Dharmendra rajbhar Biography, Guinness record, Income, Home, Family & More
भारत की जनसंख्या अब लगभग 141 करोड़ हो चुकी है है और इस जनसंख्या में पूरे विश्व की तुलना में युवा सबसे ज्यादा है। जिनके पास टैलेंट हुनर और मेहनत परिश्रम करने की क्षमता बहुत ज्यादा है। हमारा देश के युवाओं के नाम लगभग सभी क्षेत्रों में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड है। भारत हमेशा से ही अन्य सभी देशों की तुलना में पूरे विश्व भर में कला, शिक्षा और संस्कृति समृद्धि में सबसे आगे रहा है।
हमारे भारत देश के युवा और कई लोग खेल के क्षेत्र में ,शिक्षा के क्षेत्र में, अध्यात्म के क्षेत्र में, दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में ,विज्ञान के क्षेत्र में और लगभग कई सारे क्षेत्र में ऐसे कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिसे तोड़ना मुमकिन ही नहीं नामुआज हम मकिन है और ऐसा करके भारत देश का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है।भारत के एक ऐसे ही हुनर से भरे एक युवा के बारे में जानेंगे जिनका नाम है ‘धर्मेंद्र राजभर’ इन्होंने अपने सर ,हाथ और पैर से पत्थर, नारियल तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। इन्होंने अब तक अपने हाथ और सर से इतनी नारियल तोड़े हैं जिसका कोई गिनती नहीं किया जा सकता है। यह अपने बाजू के दम पर मोटरसाइकिल भी उठा लेते हैं। इनके पास नारियल को कम समय में ज्यादा तोड़ने की इतनी ज्यादा क्षमता है कि यह बहुत जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे।
तो आइए इस ब्लॉग पोस्ट में हम Dharmendra rajbhar की बायोग्राफी , जन्म, परिवार, कमाई, गर्लफ्रेंड और नारियल तोड़ने की शुरूआत कैसे और कब इन सब चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं…
धर्मेंद्र राजभर का घर ,जन्म और बचपन
धर्मेंद्र राजभर का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में मिहींपुरवा इलाके में एक राजभर वंश (भारशिव नागवंशी क्षत्रिय समुदाय से ताल्लुक रखते हैं इस वंश के सबसे महान राजा महाराजा सुहेलदेव थें जिन्होंने ग्यारहवीं शताब्दी में मुस्लिम आक्रांताओं से भारतवर्ष राष्ट्र की रक्षा की और महाराजा सुहेलदेव 11वीं सदी में श्रावस्ती के सम्राट थे जिन्होंने महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद को मारा था।)के एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था
धर्मेंद्र राजभर का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में होने के कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी उनके माता-पिता दोनों मजदूरी किया करते थे इसलिए धर्मेंद्र को भी बचपन से ही मजदूरी करना पड़ा और इनका बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा है।
गरीबों के कारण धर्मेंद्र राजभर की शिक्षा दीक्षा भी बहुत अच्छे से नहीं हो पाई क्योंकि उनका ज्यादातर समय मजदूरी करने में चला जाता था इस कारण वे थोड़ी बहुत ही उन्होंने सरकारी विद्यालय से पढ़ाई की।धर्मेंद्र राजभर दो भाई हैं और वह अपने भाई से छोटे हैं।
धर्मेंद्र राजभर के नारियल तोड़ने और रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत कैसे हुई?
