‘The Roamer Amit’ बायोग्राफी, बहन, आयु, जाति, कमाई, परिवार

‘The Roamer Amit’ Biography, Sister, GF, Income, Age, village, Income, Family, & More

सोशल मीडिया ने एक तरफ जॉब के कई दरवाजे बंद किए हैं तो दूसरी तरफ अनेकों दरवाजे खोले भी हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जॉब में कई सारे फायदे जैसे आप इसमें घर बैठे काम कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी ऑफिस या दफ्तर जाकर 8-10 घंटे काम नहीं करने होंगे। आपके पास अगर काम करने की क्षमता ,मेहनत करने की काबिलियत है तो आप घर बैठे ही इससे हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं और बहुत लोग कमा भी रहे हैं। एक ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube है जिससे लाखों लोग महीने के हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं।
आपने Saurav Joshi, Nikku Vlogz, Elvish Yadav Vlog, Dimple Malhan Vlog जैसे बहुत सारे फेमस लोगों के Vlog वीडियो आपने यूट्यूब पर जरूर देखा होगा या उनके बारे में सुना होगा। यह अपने Daily Life के सुबह से लेकर शाम तक की Journey को कमरे में रिकॉर्ड कर उसे Edit कर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं जिसे लोगों द्वारा Social Media पर काफी देखा जाता है और वीडियो को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि हम लोगों को दूसरे के अंदर की जीवन को जानने में अच्छा लगता है इसलिए इस टाइप की वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जाता है और जो इस टाइप की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं वह महीने के हजारों लाखों रुपए कमाते हैं।

तो आज हम एक ऐसे ही नए शख्स के बारे में बात करेंगे जो vlog वीडियो बनाकर यूट्यूब से महीने के हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। उनका नाम ‘अमित’ है और उनके यूट्यूब चैनल ” The Roamer Amit ” पर लाखों सब्सक्राइबर्स और जिससे वे महीने के हजारों रुपए कमाते हैं। क्योंकि उनके लगभग सभी वीडियो पर लाखों Views आते हैं।
तो आज हम इस व्लॉग पोस्ट में अमित के जन्म, परिवार, कमाई और उनके एक नॉर्मल इंसान से सोशल मीडिया स्टार बनने तक की जर्नी को शुरू से अंत तक जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं…

the roamer amit
The Roamer Amit Photo

 

‘The Roamer Amit’ का जन्म, घर और परिवार

अमित का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में 19 July 2001 को एक मध्यम वर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था ,इसलिए अमित की आयु अभी लगभग 24 वर्ष हो चुकी है। वे बचपन के दिनों में बहुत ही शाही और इनोसेंट टाइप के लड़के थे और साथ ही पढ़ाई करने में भी साधारण छात्र थे। अमित के पिता एक इंडियन आर्मी में सोल्जर थे जो कि अभी रिटायर्ड हो चुके हैं और वह घर पर ही रहते हैं। उनकी मां एक हाउसवाइफ है। अमित के पिता 6 भाई हैं और सभी बिल्कुल एक साथ मिलकर रहते हैं।
अमित के एक अपनी बड़ी बहन है जिनकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है मतलब अमित मामा बन चुके है और उनका एक भांजा है।

‘The Roamer Amit’ की शिक्षा ( Education)

