Rishabh Bidhuri Biography, Age, Girlfriend Education, Height, Income, Family & More…
हमेशा से ही समाज में ऐसे लोग होते रहे हैं जो मुखर प्रवृत्ति के होते हैं और ना तो पक्ष में अपनी बात रखते हैं और नहीं विपक्ष में, और ऐसे व्यक्ति सिर्फ वही हो सकते हैं जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं होता बल्कि उनका मुख्य काम जनता को जागरूक और उन्हें अपने सही नीति मूल्य के आधार पर सही दिशा में बढ़ाने का काम करते हैं।
ऐसे व्यक्तियों की सबसे खास बात यह होती है कि वह अपनी बात और राय रखने के लिए यह बिल्कुल नहीं देखते की कोई सामने वाला व्यक्ति शारीरिक और आर्थिक तौर पर कितना मजबूत और कमजोर है इन सबसे परे हटकर वे अपनी बात बेबाक होकर रखते हैं इसके लिए चाहे उन्हें कितना भी संघर्ष करना क्यों ना पड़े।
तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में एक ऐसे ही व्यक्ति की बात करने जा रहे हैं जिनका नाम है ‘Rishabh Bidhuri’ जो हर लोगों पर अपनी बात रखते हैं वह चाहे क्रिकेटर हो, अभिनेता हो,अभिनेत्री हो,कोई राजनीतिज्ञ हो या कोई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हो सब के बारे में बात करते हैं और वे यह अपनी बात सोशल मीडिया साइट्स जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर रखते हैं और उनकी लोगों पर राय और बेबाक बातें लोगों को काफी पसंद आते हैं और लोग चाहते हैं कि वह अधिक से अधिक लोगों पर अपनी बात रखें इस कारण सोशल मीडिया पर उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं और इसलिए उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम ‘Rishabh Bidhuri’ का शुरुआती जीवन से लेकर एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और प्रवक्ता बनने तक की यात्रा को विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं…
Rishabh Bidhuri का घर जन्म और परिवार
Rishabh Bidhuri का जन्म भारत देश के हरियाणा राज्य में एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था अभी इनका उम्र लगभग 26 वर्ष है यह शुरुआत से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत ही आगे थे और एक तेज छात्र थे हमेशा से ही इन्होंने अपनी पढ़ाई एक अच्छी खासी प्राइवेट स्कूल से की अपनी 10th क्लास की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम के बलबूते इन्होंने IIT JEE को भी क्रैक कर लिया था।
रवि पढ़ाई में तो बहुत अच्छे थे और वे पढ़ाई भी खूब जम के करते थे लेकिन शायद वह पढ़ाई दबाव में करते थे क्योंकि उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था उन्हें मजबूरी बस या दबाव के साथ-साथ भविष्य के कारण पढ़ाई करना पड़ता था।
उनका ज्यादातर मन एक स्वास्थ्य प्रशिक्षक और पोषण प्रशिक्षक बनने का सपना था और इसलिए उन्होंने बीच में ही अपने इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी और उन्होंने फिर स्वास्थ्य पोषण और फिटनेस के बारे में पढ़ना शुरू किया।
Rishabh Bidhuri को सोशल मीडिया पर सफलता कैसे मिली?
रवि ने अपनी पढ़ाई एक अच्छी फीस वाली स्कूल से शुरू की और 10th तक अपनी पढ़ाई बहुत ही अच्छे स्कूल में किया और भी पढ़ने में काफी अच्छे थे वह एक तेज छात्र थे। इसके बाद उन्होंने 12th में अपनी मेहनत और परिश्रम से IIT JEE की परीक्षा को पास किया और फिर इंजीनियरिंग करने के लिए अपना ऐडमिशन आईआईटी में करवा लिया लेकिन उन्हें यहां मन नहीं लगा और उन्होंने अपना या कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया। और भोजन ,फिटनेस, स्वास्थ्य पर गहन अध्ययन करना शुरू कर दिया और इसके लिए उन्होंने कोर्स भी करना शुरू कर दिया क्योंकि वह चाहते थे कि वह एक फिटनेस और हेल्थ ट्रेनर बनाकर लोगों को जागरूक करें उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्या को दूर करें।
लेकिन इस तरफ भी उनका झुकाव कम हो गया क्योंकि उन्होंने जब सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखें जिनमें कई क्षेत्रों जैसे फिल्म जगत,क्रिकेट,राजनीति , आदि क्षेत्रों के लोग वास्तविकता से दूर हटकर अपना फैन फॉलोइंग बढ़ाने, पैसे कमाने के लिए देश के लोगों को गुमराह कर रहे थे तो रवि ने यह सोचा कि यह चीज बहुत ही खतरनाक है क्योंकि जिन लोगों को लाखों लोग अपना आदर्श मानते हैं अगर वह यह बातें कहें तो एक देश का बहुत बड़ा जनसंख्या इसे गलत तरीके से प्रभावित होगी और उनके जीवन के साथ-साथ देश गलत दिशा में जाएगा इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से वैसे लोग जो लाखों लोगों के आदर्श है वह अगर गलत बात करते हैं तो उनके विरुद्ध या वे कितने सही या गलत है इस बात का पता लोगों को बताया जाए ताकि वह गुमराह ना हो और सही दिशा में चल सके।