धर्मेंद्र राजभर के माता-पिता गरीबों के कारण मजदूरी किया करते थे इस कारण धर्मेंद्र राजभर भी अपने माता-पिता के साथ मजदूरी किया करते थे। जब भारत में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लगा तो उन्हें मजदूरी का काम बहुत नहीं मिल रहा था और वह ज्यादा समय खाली बैठे रहते थे। तो इस कारण उन्होंने मोबाइल पर रिसर्च किया कि खाली समय में क्या किया जा सकता है? जब उन्होंने सर्च किया तो पाया की कई देशों के लोगों ने नारियलों को तोड़कर कई विश्व रिकॉर्ड और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखें हैं ।
तो उन्होंने सोचा कि मेरे लिए यह एक अच्छा अवसर है कि मैं भी इसे करके दिखाऊं क्योंकि मैं मजदुरी करता हूं तो मेरे हाथ भी काफ़ी कठोर है बस थोड़ी सी प्रैक्टिस करने की जरूरत है जिससे मेरे लिए यह करना आसान हो जाएगा।
इसलिए उन्होंने बिना किसी Trainer या Coach के पास गए ही यूट्यूब पर ही वीडियो देखकर प्रतिदिन थोड़ी थोड़ी नारियल तोड़ने के लिए Exercise और Practice करना शुरू कर दिया क्योंकि उनके पास उन दिनों इतने पैसे से नहीं थे कि वे किसी Trainer या Coach के पास जाकर उनसे Traininig ले सकें।
Dharmendra rajbhar के पास भले ही पैसे नहीं थे लेकिन नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए उनके पास काफी जोश जज्बा और जुनून था। इसलिए उन्होंने मजदूरी करने के साथ-साथ लगातार मेहनत और परिश्रम के साथ प्रेक्टिस करने लगे जिससे वह शुरुआत में हाथ से दो-तीन नारियल तोड़ने में कामयाब होने लगे पर फिर भी वह यहां नहीं रुकना चाहते थे क्योंकि यहां रुकने से उनका रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में ना नहीं आ सकता था इसलिए उन्होंने और ज्यादा Practice करना स्टार्ट किया जिसके परिणाम स्वरुप वह अपने हाथों से सैकड़ो नारियल तोड़ देते हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बहुत ही करीब पहुंच चुके हैं।
धर्मेंद्र राजभर सोशल मीडिया पर और देश-विदेश में क्यों प्रसिद्ध है?
धर्मेंद्र राजभर लॉकडाउन के दौरान खाली समय में यूट्यूब पर वीडियो देखकर नारियल तोड़ने की प्रैक्टिस स्टार्ट किया।
उन्होंने नारियल तोड़ने की इतना प्रेक्टिस किया कि वह हाथ से सैकड़ो नारियल कुछ मिनट में तोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं जहां सर पर एक छोटे पत्थर लगने से पूरे माथे फट जाते हैं। वही धर्मेंद्र राजभर ने अपने सर को इतना मजबूत बनाया है कि वह अपने सर से भी 50 से भी ज्यादा नारियल तोड़ सकते हैं।
धर्मेंद्र राजभर अपने हाथों से माथे से और पीछे से बैठकर सैकड़ो नारियल कुछ मिनट में ही तोड़कर चकनाचूर कर देते हैं। और नारियल तोड़ने के वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं जो लोगों को काफी पसंद आता है। क्योंकि आज तक किसी ने भी हाथ से माथे से नारियल तोड़कर की हिम्मत नहीं दिखाई थी लेकिन धर्मेंद्र राजभर ने वह कर दिखाया जो आज तक किसी ने नहीं किया था।
नारियल तोड़ने के अलावे धर्मेंद्र राजभर अपने हाथ से पत्थर भी तोड़कर चकनाचूर कर देते हैं ,गन्ने से रस निकाल देते हैं। अपने बाजू के दम पर एक नहीं बल्कि दो-दो मोटरसाइकिल उठा लेते हैं। अपने हाथ को से ट्रैक्टर और उसके डाले को भी उठा लेते हैं। और वह जिम में 60-70 किलोग्राम वाले वजन को उठाकर प्रैक्टिस करते हैं।
धर्मेंद्र राजभर अपने हाथ से माथे से और पीछे से नारियल तोड़ने के अलावा मोटरसाइकिल उठाने, पत्थर तोड़ने, गन्ने से रस निकालने आदि तरह की अपनी टैलेंट का वीडियो रिकॉर्ड करके अपने सोशल मीडिया चैनल पर डालते हैं। जिसे लोग काफी पसंद करते हैं और उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं इस कारण उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। इस कारण उनकी सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और अब बहुत सारे News वाले आकर उनका Interview भी लेते हैं।
धर्मेंद्र राजभर पाकिस्तान का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं?