चुकी अमित के पिताजी एक इंडियन आर्मी में सोल्जर थे इसलिए उन्हें पढ़ाई का महत्व बहुत अच्छे से पता था इसलिए उन्होंने अपने बेटे अमित को काफी अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाया और वह चाहते थे कि मेरा बेटा भी एक आर्मी ऑफिसर बने।
अमित कुमार के एक अच्छे स्कूल में एडमिशन होने के बाद उन्होंने पढ़ाई शुरू किया लेकिन वह पढ़ने में एवरेज स्टूडेंट थे रहे हैं उनका उनका मैथ सब्जेक्ट उतना अच्छा नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने 10th कंप्लीट करने के बाद उन्होंने 12th में अपना ऐडमिशन (PCM) फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ से करवाया।इसके बाद चुकी अमित के पिता चाहते थे कि उसका बेटा अमित इंडियन आर्मी में एक ऑफिसर के तौर पर ज्वॉइन करें। इसलिए अमित में उन्होंने पूरा शुरू से ही ऑफिसर बनने का जोश जज्बा और जुनून भर दिया था। तो जब अमित का ट्वेल्थ कंप्लीट हो गया तो अमित ने एनडीए की तैयारी करना शुरू कर दिया। इसके बाद एनडीए का फॉर्म निकला तो उसने First attempt का एग्जाम दिया तो फर्स्ट अटेम्प्ट में ही अमित को पता चल गया कि यह मेरे बस की बात नहीं है मुझसे नहीं हो सकता क्योंकि उनका एग्जाम अच्छा नहीं गया था इसलिए उसने लगभग इंडियन ऑफिसर बनने का सपना छोड़ दिया। फिर उसने इससे थोड़ा सा आसान NAVY और SSR की तैयारी करने लगे फिर जब उन्होंने NAVY और SSR का एग्जाम दिया तो उसमें भी अमित क्वालीफाई नहीं कर पाए और हमेशा वह एक, दो, तीन, नंबर से NAVY और SSR के एग्जाम में रिजेक्ट हो गए हैं।
फिर उन्होंने इन सब का सपना छोड़कर एक प्राइवेट कॉलेज से अपना Bachlor की डिग्री करने लगे।
तो इस तरह से अमित का। समय निकलता जा रहा था और उन्हें बेरोजगारी का डर सता रहा था क्योंकि जब तक आप कोई सरकारी जॉब नहीं करते तब तक आपको समझ में इज्जत नहीं मिलती और शायद शादी होने में भी बहुत दिक्कतें आती हैं? लेकिन चुकी अमित के परिवार में सभी बहुत ही अच्छे हैं उनका एक बहुत ही अच्छा फैमिली है सभी एक दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं इसलिए उसके चाचा के बेटे अश्विनी हैं। जो अमित को बताएं कि। अगर सरकारी जॉब नहीं हो रहा तो ज्यादा। टेंशन नहीं को इसके। अनाड़ी भी एक विकल्प है तुम्हारे पास तुम यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करें क्योंकि बहुत सारे लोग? यूट्यूब से हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। तो तुम्हें भी एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। तो अश्विनी के सजेशन से ही अमित कुमार ने यूट्यूब स्टार्ट किया और। आज उनके काफी ज्यादा सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग है और उससे भी महीने के हजार रुपए कमाती रहे हैं। जब से ज्यादा।

‘The Roamer Amit’ के YouTuber बनने की शुरुआत कैसे हुई?

अमित के पिताजी की 6 भाई हैं और उनका एक बहुत बड़ा फैमिली है लेकिन वह सभी बहुत ही सपोर्टिव हैं। अमित के एक चाचा के बेटे का नाम अश्वनी है। अमित जब सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे थे और बहुत सारे स्ट्रगल कर रहे थे तब अश्वनी ने अमित को एक सलाह दिया कि तुम्हें अगर सरकारी जॉब नहीं हो रहा तो एक बार यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहिए अगर तुम इस पर सफल रहे तो सरकारी जॉब से भी काफी ज्यादा पैसे कमाओगे। लेकिन अमित ने एक समय पर शुरुआत में तो मना कर दिया कि मुझसे यह सब नहीं हो सकता। लेकिन बाद में जब उसके पास कोई ऑप्शन नहीं था और अश्वनी ने ही वीडियो बनाने के लिए अमित को iPhone 12 गिफ्ट किया। तो अमित ने Entertaining टाइप के वीडियो बनाकर और यूट्यूब पर “Pyare Point” के नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया और उसे पर वीडियो अपलोड करने लगे।
लेकिन दुर्भाग्य बस उनका एंटरटेनिंग वीडियो और यह “Pyare Point” YouTube चैनल नहीं चला। जिसके कारण एक साल में मात्र 3000 सब्सक्राइबर्स ही कि उनके चैनल पर हो पाए।
जिससे अमित काफी उदास हुए क्योंकि एक तरफ तो उन्हें बेरोजगारी की डर सता रहा था क्योंकि कोई सरकारी जॉब उनसे हो नहीं पा रहा था और दूसरी तरफ यूट्यूब भी नहीं चला लेकिन फिर भी अब चुकी उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन था नहीं इसलिए उन्हें सोचा कि दूसरे तरीके का वीडियो बनाकर डाला जाए और दूसरे यूट्यूब चैनल पर बनाकर डाला जाए। तब उन्होंने यूट्यूब पर काफ़ी रिसर्च किया तो पाया कि Youtube पर Vlog वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं ऐसे वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसलिए इस पर ही काम किया जाए।
इसलिए उन्होंने यूट्यूब पर 25 अक्टूबर 2022 को ” The Roamer Amit ” के नाम से एक नया यूट्यूब चैनल बनाया और उसे पर Vlog वीडियो की शॉर्ट्स और फुल वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे। जिसमें वह अपने Daily Life के सुबह से लेकर शाम तक के वीडियो को कमरे में रिकॉर्ड करके उसमें Voiceover और कई तरीके की Editing करके उसे इस चैनल पर अपलोड करने लगे। तो उनका Shorts Vlog Video वायरल होने लगा , काफी रिच और अच्छा रिस्पांस भी आने लगा। इससे अमित का मनोबल बढ़ा और उन्होंने लगातार video को Upload करना जारी रखा जिससे काफी जल्दी उन्हें इस चैनल पर सफलता मिलने लगी। लोग भी उनके वीडियो को काफी पसंद करने लगे जिसके कारण उनके यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे।
और उनके इस यूट्यूब चैनल पर लोगों ने इतना प्यार दिखाया की मात्र 15 दिनों में ही उनके यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर्स कंप्लीट हो गए और 8 महीने के बाद एक मिलियन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट हो गए।
तो इस तरह अमित सरकारी जॉब वाला तो नहीं बन पाए लेकिन उससे बेहतर बन गए अपने मेहनत परिश्रम और अपने चचेरे भाई अश्विनी के Suggestion के कारण आज उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स है जिसकी मदद से बे अब महीने के हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं और इसके साथ-साथ उनके काफी प्रसिद्ध भी है और एक मस्त जिंदगी जी रहे हैं।