इसलिए इसी उद्देश्य से रवि ने सोशल मीडिया ऐप जिन पर की लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं उसका नाम है यूट्यूब पर उन्होंने 15 फरवरी 2020 को के ‘Rishabh Bidhuri’ नाम से के नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया और उस चैनल पर उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों जैसे क्रिकेट, राजनीति, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ,खेल इत्यादि क्षेत्रों के फेमस लोगों का वैसे वीडियो न्यूज़ पर उन्होंने अपनी बात और राय रखना शुरू कर दिया जिन बातों को लेकर रवि को लगता था कि यह गलत बातें हैं इससे समाज में गलत संदेश जाएगा और लोग इसे गलत तरीके से प्रभावित होंगे।
इस तरह की वीडियो बनाकर पर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगे तो शुरुआत में बहुत ही कम रिस्पांस आते थे लेकिन थोड़े उदास होने के बावजूद भी उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा लेकिन इस बार उन्होंने फुल वीडियो के साथ-साथ शॉर्ट्स वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगे जो थोड़े ही समय बाद उनका शॉट वीडियो वायरल होने लगा क्योंकि वह अपनी राय किसी भी लोगों के लिए बेबाक तरीके से रखते हैं और उनका मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक और उन्हें आगाह करने का होता है।
तो जब से उन्होंने शॉर्ट्स वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना शुरू कर दिया तो उनका शॉर्ट वीडियो काफी वायरल होने लगा और इसके बाद उनके फुल वीडियो पर भी काफी views आने लगे और अब तो उनके लगभग सभी वीडियो पर लाखों views ,बहुत सारे Comments और likes होते हैं जिसके कारण उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और इस तरह उनका सोशल मीडिया का परिवार 10 लाख से भी ज्यादा हो चुका है। और लोग अब उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं और अब वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुके हैं।
समाज सुधारक के रूप में ‘Rishabh Bidhuri’ का मिशन क्या है?
Rishabh Bidhuri बचपन से पढ़ने में बहुत अच्छे थे जब उन्होंने अपना 10th क्लास का एग्जाम कंप्लीट कर लिया है तो उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने के लिए आईआईटी जी का एग्जाम भी पास कर लिया इसके बाद उन्होंने अपना एक एडमिशन एक इंजीनियरिंग कॉलेज में करवाया लेकिन उन्हें वहां मन नहीं लगा इसलिए उन्होंने बीच में ही अपना इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि उन्हें एहसास और ऐसा महसूस हुआ कि उनके माता-पिता और समाज वालों ने उन पर इंजीनियरिंग बनने का दबाव बनाया है उन्हें इंजीनियर बनने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि उनका इंजीनियर बनने का मन बिल्कुल ही नहीं था इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और उन्होंने वह करना शुरू कर दिया जो वह चाहते थे तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर हेल्थ और फिटनेस ट्रेनर बनने के लिए क्लास ज्वाइन कर लिया।
जब Rishabh Bidhuri के साथ ऐसी घटना घटित हुई तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि किसी भी युवा को अपने माता-पिता या समाज द्वारा ऐसा दबाव बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहिए कि वह जो चाहे अपने लड़के को बना सकते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है वह लड़का कुछ समय के लिए दबाव में आकर उसे पढ़ाई को जारी रख सकता है लेकिन वास्तविकता में वह उस क्षेत्र में कुछ नहीं कर सकता इसलिए अगर कोई समाज या माता-पिता किसी छात्र पर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या कोई भी चीज बनने के लिए दबाव बनाते हैं तो यह उसे छात्र के लिए समय की बर्बादी है और कुछ नहीं।
इसलिए Rishabh Bidhuri ने अपना एक मिशन बनाया है कि जो दबाव की वजह से उन्हें अपना समय बर्बाद करना पड़ा अपने बुरे अनुभव करने पड़े वैसा किसी और छात्र के साथ ना हो इसके लिए उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है और उसे पर माता-पिता और समाज के सभी लोगों को सही दिशा में चलने के लिए आवाज उठाते रहते हैं लोगों को मार्गदर्शन का काम करते हैं वैसे तो उनका बहुत सारा उद्देश्य और मिशन है लेकिन उनका मुख्य मिशन यही है कि उसे समाज और माता-पिता की मानसिक सोच को बदल जाए कि जो वह चाहते हैं वह अपने बेटे को बनाएं इस सोच को बदलकर वे यह करना चाहते हैं कि जो एक छात्र या बेटा उनका बेटा बनना चाहता है उसे बनने दिया जाए।
Rishabh Bidhuri का राजनीतिक पार्टी कौन सा है बीजेपी या कांग्रेस?