पाकिस्तान के Martial Art Trainer ‘ Abdullah Pathan’ नामक लड़के ने एक मिनट में 35 नारियल अपने माथे से तोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है और उसके इस रिकार्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है जिसके कारण वह अपने इस Guinness World Record से पूरे देश विदेश में प्रसिद्ध है।
तो हमारे देश के धर्मेंद्र राजभर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरा मेहनत परिश्रम कर रहे हैं। और उन्होंने यह दावा किया है कि इस रिकार्ड को जरूर तोड़ देंगे। इतना ही नहीं उस पाकिस्तान के व्यक्ति ने खुद ही कहा है कि धर्मेंद्र राजभर के पास काफी ज्यादा टैलेंट और हुनर है और वह जरूर ही इस रिकार्ड को तोड़ सकता है।
धर्मेंद्र राजभर ने ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ पर जाकर इस रिकार्ड को तोड़ने का पूरा प्रयास भी किया था लेकिन वह असफल रहे थे क्योंकि वे मंच पर मात्र 1 मिनट में 34 नारियल ही तोड़ पाए। जिसके कारण धर्मेंद्र राजभर इस रिकार्ड को तोड़ने से सिर्फ एक नारियल दूर रह गए। और उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो पाया। लेकिन उन्होंने कहा है कि अगली बार इस रिकार्ड को तोड़ने के साथ-साथ हम अपने हाथ से और पिछले भाग से नारियल को तोड़ेंगे और नए रिकॉर्ड भी बनाएंगे।
धर्मेंद्र राजभर (Dharmendra rajbhar) VS अब्दुल्ला पठान (Abdullah Pathan)
जब बात भारत और पाकिस्तान की हो तो भारतीय लोग हमेशा एकजुट नजर आते हैं और सभी एक दूसरे को सपोर्ट करने लग जाते हैं ऐसा ही कुछ मामला है धर्मेंद्र राजभर और अब्दुल्ला पठान के बीच क्योंकि धर्मेंद्र राजभर एक भारतीय हैं और अब्दुल्ला पठान पाकिस्तान से हैं और अब्दुल्ला पठान का अपने माथे से 1 मिनट में 35 नारियल तोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए काफी लंबे समय से भारत के धर्मेंद्र राजभर पूरी को तोड़ने के लिए उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जाना जरूरी है तो इसके लिए उन्होंने अपने भारतीय लोगों से अपील किया कि आप लोग मेरा सपोर्ट करें ताकि हम इस रिकार्ड को तोड़कर भारत का नाम रोशन करें तो धर्मेंद्र राजभर के इस अपील के बाद उनके सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया उन्हें पैसे भी दिए जिसके कारण भी इंडिया गॉट टैलेंट में जाकर इस रिकार्ड को तोड़ना चाहा जहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की दो बड़े अधिकारी मौजूद थे और उन्हें वहां 1 मिनट का समय दिया गया लेकिन उन्होंने 1 मिनट में सिर्फ 34 नारियल है तोड़ पाए एक नारियल से पीछे रह गए।
लेकिन उन्होंने कहा मैंने अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानी है और मैं फिर यहां आऊंगा और इस रिकॉर्ड के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड बनाकर जाऊंगा और अब्दुल पठान ने भी धर्मेंद्र राजभर के बारे में कहा है कि उनके पास काफी ताकत और टैलेंट है वह जरूर ही इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं।
देशी टार्ज़न की बायोग्राफी पढ़े Click Here
धर्मेंद्र राजभर ‘India’s Got Talent’ Tv Show’ में कैसे पहुंचे?