The Roamer Amit on  Youtube

कुछ इस तरीके से अमित के सब्सक्राइबर्स बड़े थे –

1k: 03/12/2022
10k : 08/12/2022

100k : 16/12/2022
IM.: 19/07/2023

‘The Roamer Amit’ sister

आपने अमित के लगभग सभी वीडियो में एक लड़की को जरूर देखा होगा। जो अमित के लगभग सभी वीडियो में उनके साथ उनके घर में ही नजर आती है तो जितने भी अमित के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं उन सभी के मन में हमेशा यह सवाल चलता रहता है कि आखिर यह लड़की कौन है उनका नाम क्या है जो कि अमित के सभी वीडियो में उनके साथ नजर आती है
तो मैं आप लोगों को यह बता दूं कि वह लड़की अमित की कोई गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उनकी बहन है हालांकि राखी अमित की अपनी बहन नहीं बल्कि मौसेरी बहन है। राखी बचपन से ही अमित के घर पर रहती है और यही से अपनी पढ़ाई लिखाई भी पूरी कर रही है और अमित अपनी बहन राखी की इसमें काफी मदद भी करते हैं साथ ही वो कभी कभार वो राखी को स्कूल कॉलेज भी छोड़ने जाते है।
अमित के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स भी राखी को अमित के बहन के तौर पर काफी पसंद करते हैं और उनके फॉलोअर्स हमेशा उनके वीडियो में एक कमेंट करते हैं कि राखी बहुत ही अच्छी और प्यारी बहन है ऐसा नहीं लगता कि वो आपकी एक मौसरी बहन है बल्कि आपकी अपनी बहन जैसी लगती है।
अमित के वीडियो में अपने राखी के अलावे दो और बहनों को भी देखा होगा जो कि अमित की अपनी बहन नहीं बल्कि चचेरी बहन है लेकीन लोग सबसे ज्यादा राखी को ही देखना पसंद करते हैं और उनके कारण ही अमित के काफी सारे वीडियो वायरल भी होते हैं इसलिए राखी के कारण अमित की YouTube से इनकम और सब्सक्राइबर्स भी बढ़ जाती है तो अमित ने राखी को अपने पैसे से एक स्कूटी भी खरीदकर दी है।

the roamer amit sister
The Roamer Amit With his Sister

 

  • डॉ इमरान पटेल की बायोग्राफी पढ़े – Click Here

‘The Roamer Amit’ की कमाई ( Income & Networth)

अमित के पिताजी इंडियन आर्मी में सोल्जर थे और इसलिए उन्होंने अपने बेटे अमित की शिक्षा काफी अच्छे स्कूल में करवाई लेकिन अमित हमेशा एक एवरेज स्टूडेंट थे उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था इस कारण Army Officer नहीं बन पाए।
फिर एक बार अमित के चचेरे भाई ने जो कि इंग्लैंड में रहते है उनके सलाह पर अमित ने YouTube channel बनाया और काफ़ी मेहनत के बाद इसमें अमित को सफलता मिल गई और अब वे अपने मेहनत परिश्रम और लोगो के प्यार के दम पर
यूट्यूब से महीने के हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं
इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स काफी ज्यादा बढ़ने लगे जिसके कारण अभी तक सब मिलाकर 20 लाख सब्सक्राइबर्स और followers हो चुके हैं और उससे अब वह Youtube Moneytization के अलावे ब्रांड प्रमोशन और से भी महीने के हजारों लाखों रुपए कमाते हैं।
अमित ने अपनी कमाई से जमीन, घर ,गाड़ी और बाइक के अलावा बहुत सारी अपनी पसंद की चीजें भी खरीद चुके हैं वे अपने कमाई से घर भी चलाते हैं नई नई जगहों पर घूमने भी जाते हैं और एक मस्त जिंदगी जी रहे हैं।