Rishabh Bidhuri के सोशल मीडिया फॉलोअर्स और कुछ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हमेशा उनके वीडियो पर या कमेंट करते हैं Rishabh Bidhuri बीजेपी के सपोर्टर है ,उनके समर्थक हैं और वह बीजेपी को बढ़ावा देते हैं कुछ लोगों ने तो यह भी कहा है Rishabh Bidhuri राजनीतिक पार्टी में ज्वाइन करने का मन बना रहे हैं।
लेकिन जब एक इंटरव्यू में उनसे यह पूछा गया कि आप किस राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट करते हैं क्योंकि लोग अटकलें हमेशा लगाते रहते हैं की आप बीजेपी के समर्थक हैं
तू उन्होने इसके जवाब में कहां है कि मैं एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हूं और मेरा काम सिर्फ उस तरह की वीडियो बनाना है जिससे जनता जागरुक हो और अगर कोई राजनीतिक पार्टी देश के लिए ,देश की जनता के लिए अच्छा काम करती है तो मैं उसका समर्थन करूंगा और अगर कोई पार्टी देश और जनता की काम की वजह अपनी खुद की वृद्धि पर ध्यान देता है तो मैं उस पार्टी का विरोध भी करूंगा।
तो मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी से व्यक्तिगत तौर पर कोई लेना-देना नही है मेरा मतलब सिर्फ इस बात से है कि वह पार्टी देश और देश की जनता के लिए कितना बेहतर काम कर रही है
राजनीतिक पार्टी चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हो मुझे उससे कोई मतलब नहीं है बस मुझे इस बात से मतलब है कि बो पार्टी देश और देश की जनता के लिए काम करें।
इसलिए मैं न तो किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हूं और ना तो विपक्ष में, मैं किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करता हूं मैं उसके काम का समर्थन और विरोध करता इसलिए मैं राजनीतिक पार्टी से फिलहाल कोई लेना देना नही है मेरा काम सिर्फ निष्पक्ष तरीके से राजनीतिक पार्टियों का काम जनता तक पहुंचना है और जनता की आवाज अपने सोशल मीडिया के जरिए राजनीतिक लोगों तक पहुंचना है।
Rishabh Bidhuri के विवाद ( Controversy )
Rishabh Bidhuri को सोशल मीडिया पर किसी भी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दे को बेबाक और फैक्ट के आधार पर उजागर करने के लिए जाना जाता है इसके लिए उन्हें खुद भी कई तरह के विवादों में भी उलझना पड़ता है और इतना ही नहीं उन्हें कई लोगों से विवाद का भी सामना करना पड़ा है तो वैसे तो इनसे संबंधित कई सारे विवाद हैं और यह विवाद आगे भी होते रहेंगे क्योंकि इनका काम ही ऐसा है लेकिन फिर भी Rishabh Bidhuri अपने काम को करने से पीछे नहीं हटते हैं और निर्भय होकर किसी भी मुद्दे को अपने फॉलोवर्स और सोशल मीडिया के लोगों तक पहुंचाते हैं तो वैसे तो उनके साथ कई सारे विवाद जुड़े हैं लेकिन कुछ विवाद हैं
जो काफी दिनों से चला आ रहा है और बड़ा विवाद बन गया है और YouTube पर उसके कई सारे Video भी बन चुके हैं वह है Famous YouTuber ‘Dhruv Rathee’ और Rishabh Bidhuri के बीच विवाद!
