हें काफी ज्यादा प्यार सपोर्ट करते हैं और जो Nikku से बात करना चाहते हैं तो अगर आप लोग Nikku से बात करना चाहते हैं तो आप उन्हें डायरेक्ट उनके इंस्टाग्राम या फेसबुक पर मैसेज भेज सकते हैं अगर आपका मैसेज करने का कारण Genuine होगा तो वह आपके मैसेज का रिप्लाई जरूर देंगे और उनका मोबाइल नंबर तो उपलब्ध नहीं है लेकिन आप उन्हें इसके अलावा नीचे दिए गए ईमेल पर भी मैसेज कर सकते हैं,
A) Email ID – nikkuvlogz@gmail.com
B) Instagram– @nikkuvlogz
c)Facebook – @nikkuvlogz
D) YouTube – @nikkuvlogz
- ‘Comedian Raj Soni’ की बायोग्राफी पढ़े – Click Here
- ‘Rocky Sharma 07’ की बायोग्राफी पढ़े – Click Here
‘Nikku Vlogz’ से संबंधित कुछ तथ्य (Fact)
I ) Nikku का जन्म भारतीय राज्य हरियाणा के झज्जर जिला में 12 May 1999 को एक साधारण परिवार में हुआ था।
ii) Nikku को गर्मी का मौसम, vlog video बनाना, नई जगह पर घूमना, car , bike चलाना, Haunted places ( डरावनी जगह) पर जाना उन्हें बहुत पसंद है।
iii) Nikku अपने परिवार के साथ दुबई के बुर्ज खलीफा भी जा चुके हैं।
iv) Nikku Vlogz के अपने परिवार में उनके माता-पिता वे खुद और एक छोटी बहन रिया है।
V) Nikku Vlogz को YouTube पर 1 लाख Subscribers पूरा करने के लिए उन्हें YouTube की तरफ से Silver Play Button Award मिल चुका है।
Vi) Nikku Vlogz को YouTube पर 10 लाख Subscribers पूरा करने के लिए उन्हें YouTube की तरफ से Golden Play Button Award मिल चुका है।
Vii) Nikku Vlogz से सोशल मीडिया पर अब तक 40 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं जो उन्हें काफी ज्यादा प्यार और सपोर्ट करते हैं।
Viii) Nikku Vlogz सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं फिर भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं किया है और वह अभी तक Single है।
‘Nikku Vlogz’ के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ about of ‘Nikku Vlogz’ )
Q) ‘Nikku Vlogz’ का वास्तविक नाम (Real name) क्या है?
Ans- Nikku Nitesh
Q) ‘Nikku Vlogz’ का फोन नंबर (Contact number) क्या है?
Ans- Mobile number उपलब्ध नहीं है लेकीन Email id – nikkuvlogz@gmail.com है।
Q) ‘Nikku Vlogz’ का घर (Home) कहां है?
Ans- भारत देश के हरियाणा राज्य के झज्जर जिला में
Q) ‘Nikku Vlogz’ का कुत्ता (Dog) कौन है?
Ans- जोजो ( JoJo)
Q) ‘Nikku Vlogz’ के बहन का मृत्यु (Sister death)?
Ans- Social Media पर लोग ये बता रहे हैं कि Nikku Vlogz की बहन रिया ने MBA की पढ़ाई से Strees में आकर आत्महत्या कर ली है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, Nikku ने अभी तक साफ नहीं बताया है।
Q) ‘Nikku Vlogz’ का बहन (Sister) कौन है?
Ans- Nikku Vlogz की एक छोटी बहन ‘रिया’ है।
Q) ‘Nikku Vlogz’ का उम्र (Age)कितना है?
Ans- 25 वर्ष (लगभग)
Q) ‘Nikku Vlogz’ के घर का एड्रेस (Home Address) क्या है?
Ans- भारत देश के हरियाणा राज्य के झज्जर जिला में
Q) ‘Nikku Vlogz’ के बाइक (Bike Name) का नाम क्या है?
Ans- Rx 100, Bulllet, Dirt और Hayabusa
Q) ‘Nikku Vlogz’ का जन्मदिन (Date of birth) कब है?
Ans- 12 May 1999
Q) ‘Nikku Vlogz’ का पूरा नाम (Full Name) क्या है?
Ans- Nikku Nitesh
Q) ‘Nikku Vlogz’ के गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend name) क्या है?
Ans- Nikku Vlogz Single हैं और शायद अभी उनकी कोई Girlfriend नहीं है।
Q) ‘Nikku Vlogz’ की कमाई (Income) कितनी है?
Ans- 75 हजार +
Q) ‘Nikku Vlogz’ के जोजो का जन्मदिन ( Jojo Birthday) कब है?
Ans- jojo 3 साल का हो चुका है और Nikku Vlogz jojo का birthday काफी धूमधाम से मनाते हैं।
Q) ‘Nikku Vlogz’ की जाति ( Caste) क्या है?
Ans- हिंदू
Q) ‘Nikku Vlogz’ के महीने की कमाई ( Monthly Income) कितनी है?
Ans- 75 हजार + ( लगभग)
Q) ‘Nikku Vlogz’ का नेटवर्थ (Networth) कितना है?
Ans- 5 करोड़ (लगभग)
आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!! 🙏🙏🙏❣️