” The Roamer Amit ” के Social Media Followers

अमित पढ़ाई में कमजोर होने के कारण इंडियन आर्मी ऑफिसर तो नहीं बन पाए लेकिन अपने मेहनत की वजह से सोशल मीडिया पर काफी कमाल कर दिया जिससे उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हो गए नीचे आप देख सकते हैं कि अमित के कौन सेसोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर हैं,
1) YouTube ( The Roamer Amit) – 13 lakh + Subscribers
2) Facebook – 38k + followers
3) Instagram – 75k + followers

‘The Roamer Amit’ से संबंधित कुछ तथ्य ( Fact )

i) अमित का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में 19 July 2001 को एक मध्यम वर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था!

ii) अमित की आयु लगभग 23 वर्ष है।

iii) अमित के पिताजी इंडियन आर्मी में सोल्जर थे और वह अपने बेटे अमित को इंडियन आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे।

iv) अमित पढ़ाई में इतने अच्छे नहीं थे इस कारण वो इंडियन आर्मी ऑफिसर नहीं बन पाए।

v) अमित के चचेरे भाई अश्विनी ने उन्हें आईफोन 12 गिफ्ट किया था और उसी से अमित ने यूट्यूब चैनल बनाकर vlog वीडियो अपलोड करना शुरू किया और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 13 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।

vi) अमित को यूट्यूब की तरफ से एक लाख सब्सक्राइबर कंप्लीट करने के लिए उन्हें सिल्वर प्ले बटन अवार्ड भी मिल चुका है।

vii) अमित को एक मिलियन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट करने के लिए यूट्यूब की तरफ से गोल्डन प्ले बटन अवार्ड भी मिल चुका है।

viii) अमित के लगभग सभी वीडियो में जो एक लड़की नजर आती है वह अमित की एक मौसेरी बहन है।

ix) अमित के ज्यादातर वीडियो में ठीक-ठाक बंदा, ठेसबुधी, बर्फीला भालू और राखी नजर आते हैं।

x) अमित को नई-नई जगह पर घूमना बहुत ज्यादा पसंद है और वे कई जगह जैसे उतराखंड, ऋषिकेश , आदियोगी शिवा स्टेच्यू, घूम चूके हैं।

xi) “Pyare Point” के नाम से अमित कुमार का एक दूसरा यूट्यूब चैनल भी है और उस पर भी वो video Upload करते हैं और उनके इस Youtube channel पर 5.5 लाख से भी ज्यादा Subscribers हैं।

xii) अमित ने अपने मौसेरी बहन राखी को अपनी कमाई से एक स्कूटी भी गिफ्ट किया है।

the roamer amit Photo
The Roamer Amit With YT Silver & Gold Play Button Award

 

  • देशी  टार्ज़न की बायोग्राफी पढ़े – Click Here

‘The Roamer Amit’ का फोन नंबर ( Contact number)

अमित के सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं जो कि अमित से बात करना चाहते हैं तो अमित से बात करने के लिए आप उनके सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं अगर आपका सवाल Genuine होगा तो वह आपके मैसेज का जरूर रिप्लाई करेंगे इसके अलावा आप उन्हें नीचे दिए गए ईमेल आईडी से ईमेल भी भेज सकते हैं उनके किसी भी सोशल मीडिया पर कॉल नंबर या व्हाट्सएप नंबर मौजूद नहीं है।
theroameramitbusiness@gmail.com

‘The Roamer Amit’ के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

Q) ” The Roamer Amit ” की जाति ( Caste )क्या है?
Ans – हिंदू

Q) ‘The Roamer Amit ‘ की बहन का क्या नाम ( Sister name) है?
Ans- राखी ( मौसरी बहन )

Q) ‘The Roamer Amit ‘ की गांव का नाम ( Village name) क्या है?
Ans- आगरा शहर

Q) ‘The Roamer Amit ‘ के घर का Address क्या है?
Ans- उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में

Q) ‘The Roamer Amit ‘ की महिने की कमाई ( monthly Income) कितनी है?
Ans- 1 लाख लगभग

Q) ‘The Roamer Amit ‘ की आयु ( Age )कितनी है?
Ans – 23 वर्ष लगभग

Q) ‘The Roamer Amit ‘ का पूरा नाम (Full name) क्या है?
Ans – अमित कुमार

Q) ‘The Roamer Amit ‘ की ऊंचाई ( Height ) कितनी है?
Ans – 5 फीट 4 इंच लगभग

Q) ‘The Roamer Amit ‘ की कुल कमाई ( networth) कितनी है?
Ans – 50 लाख लगभग

Q) ‘The Roamer Amit ‘ की Date of Birth क्या है?
Ans – 19 July 2001

आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!!🙏🙏🙏❣️

Leave a comment