इस विवाद का कारण यह है कि Dhruv Rathee अपने बहुत सारे वीडियो में हिंदू धर्म, सनातन धर्म का गलत तरीके से उपयोग करते हैं उन्होंने अपने कई सारे वीडियो में गलत स्थान पर गलत तरीके से सनातन धर्म का नाम लिया है तो Rishabh Bidhuri, ध्रुव राठी पर हमेशा यह आरोप लगाते रहते हैं कि ध्रुव राठी हिंदू धर्म का विरोधी है क्योंकि वे इस धर्म को अपमानजनक तरीके से पेश करते हैं।
इसके बाद दूसरा उनके बीच विवाद का कारण यह है कि ध्रुव राठी अपने बहुत सारे वीडियो में राजनीतिक पार्टी और दिल्ली की वर्तमान सरकार अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘AAP’ के समर्थन में बहुत सारे पोस्ट करते रहते हैं इतना ही नहीं वह ‘AAP’ के राजनीतिक लोगों का फैक्ट के आधार पर बचाव भी करते रहते हैं तो इस में Rishabh Bidhuri का ध्रुव राठी पर यह आरोप है कि वे ‘AAP’ राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों के गलत करने के बाद भी वह उनके बीच बचाव करते रहते हैं।
जैसे उदाहरण के तौर पर आप राजनीतिक पार्टी के एक राजनीतिज्ञ ने किसी दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और इसके बाद यह खबर आई थी कि पुलिस ने उसे राजनेता को गिरफ्तार किया है तो ध्रुव राठी ने उनके बचाव में यह पोस्ट किया था कि अगर पुलिस सिर्फ एक थप्पड़ मारने पर दिल्ली की जनता को गिरफ्तार करने लग जाए तो शायद लगभग पूरी दिल्ली की जनता को ही गिरफ्तार करना पड़ेगा।
इसी तरह के बहुत सारे विवाद Rishabh Bidhuri से जुड़े हुए हैं लेकिन विवादों में घिरने के बावजूद भी वे अपनी बातों को रखने से नहीं डरते हैं और बेबाक तरीके से अपनी बातों को सोशल मीडिया पर रखते हैं।
Rishabh Bidhuri On Youtube
Rishabh Bidhuri से संबंधित कुछ तथ्य ( Fact )
i)Rishabh Bidhuri का जन्म भारत देश के हरियाणा राज्य में एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था
ii) Rishabh Bidhuri पढ़ने में बहुत तेज छात्र थे इन्होंने IIT JEE का एग्जाम भी पास किया था।
iii) Rishabh Bidhuri ने Engineering College में अपना Admission करवाया लेकीन उन्होंने बीच में ही Dropout कर दिया क्योंकि उन्हें ऐसे लगा कि वे न चाहते हुए माता पिता के दबाव में Engineering कर रहे हैं।
iv) Rishabh Bidhuri फिलहाल किसी भी राजनितिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं ।
v) Rishabh Bidhuri का मुख्य काम किसी भी वायरल और जटिल मुद्दों को सरल शब्दों में समझाना है।
vi ) Rishabh Bidhuri के YouTube Channel का मुख्य उद्देश्य सीखना ,सिखाना, जागरूकता , शिक्षा और जटिल मुद्दों को सरल शब्दों में समझाना है।
vii) Rishabh Bidhuri को यूट्यूब की तरफ से एक लाख सब्सक्राइबर कंप्लीट करने के लिए उन्हें Silver Play Button Award भी मिल चुका है।
vii) Rishabh Bidhuri को एक मिलियन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट करने के लिए यूट्यूब की तरफ से Golden Play Button Award भी मिल चुका है।
ix ) Rishabh Bidhuri से अब तक सब मिलाकर Social Media पर 25 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
x ) Rishabh Bidhuri ने अपनी कमाई से घर, गाड़ी, बाइक और अपनी कई मनपसंद की चीजें खरीद चुके हैं और एक शानदार जिंदगी जी रहे हैं।
- Dr Imran Patel की बायोग्राफी पढ़े – Click Here
- देशी टार्ज़न की बायोग्राफी पढ़े – Click Here
Rishabh Bidhuri के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ )
Q) Rishabh Bidhuri iit?
Ans – Rishabh Bidhuri ने iit jee का Exam Qualify किया था लेकिन उन्होने बाद में Dropout भी कर दिया था।
Q) Rishabh Bidhuri की उम्र (Age) क्या है?
Ans – 26 वर्ष लगभग
Q) Rishabh Bidhuri किस राज्य (Form which state)से हैं?
Ans – हरियाणा
Q) Rishabh Bidhuri की शिक्षा (Education ) क्या है?
Ans – 10th , 12th & Graduation Dropout
Q) Rishabh Bidhuri की जाति (Caste ) क्या है?
Ans – हिंदू
Q) Rishabh Bidhuri की ऊंचाई (Height ) कितनी है?
Ans – 5 फीट 5 इंच (लगभग)
Q) Rishabh Bidhuri का नेटवर्थ (Networth ) कितना है?
Ans – 50 लाख (लगभग)
आप सभी बड़े-छोटे भाइयों-बहनों और दोस्तों को दिल से धन्यवाद!!!🙏🙏🙏❣️