एक गरीब मजदूर के लिए इंडिया गॉट टैलेंट में जाना और गिनीज पर रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना आसान नहीं होता लगभग नामुमकिन जैसी स्थिति होती है लेकिन इंसान जो चीज तन, मन,धन से करने की अगर ठान ले तो उसे चीज की कोई औकात नहीं की वो नहीं हो पाए। और इसी चीज को धर्मेंद्र राजभर में एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी अपने मेहनत परिश्रम ,जोश ,जज्बे के चलते कर दिखाया।
और कहते हैं ना कि अगर इंसान किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहे तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने में लग जाती है। और धर्मेंद्र राजभर के साथ ही कुछ ऐसा ही हुआ क्योंकि वह एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्मे थे इसलिए उनके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना और इंडिया गॉट टैलेंट के मंच पर जाना उनके लिए लगभग असंभव सी बात थी लेकिन उन्होंने यह कभी यह नहीं सोचा कि वह बहुत ही गरीब परिवार से हैं बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत और क्षमता पर ध्यान दिया। इस कारण उन्होंने यूट्यूब से वीडियो देखकर पूरा ट्रेनिंग लेकर सीखने लगे और जब यह इस काबिल हो गए कि अब वह 35 नारियल तोड़कर नए रिकॉर्ड बना सकते हैं तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया कि। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं इसलिए लोग उन्हें सपोर्ट करें तो जब भारत और पाकिस्तान की बात आ जाती है तो भारत की जनता में काफी जोश पैदा हो जाता है और चाहे स्थिति जैसे भी हो लोग मदद जरूर करते हैं इसलिए लोगों ने धर्मेंद्र राजभर के मेहनत और परिश्रम के चलते उसे सोशल मीडिया के साथ-साथ पैसे से भी बहुत ज्यादा सपोर्ट किया। और धर्मेंद्र राजभर के सबसे ज्यादा सपोर्ट उनकी दो दोस्त जो कि उनके लगभग भाई की तरह हैं उनके हर स्थिति में उनके साथ रहते हैं और उन्होंने ही मुंबई में बुलाया। वहां उन्हें एक चॉल में रहने की व्यवस्था की वोही में ही रहकर 2 महीने लगातार रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी मेहनत और परिश्रम प्रेक्टिस किया। फाइनली
11 जून 2022 को इंडिया गॉट टैलेंट के मंच पर पहुंचे जहां एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ,सिंगर बादशाह और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के दो बड़े आधिकारिक मौजूद थे। और उस मंच पर धर्मेंद्र राजभर को 1 मिनट का समय दिया गया और उन्हें नारियल तोड़ने के लिए बोला गया। फिर धर्मेंद्र ने टाइम शुरू होने के साथ नारियल तोड़ना शुरू किया तो उनके चौथ नारियल तोड़ने पर ही उनके माथे से खून निकलने लगा। लेकिन फिर भी उन्होंने इस बात की चिंता नहीं की और इसके बाद भी उन्होंने लगातार 30 और नारियल तोड़े। दुर्भाग्य बस उनका 35 व नारियल नहीं टूट पाया जिसके कारण और पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी नहीं टूटा और उनका नाम Guinness World Record में दर्ज नहीं हो पाया। इस से धर्मेंद्र राजभर थोड़े निराश, उदास होने के साथ-साथ रो भी लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं माना हूं। और मैं अगली बार आऊंगा और अगली बार इस रिकार्ड को तोड़ने के साथ-साथ दो बड़े-बड़े और Record बनाएंगे जिसमें एक हाथ से सैकड़ो नारियल तोडूंगा और पीछे से भी बैठकर सैकड़ो नारियल तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाऊंगा।
धर्मेंद्र राजभर के बारे में कुछ तथ्य ( Fact)
i) धर्मेंद्र राजभर ने 15 अगस्त 2022 को 33 सेकंड में 101 नारियल तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
ii) वे जिम में हमेशा 300, 400 ,500 और लगभग 600 kg का वजन उठाते रहते हैं।
iii) बलिया घाटी में धर्मेंद्र राजभर ने 2 मिनट 29 सेकंड में हाथ से 311 नारियल तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
iv) धर्मेंद्र राजभर अपने बाजू के बल पर एक साथ दो मोटरसाइकिल उठा चुके हैं।
v) धर्मेंद्र राजभर अपने हाथ से कई ईंट,पत्थर और लोहा भी तोड़ देते हैं।
vi) धर्मेंद्र राजभर अपने हाथ से गन्ने का रस भी दबाकर निकाल देते हैं।
vii) धर्मेंद्र राजभर अपने एक हाथ से चार-पांच ईंटो को एक साथ तोड़ देते हैं।
viii) धर्मेंद्र राजभर एक मजदूर होकर इंडिया गॉट टैलेंट में जाकर 1 मिनट में 34 नारियल तोड़कर दूसरा सबसे अधिक नारियल तोड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
ix) धर्मेंद्र राजभर पटना के फेमस खान सर, भोजपुरी हीरो खेसारी लाल यादव, और युटबर यूट्यूब वाले बाबा से मील चुके हैं।
x) धर्मेंद्र राजभर अपने कमाई से नया कार, बाइक और अपने कई मनपसंद की चीजे खरीद चुके हैं।
xi ) धर्मेंद्र राजभर के Instagram, Facebook और YouTube तीनों मिलाकर उनके कुल Social Media पर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
xii) धर्मेंद्र राजभर को यूट्यूब पर एक लाख सब्सक्राइबर कंप्लीट करने पर उन्हें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन अवार्ड मिल चुका है।
धर्मेंद्र राजभर की कमाई ( Income)
एक ऐसा समय था जब धर्मेंद्र राजभर को मजदूरी करके अपना जीवन किसी तरह से व्यतीत करना पड़ता था उनके माता-पिता भी मजदूरी ही किया करते थे जिससे उनके घर के आर्थिक स्थिति काफी खराब थी लेकिन धर्मेंद्र राजभर ने अपने मेहनत परिश्रम ,जोश ,जज्बे और जिद्द के कारण पूरी दशा बदल दी।
अभी वह अपने सोशल मीडिया से हजारों रुपए महीने के कमाते हैं इतना ही नहीं वह अपने काम और हुनर से अपने अपने परिवार का और अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
वे अपने परिवार का खर्चा खुद ही उठाते हैं साथ ही वे अपनी कमाई से नया घर, बाइक, कार और कई मनपसंद चीज ले चुके हैं।
उन्हें अब मजदूरी नहीं करना पड़ता बल्कि वे अपने सोशल मीडिया के से कमाने के साथ-साथ में अपने मीडिया पर कई कंपनियों का प्रचार प्रसार भी करते हैं उससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है और जैसे-जैसे उनकी प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है वैसे ही उनकी इनकम भी बढ़ रही है।
धर्मेंद्र राजभर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q) धर्मेंद्र राजभर कौन है?
Ans – धर्मेंद्र राजभर उत्तर प्रदेश के बहराइच गांव के रहने वाले हैं उनका मुख्य काम नारियल तोड़ना है और उन्होंने नारियल तोड़कर बहुत सारे रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
Q) धर्मेंद्र राजभर कहां के रहने वाले हैं?
Ans – धर्मेंद्र राजभर का भारत देश के उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में मिहींपुरवा इलाके के रहने वाले हैं।
Q) धर्मेंद्र राजभर की उम्र ( Age )कितनी है?
Ans – धर्मेंद्र राजभर की उम्र लगभग 32 वर्ष है।
Q) धर्मेंद्र राजभर का रिकॉर्ड (Record )क्या है?
Ans – धर्मेंद्र राजभर अपने हाथ से 33 सेकंड में 101 नारियल,
2 मिनट 29 सेकंड में 311 नारियल और अपने माथे से 1 मिनट में 34 नारियल तोड़कर कई रिकॉर्ड बना चूके है।
Q) धर्मेंद्र राजभर का वजन ( weight ) कितना है?
Ans – धर्मेंद्र राजभर का भजन लगभग 88 किलोग्राम है।
Q) धर्मेंद्र राजभर खान सर ‘Khan Sir’ से कब मिले?
Ans – धर्मेंद्र राजभर खान सर से 15 मार्च 2024 में उनके खान ग्लोबल रिसर्च सेंटर में जाकर उनसे मिले और वहां जाकर उन्होंने अपने हाथ और माथे से नारियल को तोड़कर अपना टैलेंट दिखाया जिसे देखकर कुछ देर के लिए खान सर भी हक्का-बक्का रह गए और खान सर ने धर्मेंद्र राजभर को Guinness World Record में नाम दर्ज करवाने के लिए उनको सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहां ऐसे ही हमारे देश का नाम रोशन करते रहिए।
Q) धर्मेंद्र राजभर नारियल तोड़ने वाला कौन है?
Ans – धर्मेंद्र राजभर एक रिकॉर्ड मेकर और काफी टैलेंटेड व्यक्ति हैं जो अपनी हुनर और ताकत की वजह से अपने हाथ और माथे से नारियल तोड़ चुके हैं और कई सारे रिकॉर्ड बना चुके हैं।
आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!!